संदेश
परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से की पुस्तक पर चर्चा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और कंट्रोलर डॉ राजीव बगरहट्टा द्वारा लिखित पुस्तक 'वेल प्लेड- फ्रॉम हियर टू एटरनिटी' का विमोचन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के फ्रंट लॉन में किया गया। पुस्तक में डॉ. राजीव ने अपने पिता जगदीश प्रसाद बगरहट्टा की अपरंपरागत यात्रा के बारे में बताया है, जिसमें उन्होंने उनके संघर्ष, 'कम्पेशन' और 'पैशन' के बारे में लिखा है। ओलंपिक गोल्ड पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और मेदांता के चेयरमैन व एमडी, डॉ. नरेश त्रेहान ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर एक्सेस हेल्थ केयर के सीईओ परीक्षित सिंह ने डॉ. बगरहट्टा से उनकी पुस्तक पर चर्चा की। डॉ. बगरहट्टा ने कहा कि यह एक मानवीय कहानी है, जिसका उदेश्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करना है। यह पुस्तक लिखने की यात्रा और चुनौतियों के बारे में डॉ. बगरहट्टा ने कहा कि मेरे पिता की जिंदगी बहुत असामन्य थी, जिसे मैं लोगों को बताना चाहता था। यह पुस्तक लिखने के लिए मैंने करीब 200 लोगों का इन्टरव्यू किया, उनके जन्म स्थान अलवर गया, उनकी पसंदीदा फिल्में दें...
फिक्की फ्लो रजत बुक कार्नर के सहयोग से बच्चों से मिली इनफ़ोसिस फाउदेंशन की सुधामूर्ति
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन ने रजत बुक कॉर्नर और पफिन के सहयोग से एक भव्य कार्यक्रम की मेजबानी की जिसमें विशेष रूप से भारतीय शिक्षिका, लेखिका, परोपकारी और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुधा मूर्ति को फ्लो जयपुर प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित किया उनके सभी फ्लो सदस्यों, और बच्चो के लिए। सभी स्कूलों में उत्साह का माहौल था । शोभा बढ़ाने के लिए फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष और डालमिया ब्रदर्स प्रा लि की सलाहकार - भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक, श्रीमती जयंती डालमिया मौजूद थीं। फ्लो जयपुर चैप्टर प्रतिष्ठित फ्लो लीडर्स - रितु सिंह, चेयरपर्सन जम्मू कश्मीर और लद्दाख फ्लो चैप्टर, और तहमीना खंडवाला, मुंबई फ्लोचैप्टर की चेयरपर्सन की मेजबानी करके बहुत गौरवान्वित था। वे विशेष रूप से अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जयपुर शहर पधारे थे। फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन मुद्रिका ढोका अपने खास मेहमान - फिक्की महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति डालमिया और हर बच्चे की चहेती श्रीमति सुधा मूर्ति क...
अशोक के अंगों के दान से 4 लोगों को मिला जीवनदान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । सीकर के राधाकिशनपुरा के 22 साल के अशोक सैनी के मरणोंपरांत उनके अंगों के दान से 4 लोगों को नया जीवन प्राप्त हुआ है। सड़क दुर्घटना में घायल हुए अशोक को चिकित्सकों द्वारा ब्रेनडेड घोषित किए जाने के बाद उसके परिवारजनों ने अंगदान करके दूसरों को जीवनदान देने का निर्णय लिया। चिकित्सक दल द्वारा अशोक के मरणोपरांत उसके हार्ट, लीवर एवं दोनों किडनीयों को अन्य लो अंगों में प्रत्यारोपित करने से 4 लोगों को नयी जिंदगी प्राप्त हुयी। इन चार लोंगों में से तीन लोगों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरजीएचएस तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के माध्यम से निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि अशोक सैनी को 11 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर सीकर के श्री कल्याण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उसके बाद मणीपाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। चिकित्सक दल द्वारा अशोक सैनी को ब्रेन डेड घोषित किये जाने पर उनके परिवारजन भाई चन्द्रप्रकाश सैनी, बहिन संजू चरणप्यारी, पिंकी एवं उनकी माता बनारसी देवी ने अशोक सैनी के अंगदा...
