संदेश
देश भर में 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की संभावनाएं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली - पिछले वर्ष शादियों के सीजन में हुए जोरदार व्यापार से उत्साहित होकर दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी अब 15 जनवरी से शुरू होकर जून महीने तक चलने वाले शादी के बड़े सीजन में बड़े व्यापार करने की कोशिशों में जुट गए हैं | 15 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू होकर जून तक के लगभग 6 महीनों के शादी सीजन में देश भर में लगभग 70 लाख शादियाँ होने का अनुमान है जिसके कारण अकेले शादियों की वजह से इस सीजन में लगभग 13 लाख करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार होना आंका जा रहा है- कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की अकेले दिल्ली में इस सीजन में लगभग 8 लाख से ज्यादा शादियाँ होने का अनुमान है जिससे दिल्ली में ही लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए के व्यापार की सम्भावना है । पिछले वर्ष नवम्बर से दिसंबर तक के महीने में शादियों के चरण में लगभग 32 लाख शादियाँ हुई थी तथा लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हुआ था । भरतिया एवं खंडेलवाल ने बताया की शादी के इस सीज़न में लगभग 10 लाख शाद...
केंद्र सरकार के फैसले से राशन डीलरों को लगभग 484 करोड़ रुपयों का नुकसान होगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन ने केंद्र सरकार की NFSA 2013 "नि: शुल्क" के तहत PMGKAY योजना 2023 को जनवरी 2023 से लागू करने की मंजूरी छलावा बतलाया है। उसने कहा है कि सरकार ने एनएफएसए 2013 के तहत पीएमजीकेएवाई के तहत दी जा रही 5 किलोग्राम अनाज की मुफ्त आपूर्ति को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि नई योजना पर केंद्र सरकार को 2 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी चालू वर्ष 2023 में खर्च करनी पड़ेगी। यह वास्तव में लाभार्थियों को मूर्ख बनाने के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार वास्तव में पीएमजीकेएवाई योजना से दूर हो रही है और एनएफएसए के तहत समान मात्रा में अनाज की आपूर्ति कर रही है। फेडरेशन के महासचिव विश्वम्भर वासु ने कहा कि हम केवल नामों के परिवर्तन से अप्रैल 2020 से चालू मूल PMGKAY योजना को बंद करने के सरकार के निर्णय का पुरजोर विरोध करते हैं। हम चाहते हैं कि एनएफएसए के तहत आपूर्ति किए जाने वाले खाद्यान्न जारी रहें और पहले की तरह PMGKAY के तहत की जा रही खाद्यान्न आपूर्ति भी चालू रहे। उन्होंने कहा कि हमें सरकार से यह पूछने के लिए मजबूर होन...
सांस्कृतिक रूप से एक होकर ही हम पाश्चात्य संस्कृति के अतिक्रमण को रोक सकते हैं.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली, सार्क देशों के पत्रकार संगठन ‘सार्क जर्नलिस्ट फोरम’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जन संचार संस्थान का दौरा किया. भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश आदि देशों से आये ऐसे तीस से अधिक प्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया. इस अवसर पर आईआईएमसी के प्रो. गोविंद सिंह, डीन-अकादमिक, डॉ. मीता उज्जैन, पाठ्यक्रम निदेशक-विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग, सह आचार्य डॉ. पवन कौंडल, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. प्रतिभा शर्मा व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे. प्रो. द्विवेदी ने कहा कि जब ‘एक एशिया’ बनेगा, तभी इस क्षेत्र की शांति, अखंडता, विकास, समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही इतिहास है और आज भी हम सब एक जैसी संस्कृति, खानपान, रहन-सहन साझा करते हैं. यही हमारी ताकत है. सांस्कृतिक रूप से एक होकर ही हम पाश्चात्य संस्कृति के अतिक्रमण को रोक सकते हैं. स्वामी विवेकानंद ने एक सदी पहले ही पश्चिमी देशों को कह दिया था कि 20वीं सदी आपकी होगी, लेकिन 21वीं...
पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों की रणनीति बनाई जाएगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० प्रयागराज। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन "ऐप्रवा" के अध्यक्ष श्रीकान्त शास्त्री ने बताया कि मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन तट पर "ऐप्रवा" का शिविर लगा हुआ है। जहां पर एक माह तक देशभर के पत्रकारों का समागम होगा और पत्रकारों के हितार्थ विभिन्न मुद्दों की रणनीति बनाई जाएगी। संगम पर लगने वाला यह मेला, विश्व में भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा महत्त्व रखता है। दूर-दूर से श्रद्धालु आकर मेला क्षेत्र में रहकर एक महीने तक कल्पवास एवं पवित्र गंगा, यमुना, सरस्वती, त्रिवेणी में डुबकी लगाते हैं। ऐसे में पत्रकारों के इस प्रकार के कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक पत्रकारों तक पहुंचना चाहिए। पत्रकारों के हितार्थ एवं उनके कल्याण व अधिकार के लिए ऐप्रवा द्वारा जन जागरूकता के लिए मेला शिविर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को जोड़ने के लिए एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक करना, ऐप्रवा शिविर का उद्देश्य है। संगम की रेती पर माह भर आयोजित इस शिविर में आंल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसि...
रूसी नाटककार एंटन चेखव की दो लघु कॉमेडी 'एन इवनिंग विद चेखव' देखने को मिलेगी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - रूसी कहानीकार एंटन चेखव के बारे में हिंदी के महान कथाकार राजेन्द्र यादव ने कहा था कि - मुझे तो सबसे आकर्षित चेखव की इसी बात ने किया है कि न तो उसमें तीखापन है और न उसके पास 'विलेन' है. व्यंग्य और हास्य, संसार के किसी भी लेखक से उसके पास कम हैं, यह कहना गलत होगा; लेकिन उसका व्यंग्य तिलमिलाने वाला व्यंग्य नहीं, रुलाने वाला व्यंग्य है. ऐसे ही शानदार व्यंग्य को समाने लाएगा दो लघु नाटकों का संकलन एन इवनिंग विद चेखव। सुनीत टंडन, विशाल सेठिया, आरती नायर, तारिक हसन, और सोहेला कपूर जैसी थिएटर हस्तियां 'इवनिंग विद चेखव' का हिस्सा होंगी। ये सभी 19वीं सदी के रूसी नाटककार एंटन चेकोव की दो लघु कॉमेडी में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। द प्रपोज़ल और द बेयर नाम के दो लघु नाटक प्रेमालाप की कहानी के आसपास बुना एक कॉस्ट्यूम प्ले हैं। इस प्रस्तुति को सबसे खास बनाती है नए कलाकार तारिक़ की उपस्थिति. तारिक ने द ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट न्यूयॉर्क से मेथड एक्टिंग में ट्रेनिंग ली है। वह दिल्ली से हैं और वर्तमान में सोहेला कपूर के साथ कात्यायनी थ...
राज्य स्तरीय खादी बोर्ड द्वारा आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शिनी का हुआ समापन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर।राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी रामलीला मैदान न्यू गेट जयपुर में राजस्थान खादी बोर्ड द्वारा आयोजित की गई इस प्रदर्शनी का भव्य समापन समारोह जिसमें मुख्य अतिथि ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता , बोर्ड सदस्य गण कैलाश सोयल, मुराद गांधी, अजीत सिंह यादव ,राजकुमार शर्मा एवं हिम्मत सिंह कंसलटेंट खादी बोर्ड उपस्थित रहे । इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के द्वारा 50% की विशेष छूट के कारण कुल 481 लाख की बिक्री हुई। इस प्रदर्शनी में जम्मू कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुंबई, उत्तराखंड की खादी संस्थाओ ने भाग लिया।