संदेश

फिल्म ' मृत्युदंड' ट्रेलर 19 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -एंटर 10 टेलीविजन प्रा लिमिटेड द्वारा प्रेजेंट और चन्द्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा लिमिटेड और रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद,मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता है वही फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) है। फिल्म एक बेहतरीन कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमे कई खास पहलुओं को फिल्माया गया है। जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा। एक्शन के साथ-साथ फिल्म में मनोरंजन का खास हिस्सा भी दर्शकों के लिए रखा गया है।  फिल्म के कलाकारों की बात करे तो फिल्म में यश कुमार और यामिनी सिंह के साथ अवधेश मिश्रा, देव सिंह, महेश आचार्य, बालेश्वर सिंह ,अनामिका गौतम और प्रीति सिंह सहित अन्य कई जाने-माने कलाकार नजर आएँगे। फिल्म में यश कुमार का एक नया अंदाज देखने मिलेगा। यश कुमार और यामिनी सिंह की दमदार एक्शन से भरी फिल्म ' मृत्युदंड' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज़ भोजपुरी फिल्मो के मशहूर एक्टर यश कुमार की नयी फिल्म ' मृत्युदंड' के फर्स्ट लुक रिलीज़ के बाद अब फिल्म का ट्रेलर दर्शको के बीच आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर 19 दिसम्बर को रिल...

रिश्तों के उतार चढाव से लेकर जिंदगी की भागदौड़ तक उतर आई मंच पर

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर. कला एवं संस्कृति विभाग, जवाहर कला केंद्र और थ्री एम डाॅट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 11वें जयरंगमः जयपुर थिएटर फेस्टिवल का आगाज हुआ। समारोह में पहले दिन तीन नाटक प्रस्तुत किए गए। नाटकों में कलाकारों की प्रस्तुति के दौरान सभागार दर्शकों की तालियां के गवाह बने। सात दिवसीय समारोह की शुरुआत इरिना गर्ग चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, उदयपुर और शैलेन्द्र अग्रवाल पूर्व प्रिसिंपल सेकेटरी आर्ट एंड कल्चर ने दीपक जलाकर की। 'दोष' में दिखे भाई-बहन के मनोभाव कृष्णायन सभागार में पहला नाटक 'दोष' प्रस्तुत किया गया। नाटक में रिश्तों की कड़वाहट और भाई-बहन के बीच की मिठास को दिखाया गया। भाई-बहन के बीच के संबंध को खूबसूरती के साथ दर्शाया गया। सीमा और अनिल भाई बहन हैं, दोनों छह महीने की नाराजगी के बाद फिर से मिले, दोनों ने जहां गिले शिकवे जाहिर किए तो वहीं गले मिलकर सारी कड़वाहट भूला दी। इसके बाद दोनों ने बचपन के दिनों को याद किया, अमेरिका में बिताए समय को याद किया। नाटक के दौरान मां के निधन और उसके लिए पिता को जिम्मेदार ठहराने वाले दृश...

मेलोरा ने लॉन्च किया ‘अवतार प्रेरित’ ज्वैलरी कलेक्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : वजन में हल्के और किफायती कीमत में फैशनेबल गोल्ड ज्वैलरी की पेशकश करने  वाले एक प्रमुख डी2सी ब्रांड, मेलोरा ने अपना एक अनूठा अवतार प्रेरित ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। यह  कलेक्‍शन आधुनिकता का जश्‍न मनाता है और ज्वैलरी के क्षेत्र में वैकल्पिक आयामों में एक चलन की पेशकश  करता है। ज्वैलरी का यह नया कलेक्शन एलियन्स की विशेषताओं से प्रेरित, अपारंपरिक, मिनिमल रूप में है।  इसे हीरों और शेडेड ब्लू इनामेल के साथ तैयार किया गया है जोकि उस काल्पनिक दुनिया की झलक पेश करता  है। मेलोरा ग्लोबल फैशन के ट्रेंड्स पर बहुत ही बारीक नजर रखता है और अपने कलेक्शन के हर डिजाइन को तैयार करने में अपनी पूरी मेहनत लगा देता है। इस लॉन्च के साथ मेलोरा ने हर दिन पहनी जाने वाली ज्वैलरी में मौजूदा ट्रेंड्स को शामिल करते हुए अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। मेलोरा के इस नवीनतम कलेक्शन में पेंडेंट्स, ईयररिंग्‍स, चूड़ियों और अंगूठियों की एक विशाल रेंज है, जिसमें आम ज्वैलरी से अलग हटकर, एलियन्स वाली, ज्यामितीय आकार की और लंबे डिजाइन वाली ज्वैलरी शामिल है। इस...