हजरत ख्वाजा मोहम्मद बाकी बिल्ला रहमतुल्लाह अलेह का 432 वां सालाना उर्स मुबारक जोशो खरोश के साथ मनाया गया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० एसएम इम्तियाज ० नई दिल्ली: हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह का उर्स हर साल की तारा जमादीउसानी के महीने में 3 दिन मनाया जाता है इस बार जनवरी के महीने में 15, 16, 17, और 18 तारीख को मनाया गया। हर साल की तरह जमादिउस्सानी महीने में 3 दिन मनाया जाता है ठीक इस बार भी उर्स शरीफ के मौके पर दरगाह के मतवाली मोहम्मद नासिर उस्मान की देखरेख में किया गया उर्स के दौरान सैकड़ों अकीदतमदों ने उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह शरीफ पर हाजिरी दी फूलों का नजराना पेश किया और चादर भी चढ़ाई गई कई उलमा और ख्वाजा को चाहने वालों ने भी शिरकत की इस ठंड के मौसम में भी दूरदराज से अकीदतमनदो ने नाते रसूल और मनकबत पेश किया.. उर्स के मौके पर दिल्ली के आसपास कि जायरीन इलाके के उलमाएदिन और सूफियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.. तिलावते कुरान शिजरा ख्वानी, जुलूस चादर शरीफ, गुलपोशी, कुल शरीफ और खत्म ख्वाजगन के साथ ,18 जनवरी को अमल में लाया गया - उर्स पाक में आए हजारों जायरीन को लंगर खानी तक्सीम किया गया...हजरत ख्वाजा बाकी बिल्लाह के उर्स में शिरकत करने वाले लोगों ने ख्वाजा की फैज से जायर खुद को पर सुकून महसूस किया ... मुतावल...
Wrestlers Protest : पहलवान बोले- WFI अध्यक्ष के इस्तीफे तक जारी रहेगा धर...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
59 प्रतिशत भारतीय पर्यावरण की रक्षा और लाभ में सकारात्मक संबंध देखते हैं : एस.ए.पी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : SAP SE एस.ए.पी एस.ई. ने अपनी नई रिपोर्ट पेश की जिसमें सामने आया है कि भारतीय व्यवसायों को सस्टेनेबिलिटी में वित्तीय लाभ दिखाई दे रहे हैं। 6500 से ज्यादा व्यवसायिक नेतृत्वकर्ताओं, जिनमें 400 भारतीय हैं, का यह ग्लोबल एनवायरनमेंटल सस्टेनेबिलिटी अध्ययन एस.ए.पी की वार्षिक रिपोर्ट का दूसरा संस्करण है, जिसमें अपनी कंपनियों में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाने के इच्छुक संगठनों की समस्याओं और प्रोत्साहनों का अध्ययन किया गया है। संगठनों को पर्यावरण की रक्षा करने के उपायों का सबसे बड़ा प्रोत्साहन पर्यावरणप्रेमी आंदोलन (45 प्रतिशत) से मिलता है, जिसके बाद विकास के अवसरों (34प्रतिशत) और ग्राहकों के बीच मांग (33 प्रतिशत) का स्थान आता है। इसके बाद भी यदि भारतीय संगठन अपनी सस्टेनेबिलिटी की रणनीति को डेटा पर केंद्रित करने में असफल रहते हैं, तो उन्हें पिछड़ जाने का खतरा है। कुलमीत बावा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एस.ए.पी भारतीय उपमहाद्वीप ने कहा, ‘‘यदि भारत को ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य की ओर बढ़ना है, तो व्यवसायों को अपना योगदान देना होगा और समग्र दृष्टिकोण के रूप में सस्टे...