संदेश

Bihar संस्कारदीप इंटरनेशनल स्कूल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति...

चित्र

कपड़ा बैंक द्वारा स्कूली बच्चो को गणतंत्र दिवस समारोह में मिला उपहार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा-  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला चारगांव प्रहलाद, छिन्दवाड़ा के 25 बच्चों को गर्म स्वेटर एवं 25 बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया l कपड़ा बैंक जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक द्वारा स्कूली बच्चों को जरुरत का सामान निःशुल्क देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है l कपड़ा बैंक के संरक्षक महेश भावरकर, कलेक्शन प्रभारी ओम बारसिया, जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे, अनित खोवरे, रणजीत उइके द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को स्वेटर एवं स्कूल बैग प्रदान किये गये l कहते है जहाँ चाह है वहाँ राह स्वयं बन जाती है l इसी चाह की राह में “कपड़ा बैंक” सेवा सहयोग संगठन छिन्दवाड़ा अपने सेवा बने स्वभाव थीम में सतत अपने कदम बढ़ा रहा है l जहाँ कही भी मदद का आग्रह आता है या कपड़ा बैंक को पता चलता है कि उनकी सेवा की आवश्यकता है वहा कपड़ा बैंक की टीम पहुँच जाती है l कपड़ा बैंक यह कार्य गरीब जरूरतमंद के लिए पिछले 14 वर्षों से जिले में कार्य करता चला आ रहा है l कपड़ा बैंक जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था है जो गरीब जरुरतमंदों की मदद एवं से...

जय बिहार फाउंडेशन की कार्यकारिणी बैठक संरक्षक मंडल और नई कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - चरिहारा/मशरक : उद्यमी और समाजसेवी संजय कुमार सिंह द्वारा बिहार के विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य स्थापित की गई संस्था जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट की पहली कार्यकारिणी बैठक का आयोजन चरिहारा में किया गया। इस दौरान संस्था के संरक्षक मंडल और नई कार्यकारिणी सदस्यों के नाम की घोषणा भी की गई। संरक्षक मंडल में पूर्व विधायक बनियापुर तारकेश्वर सिंह के अतिरिक्त अवकाश प्राप्त प्राचार्य सुरेंद्र नाथ सिंह, समाजसेवी व उद्यमी उपेंद्र सिंह, समाजसेवी गणेश राय एवं मुख्य पार्षद मशरक सोहन महतो सम्मिलित हैं कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसमाज के विकास हेतु कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संस्था के गठन के पीछे एक पवित्र उद्देश्य है। मैंने पहले भी आप सभी के समक्ष उद्यमिता को बढ़ावा देने की अपनी मंशा रखी थी। यह फाउंडेशन उन्ही लक्ष्यों की उद्देश्य पूर्ति का माध्यम है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सेवा, जागरूकता के लिए हम सभी काम करने के लिए संकल्पित हैं। संजय कुमार सिंह ने...

संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मान

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - इसुआपुर (सारण ) गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल इसूआपुर के प्रांगण में झण्डोत्तोलन स्कूल के निदेशक सह संगम बाबा ने की ।  विधालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण चिकित्सक, आशा, एएनएम, जीएनएम, शिक्षक व प्रखंड पंचायत कर्मियों को संगम बाबा ने सम्मानित किया । स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया ।  वहीं जिला परिषद् सारण की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय किशोर प्रसाद, जिला परिषद् सदस्य छविनाथ सिंह, प्रखंड प्रमुख मितेन्द्र राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, एएलटीएफ प्रभारी (उत्पाद विभाग) महम्मद फुलहसन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार दास, डा० प्रतीक कुमार उर्फ लालाजी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया रामप्रकाश दास,  पूर्व ...

शिक्षा संकुल के अधिकारियों की कोचिंग माफियाओं से मिलीभगत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लगभग 2 वर्षों से पास होने के इंतजार में अधिकारियों तथा पेपर लीक माफिया के फाइल दबाने की नीति का शिकार होने के बावजूद पेपर लीक की घटनाओं से निजात दिलाने के लिए लाए जा रहे राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट (कंट्रोल एंड रेगुलेशंस) बिल 2023 को ठंडे बस्ते में डालने के असफल प्रयास के बाद अब इसके नियमों को माफियाओं के बचने के लिए बदलने का आरोप लगाते हुए शिक्षा संकुल के अधिकारियों पर बेरोजगारों को अंधेरे में रख इस नियामक आयोग को कोचिंग माफिया तथा पेपर लीक माफिया के लिए लाभ देने के लिए चुपचाप बदलने का आरोप लगाया गया है, इस दिशा में ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने आरोप लगाया है कि शिक्षा संकुल के अधिकारी कोचिंग माफिया तथा पेपर लीक माफिया से मिलीभगत कर गुपचुप बिल में फेरबदल कर इसे पास करने के लिए चुनिंदा कोचिंग संचालकों को बुलाकर उनको लाभ देने की नीति में आगे बढ़ रहे हैं, अनीष कुमार नाडार ने इस कार्यक्रम में कोर्डिनेटर अधिकारियों, कर्मचारियों की जांच की मांग करते हुए कहा है कि बेरोजगार छात्रों के हित के खिलाफ काम करने वाले कोचिंग माफियाओं को अ...

महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स एंड फेस्टिवल होगा 23 - 29 मार्च को

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली- महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (META) थिएटर की बेहतरीन प्रतिभाओं की सराहना और उन्हें सम्मानित करने के लिए तैयार है| महिंद्रा ग्रुप द्वारा स्थापित ये अवार्ड समस्त भारत के विभिन्न प्रान्तों, बोलियों और राज्यों से आई थिएटर प्रतिभाओं का सम्मान करता है| यह अवार्ड थिएटर की विभिन्न श्रेणियों जैसे पटकथा लेखन, कॉस्टयूम और लाइट डिजाईन, डायरेक्शन और परफोर्मेंस में प्रदान किया जाता है| 2020 और 2021 में जब महामारी ने दुनिया को जकड़ लिया था, तब भी मेटा के लिए कुछ नहीं रुका था और मेटा ने वर्चुअल माध्यम से शानदार नाटकों को प्रस्तुत किया था|  2022 में, फेस्टिवल ने वापसी करते हुए, मेटा 2020 में प्रदर्शित चार पुरस्कृत नाटकों का मंचन किया| 2023 में, मेटा एक बार फिर से मंच पर वापसी करेगा! मेटा 2023 एंट्रीज़ लेने के लिए तैयार है और आवेदित नाटकों में से 10 श्रेष्ठ का चयन कर, उनका मंचन मार्च 2023 में, नई दिल्ली में किया जाएगा| साथ ही मेटा ज्यूरी मेटा 2023 के विजेताओं की भी घोषणा करेगी| विजेताओं को शानदार अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित किया जायेगा| आवेदन की अंतिम तिथि 7 फर...

Bihar जय बिहार फाउंडेशन की बैठक : सर्व समाज के विकास पर चर्चा { Qutub M...

चित्र