हेमंत फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन।
० मुज़फ़्फ़र सिद्दीकी ० भोपाल - नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेंनिंग एंड रिसर्च, श्यामला हिल्स भोपाल में हेमंत फाउंडेशन एवं अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। अपने स्वागत वक्तव्य में संस्था की संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ लेखिका संतोष श्रीवास्तव ने कहा"21 वर्षों से लगातार पुरस्कार को बनाए रखना टेढ़ी खीर है ।सबसे ज्यादा संकट तो आर्थिक रहा लेकिन हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति हमसे हर साल यह कार्य करवा लेती है। वैसे भी जोखिम उठाना हमारी फितरत है। कहना चाहूंगी कि रक्खा है आंधियों ने ही हमको कशीदा सर हम वह चिराग हैं जिन्हें निस्बत हवा से है।" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज ने कहा कि," हमें भारत देश में भारतीयता को साथ लेकर आगे बढ़ना है।"मुख्य अतिथि डॉक्टर नुसरत मेहदी ने कहा कि, "साहित्यिक संस्थाओं को भाषा के क्षेत्र में शोधकेंद्र की तरह काम करना चाहिए।"माहौल तब बहुत अधिक भावुक हो गया जब मुंबई से पधारे मशहूर पत्रकार हरीश पाठक ने हेमंत के संस्मरणों को साझा किया।रामायण केंद्र के निदेशक राजेश श्रीवा