संदेश

एयू बनो चैंपियन" राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शुरू

चित्र
० आशा पटेल  ०  जयपुर ।  एयू बानो चैंपियन कार्यक्रम राजस्थान के 16 जिलों को कवर करते हुए 61 ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों तक पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के तहत, 7000 से अधिक युवाओं को 90 प्रशिक्षकों और उप-कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है और कई स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। सरकारी समर्थन के अलावा, क्षेत्रीय विशेषज्ञों और संघ निकायों के साथ औपचारिक साझेदारी के साथ, इस कार्यक्रम को हर तरफ से समर्थन मिला है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक,ने देश के खेल प्रेमियों एक लिए अभिनव उदाहरण पेश किया है।दरअसल भारत के सबसे बडे स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने अपनी "बनो चैंपियन" सीएसआर पहल के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। राजस्थान में 61 स्थानों पर गांव और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद अब टूर्नामेंट का फाइनल एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खेला जाएगा। एयू बनो चैंपियन पहल राजस्थान के ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों में युवाओं को निर्देशित खेल प्रशिक्षण के लिए एक मंच प्रदान करती है। एयू एसएफबी के सीएसआर विंग द्वारा शुरू किया गया यह खेल कार्यक्रम, ग्राम...

संस्कृत पत्रकारिता और संस्कृत साहित्य का भविष्य उज्जवल है

चित्र
          ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वेद प्रकाश शर्मा का जन्म उत्तराखंड के दूरस्थ ग्राम महुआ डाबरा में 17 अक्टूबर 1955 में हुआ l अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने सन 1975 मैं आगरा यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर परीक्षा पास की l तत्पश्चात भारतीय विद्या भवन ,चंडीगढ़ केंद्र से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की l अपनी जीविका उपार्जन के लिए प्रकाशन व्यवसाय में जुड़ने के बाद वह सन 1996 में सक्रिय रूप से पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लेते हुए हिंद प्रहरी समाचार पत्र का प्रकाशन व संपादन आरंभ किया l पत्रकारिता में अपने अनुभव तथा सामाजिक देश कालीन परिस्थितियों के आवश्यकतानुसार जुलाई 2011 से संस्कृत पत्र संस्कृत संवाद का प्रकाशन दिल्ली से आरंभ किया  संस्कृत की विधिवत शिक्षा में होने के बावजूद उन्होंने संस्कृत के विद्वानों तथा संस्कृत विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ते हुए इस पत्र का सफल प्रकाशन में संपादन किया l संस्कृत संवाद समाचार पत्र के आज पूरे देश भर में पाठक है केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त कर इस समाचार पत्र नेदेश के सभी संस...

Sanskrit Journalism संस्कृत साहित्य और पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल { Qut...

चित्र

आदमी को चाहिए कि वह अपने मन में छिपे उत्साह और उमंग को जगाएं

चित्र
०  डॉ. वहाब, एसोसिएट प्रोफेसर , तमिलनाडु ०  तनाव में आदमी आगे बढ़ नहीं सकता है । यह तनाव उस रेत के समान होता है जिससे होकर ज़िंदगी की नैया गुज़र नहीं सकती है। जिसका मन तनाव से भरा हो, वहां सकारात्मक सोच का अभाव शुरु होता है। हर मोड़ पर या हर काम-काज में उसे कोई ना कोई कमी दिखती है या फिर सफलता न मिलने की वह पूर्व कल्पना से परेशानी । इससे किसी भी प्रकार की सक्रियता या प्रयास से दूर रह जाता है। परिणामतः उसका मन निराशा से भर जाता है। निष्क्रिय बैठे रहने के कारण स्वभाविकतः उसका मन नकारात्मक विकारों से ग्रस्त हो जाता है। स्वयं को दोषी मानने की मानसिकता भी आदमी को तनावग्रस्त बनाती है। कुछ लोग अत्यधिक कार्यभार से तनाव को भोगते हैं । कुछ लोग निष्क्रियता से उत्पन्न तनाव का शिकार बनते हैं। ये दोनों प्रकार के तनाव मन में छिपी सकारात्मकता को नष्ट करते हैं। ऐसे में आदमी को चाहिए कि वह अपने मन में छिपे उत्साह और उमंग को जगाएं। किसी भी स्थिति में तनाव का अनुभव न करें। अपने परिवार से समय बितायें। हर स्थिति में सक्रिय रहें। खेल-कूद जिसे आपने समय के साथ भुला दिया है, उसमें पुनः रुचि लें। अपने ...