अलमारी के अंदर से कुछअनसुनी आवाजें

चित्र
०  विनोद तकिया वाला  ०  जीवन जीविका के जंग मे जुझते जुझते आधुनिक ईसान इतना अस्त व्यस्त हो गया है कि वे अपने मानव जीवन जीने का तरीका व सलिका भुल गया है।खास कर आज के नगरीय व पश्चिमी सभ्यता के पक्षधर लोग।मै भी अपने आप को इससे अछुता नही हुँ।दिल्ली के शहरी सभ्यता व एकाकी जीवन जीने के अभ्यथ दैनिक दिनचर्या में मैअपने आप का ही गुनागार मानता हुँ। खैर मै अपने आप से इस संदर्भ मे कभी अन्य लेख मे चर्चा करूँगा । आज मेरी सप्ताहिक अवकाश होती है। श्याद आप की होगी।इसलिए छट्टी के दिनो प्लानलिग करते है मै भी इस छुट्टी का सदुपयोग करने की सोच रहा था कि आज रविवार है। वातावरण में आज प्रातः से भगवान भुवन भास्कर बादल के ओट में ऑख मिचौनी का खेल खेल रहा है वही सर्द हवाएं भी अपनी उपस्थिति करा दी है। हो भी क्यो नही जो ठहरा मौसम सर्दी का है।इसलिए गर्म कपड़े के लिए मै आज सुबह सवेरे कपड़े की अलमारी खोली। चूँकि मै एक पत्रकार'लेखक के संग एक भावानात्मक कवि भी हुँ।जिसके कारण आज अपने एक कमरे मे रखे आलमारी से मेरे कानो मे कुछ फुसफुसाहट सुनाई दी कि ,टोपी बहन ,,,आज शायद तेरा या मेरा नंबर लग जाए बाहर के वातावरण म...

जेजेएस में दिखेगा जयपुर ज्वेलरी डिज़ाइन फेस्टिवल 2022

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर शहर, जिसे दुनिया भर में पिंक सिटी के रूप में जाना जाता है,दशकों से जैम नगरी के नाम से भी मशहूर है। इस रत्न नगरी जयपुर में रत्नों की कटिंग, पॉलिश की विरासत है जो अब 200 से अधिक रत्नों की मैन्यूफ़ैक्चरिंग में देखी जा सकती है। समय की दौड़ में जयपुर रत्नों के साथ तेजी से उत्तम आभूषणों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया की जयपुर को रत्न और आभूषण व्यापार में एक ब्रांड बनाने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो की परिकल्पना वर्ष 2003 में, एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 बूथों की एक विनम्र शुरुआत पहले जेजेएस के रूप में मूर्त रूप देकर की गई थी। अब, जयपुर ज्वैलरी शो अपने 20 वें वर्ष में 23-26 दिसंबर को जेईसीसी, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है।जो अब तक का सबसे व्यापक, चमकदार,और नायाब शो होगा। जेजेएस सचिव राजीव जैन ने कहा की पिछले दो दशकों के आयोजन के दौरान, यह महसूस किया गया कि प्रदर्शनी में उत्कृष्ट आभूषणों और शानदार रत्नों की मार्केटिंग के साथ साथ पत्थर से रत्न बनाने की कला व नगीनों को तराशने के हुनर, जयपुर के आभूषणों की अनमोल विरास...

मंदिरा , राजेंद्र सेतिया, एन. रघुरमन सहित कई हस्तियां शामिल : रचनात्मकता से तन-मन को स्वस्थ रक्खें- कलराज मिश्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर में हेल्थ व वेलनेस के महाकुंभ 'एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट' का भव्य समापन हुआ। समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है, जिससे उन्हें शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारियों से भी जूझना पड़ता है। जब शरीर ही निरोग नहीं रहेगा, तो आप जीवन में कुछ भी हासिल कर लें, सब व्यर्थ है। व्यापारिक, पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मकता और रचनात्मकता से तन-मन को स्वस्थ रखा जा सकता है।  इस फेस्ट के माध्यम से लोगों को हर क्षेत्र के अनुभवी और विशेषज्ञों के विचारों का लाभ मिला है। समापन समारोह के दौरान मंच पर कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, पं सुरेश मिश्रा, डॉ. सुधीर भंडारी और राजेंद्र सेठिया भी उपस्थित रहे। फेस्ट का आयोजन जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम को करीब 50 देशों में लाईव प्रदर्शित किया गया। ...

शराब से 150 से ज्यादा लोगों की मौत : Bihar Sharaab Kand { Qutub Mail }

चित्र