संदेश

Bihar Nagar Nigam Election मशरक नगर पंचायत वार्ड 1 से पार्षद उम्मीदवार स...

चित्र

पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  डॉ. इन्दु‍शेखर तत्पुरुष की पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि विश्व शांति के लिए हिन्दुत्व बेहद जरूरी है। आधुनिक समय में हिन्दुत्व के नियमों को भूलने का परिणाम हम जीवन के हर क्षेत्र में महसूस करते हैं। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी एवं पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने की। संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आचार्या प्रो. कुमुद शर्मा ने किया।  आंबेकर ने कहा कि हिन्दुत्व का मूल तत्व एकत्व की अनुभूति है। वेदों में जिस एकत्व की बात कही गई है, उसे समाज जीवन में महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी एकत्व भाव के कारण हम एक रहे और आगे बढ़ते रहे। अब हमें अपने लिए नए मार्ग तलाशने हैं और हिन्दुत्व के नियम इस दिशा में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं।  हिन्द...

दिल्ली में 10वां फेस्टिवल भव्य तरीके से संपन्न स्टाल मालिकों की हुई अच्छी कमाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली   इस चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कार्निवाल के रूप में आयोजित किया गया था। उसमें कई स्टालों पर क्षेत्र के भोजन और हस्तशिल्प, लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन और ओपन माइक प्रदर्शित किए गए थे।   वहीं दूसरी ओर हितधारक, सरकारी अधिकारी, टूर ऑपरेटर एवं विकास भागीदारक क्षेत्र के व्यापार और अर्थव्यवस्था को आगे बढाने पर गंभीर चर्चा करते रहे। जिससे उस क्षेत्र मैं मजबूत निवेश माहौल बन सके एवं भारत के पर्यटन स्थलों में उसका नाम शामिल हो।  नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत ने कहा, "जैसा कि सकारात्मक अनुमान था, आयोजन शानदार रूप से सफल रहा। उन्होंने कहा कि हमने इस आयोजन में हजारों आगंतुकों को आते देखा। यह निश्चित रूप से एक शानदार आगाज था। हमारी पूरी टीम ने इस उत्सव को आयोजित करने के लिए कई महीनों तक लगातार काम किया है और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है कि वे सभी प्रयासों के लायक है।  लोग अब इस क्षेत्र का दौरा करने और हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत का पता लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। कई उद्यमियों ने स्टॉल लगाकर अच्छा कारोब...

एनएसई पर ग्राहकों की संख्या में 47.9% की जबरदस्त बढ़ोतरी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई  : फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड का शानदार प्रदर्शन जारी है यह एनएसई पर 4.23 मिलियन सक्रिय ग्राहकों के साथ तीसरा बड़ा ब्रोकर बनने में सफल रहा है। इस संख्‍या में सालाना आधार पर 47.9% की वार्षिक वृद्धि दर्जकी गई है। डिजिटल फर्स्ट कंपनी की यह शानदार तरक्‍की आक्रामक तकनीकी प्रगति के आधार पर आई है ताकि ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान किया जा सके। इस साल की शुरुआत में, एंजल वन ने अपने सुपर एप का रोल-आउट आरंभ किया था। शुरुआत में इसे आईओएस और वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।  एंड्रॉएड संस्करण नवंबर 2022 में सीमित यूजर्स के लिए पेश किया गया था। सुपर एप, (S.T.A.R.S) यानी- सरलता, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और तेजी - जैसे पांच प्रमुख स्तंभों पर निर्मित है, जिसका मकसद ग्राहकों को एक सुरक्षित, सहज और व्यक्तिगत निवेश अनुभव प्रदान करता है। एंजल वन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण गंगाधर ने कहा, ''हमारी नजर भविष्य पर है और हम नए-नए नवाचार लाने के मोड में हैं। मौजूदा आंकड़ें इस बात का संकेत है कि हम अपने यूजर्स को समझते हैं कि उन्हें सहज अनुभव की आवश्य...

कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिवेशन आयोजित किया जायेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर  । कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर  को  अधिवेशन आयोजित किया जायेगा । अधिवेशन में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, पार्टी के विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान / निवर्तमान जिलाध्यक्षगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण, निगम/ बोर्ड/आयोग के चेयरमेनगण, पार्टी के जिला प्रमुखगण, प्रधानगण, नगर निकाय के अध्यक्षगण, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण, विभाग व प्रकोष्ठों के वर्तमान/ निवर्तमान प्रदेशाध्यक्षगण / संयोजकगण सहित प्रमुख कांग्रेसजन भाग...

लांयस क्लब जयपुर भगवती डीवाइन ने आठवां चार्टर डे मनाया

चित्र
० आशा पटेल ० जयपुर - लांयस क्लब जयपुर भगवती डीवाइन ने आठवां ‘‘महक’’ चार्टर डे मनाया गया, इस चार्टर डे समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लॉयन डॉ वी.के. लाडिया, क्लब के चार्टर प्रिसिडेन्ट लॉयन विनोद गोयल, क्लब मेन्टर लॉयन शकुन्तला गोयल, प्रिसिडेन्ट लॉयन राकेश जैन, सेक्रेटरी लॉयन आशीष सोमानी, मुख्य वक्ता द्वारका जालान, प्च्क्ळ लॉयन सुनिल गोयल, ैटक्ळ लॉयन सुनिल अरोड़ा, कोषाध्यक्ष लॉयन अवध अग्रवाल उपस्थित थे । इस चार्टर डे पर विश्व शांति के लिए एक मिनट की मौन प्रार्थना व राष्ट्रगान किया गया तथा अतिथियों को माला/शॉल/साफा/मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।  इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करने के लिए गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया व विनोद गोयल द्वारा सभी गणमान्य लोगों के लिए स्वागत भाषण भी दिया गया। विनोद गोयल ने बताया कि हाल ही में सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को 217000 से भी अधिक सेनेटरी पैड फ्री वितरित किये गये। पिछले दिनों 700 गरीब लोगो के आंखों की जांच की गयी व लगभग 150 लोगों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन भी निःशुल्क किये गये। लगभग 750 लोगों को प्रतिमाह फ्री खाना भी खिलाया जा रह...

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड को बेस्ट एम्प्लायर - 2022 अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान, जयपुर की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर ) को एमएसएमई केटेगरी में एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ने बेस्ट एम्प्लायर 2022 अवार्ड दिया । यह अवार्ड ग्रुप के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन को राज्यपाल कलराज मिश्र एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने बताया की आईएनए सोलर की स्थापना 2017 में हुई थी। यह राजस्थान की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो BSE SME में लिस्टेड है।  दिल्ली रोड स्थित फैक्ट्री में निर्मित सोलर पैनल फुल्ली ऑटोमेटेड एवं लेटेस्ट तकनीक से अनुभवी इंजीनियर्स की देख-रेख में बेहतरीन क़्वालिटी के साथ बनाये जा रहे है | विकास जैन ने बताया की हमारे प्रोडक्ट्स नेशनल एवं इंटरनेशनल मानकों BIS / ALMM से मान्यता प्राप्त हैं। इसके साथ ही कंपनी सोलर बैटरी एवं सोलर इन्वर्टर का भी निर्माण करती हैं। और साथ ही यह भी बताया की कंपनी अपने नए 500 मेगावाट सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग का प्लांट जनवरी माह के अंत तक शुरू कर देगी जिससे कंपनी की सोलर पैनल मैन्...