अ भा कर्मचारी महासंघ का महिला अधिवेशन 33 राज्यों से सैकड़ों महिला डेलिगेट्स शरीक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले साइंस एवं टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कृषि फार्म दुर्गापुरा में 28 एवं 29 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय महिला अधिवेशन का शुभारंभ लखनऊ यूनिवर्सिटी की पूर्व वाइस चांसलर रूपरेखा वर्मा ने किया ।देश के 33 राज्यों से सैकड़ों की संख्या में महिला डेलीगेट्स अधिवेशन में भाग लेने पहुची । महिला डेलीगेट्स ने प्रात:नारे लगाते हुए रैली निकली तथा उसके बाद महासंघ का झंडारोहण किया गया।झंडारोहण के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की पूर्व वाइस चांसलर रूपरेखा वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रूपरेखा वर्मा ने संपूर्ण राष्ट्र में केंद्र व राज्य सरकारों के द्वारा बढ़ाई जा रहे निजी करण का पुरजोर विरोध दर्ज करवाया तथा संविदा प्रथा, ठेका प्रथा, जॉब आउटसोर्सिंग आदि का विरोध करते हुए नियमित पदों पर नियमित भर्ती करने की मांग की गई ।  इसके साथ ही राजस्थान में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना को संपूर्ण राष्ट्र में लागू करवाने की भी पूर जोर मांग की गई। अधिवेशन में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा एवं महामंत्री...

Delhi मधु विहार RWA ने जल बोर्ड के मुख्य अभियंता का स्वागत किया तथा समस्याओं से अवगत कराया।

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मधु विहार आरडब्ल्यूए की पहल पर दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा ने प्रधान कार्यालय सोलंकी मार्केट में सीवर एवम पाइप लाईन से संबंधित समस्याओं को सुना एवम जल्द ही इन्हें दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने मुख्य अभियंता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवम उन्हे मधु विहार के कई ब्लॉकों में सीवर की समस्या , ओवर फ्लो तथा गलियों में छूटी हुई नई पाइप को लगाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के सचिव जगदीश नैनवाल ,कोषाध्यक्ष सुशील तोमर एवम कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवम भरत विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान आर के शर्मा उपस्थित थे।  दिल्ली जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा  , प्रधान कार्यालय सोलंकी मार्केट में मधु विहार के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे। सर्वप्रथम उनको कार्यकारिणी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।  क्योंकि द्वारका सेक्टर 2 से मधु विहार तक प्रस्तावित डीप सीवर के खनन की प...

सरना ने योगी को विभाजनकारी बयानों के बजाए शासन पर ध्यान देने की बात कही

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देश की विशाल आस्थाओं और विश्वास प्रणालियों पर संतानी परंपरा की श्रेष्ठता का दावा करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। सरदार परमजीत सिंह सरना ने योगी आदित्यनाथ चेतावनी देते हुए कहा है "योगी जी जिस विचारधारा का प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं, वह उस विचारधारा से अलग नहीं है, जिसने 1947 में उपमहाद्वीप का विभाजन किया था।" "इस विशाल भूभाग की असंख्य अन्य परम्पराओं, आस्थाओं, रीति-रिवाजों पर एक सनातनी परम्परा की श्रेष्ठता पर जोर देना हमारे देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का नुस्खा है।" सरदार परमजीत सिंह सरना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि उनके जैसे निर्वाचित विधायक हर नागरिक के साथ समान व्यवहार करने और हर रीति-रिवाजों का सम्मान करने की शपथ लेते हैं। "लेकिन विचार का स्कूल योगीजी एस्पो इतना संकीर्ण है कि यह द्रविड़ हिंदू परंपराओं को भी कोई स्थान नहीं देता है क्योंकि वे हिंदी हार्टलैंड के बाहर मौजूद हैं, कई अन्य धर्मों और विश्वास प्...