संदेश

नृत्य गुरु ऊषाश्री सहित 18 विभुतियों को मिला राजस्थान शिरोमणी अवॉर्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . राजस्थान की जानी-मानी वरिष्ठ अभिनेत्री और नृत्य गुरु उषा श्री को राजस्थान शिरोमणी अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया है |राजस्थानी संगम के संपादक ललित तिवारी द्वारा सांगानेर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया | उषा श्री को कत्थक कला, टीवी और फिल्मों में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया | इस दौरान अन्य 17 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया इस भव्य समारोह में कई जानी-मानी हस्तियाँ भी राजस्थान शिरोमणि सम्मान से नवाजी गई .जिनमे -डॉ के एल जैन ,पवन अरोड़ा ,डॉ देवाराम सेनी ,हेमजीत मालू ,जादूगर सम्राट शंकर ,जीतेन्द्र सिंह शेखावत ,रामसिंह चौहान ,सियाशरण लश्करी ,डॉ अखिल शुक्ला,मोहन मितवा ,तरुण कुमावत ,शिवचंद मीणा ,उषा श्री ,डॉ योगिता शर्मा ,हिमान्द्री वर्मा "समर्थ" ,दीप्ती सेनी चौधरी ,डॉ अनु चौधरी थीं.

कोरिया के 108 बौद्ध 43 दिनों की तीर्थ यात्रा पर 1100 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे

चित्र
  ० संवाददाता द्वारा ०   नयी दिल्ली - कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध तीर्थयात्री सांगवोल सोसाइटी ऑफ साउथ कोरिया द्वारा आयोजित पैदल यात्रा के हिस्से के रूप में 43 दिनों में 1,100 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा करेंगे।   9 फरवरी से 23 मार्च तक भारत और नेपाल स्थित पवित्र बौद्ध स्थलों के 43 दिनों की यात्रा पर रहेंगे। 'ओह, वी! ओह लव! ओह, लाइफ!’ के नारे के साथ सांगवोल सोसायटी द्वारा आयोजित तीर्थयात्रा का उद्देश्य भारत की तीर्थयात्रा के माध्यम से भक्ति संबंधी गतिविधियों की बौद्ध संस्कृति का प्रसार करना है, जहां बुद्ध का जीवन और पदचिह्न संरक्षित हैं। भारत और दक्षिण कोरिया आपसी राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। तीर्थयात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ाना है। पर्यटक भारत में उत्तर प्रदेश और बिहार स्थित बौद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे और बाद में नेपाल जाएंगे।  भारत में बौद्ध पर्यटन सर्किट को दुनिया भर में प्रचारित किया जाए। इस सर्किट का उद्देश्य पर्यटकों को भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के बारे में जानने में मदद करना...

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय NSD16 से 26 फरवरी तक भारत रंग महोत्सव का आयोजन करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  22वें भारत रंग महोत्सव में नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रंगमंच के वैश्विक व रणनीतिक महत्व के कई विषयगत पैनल चर्चाएं आयोजित होंगी। रंगमंच मानवीय भावनाओं को एक तरह से संप्रेषित करने के लिए कला परंपराओं का सबसे पुराना और सबसे प्रभावी रूप है, जिसका दायरा अतीत से लेकर वर्तमान युग तक है।  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय 16 से 26 फरवरी, 2023 तक भारत रंग महोत्सव के 22वें संस्करण का आयोजन करेगा। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव दिल्ली, जयपुर, राजमुंदरी, रांची, गुवाहाटी, जम्मू, श्रीनगर, भोपाल, नासिक और केवड़िया में आयोजित किया जाएगा। इसका समापन समारोह 26 फरवरी को केवड़िया में आयोजित होगा।  एनएसडी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) रमेश चंद्र गौड़ ने दिल्ली स्थित एनएसडी परिसर में बीआरएम के मौजूदा संस्करण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हमने अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों सहित 960 आवेदनों में से चयनित शीर्ष-स्तर के नाटकों की एक सूची की स्क्रूटिनी की है। इस महोत्सव के तहत दिल्ली 10 पारंपरि...

VADF एवं FUMMA के तत्वाधान में नेशनल सेमिनार का आयोजन

चित्र
०  योगेश कौशिक ०  नई दिल्ली= वंशानुगत एवं अदर आर्टिस्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (VADF) एवं फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स एंड मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन (FUMMA) के तत्वाधान में नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MSME भारत सरकार सेक्रेटरी बी.बी स्वाईन, विशिष्ट अतिथि सांसद विजय बघेल, सांसद कैलाश सोनी, DICCI राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार नारा, ऑल इंडिया तेलुगू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.एस.एन मूर्तथी दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय चिंतक संजय विनायक जोशी, रामगढ़िया बोर्ड अध्यक्ष सरदार जितेंद्र पाल सिंह गागी,  आर्टीशन सेल आंध्रा मेंबर बंगारू बाबू, अश्वनी जांगड़ा, ABSVM अध्यक्ष रतन लाल शर्मा, महिला अध्यक्ष पुष्पा जांगिड़, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा गुरुग्राम सीमा शर्मा रही। कार्यक्रम मंच संचालन VADF मुख्य निदेशक दिनेश कुमार वत्स ने बड़े ही ओजस्वी भाव से किया। कार्यक्रम में आरटीशान, उद्यमी उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में समझाया गया। आरटी शान संबंधित उद्योगों को किस प्रकार उन्नत किया जाए बताया गया। ...

रिफ अवॉर्ड नाइट का खास आकर्षण नवाजे गए एक्टर परीक्षित साहनी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन क्रिस्टलपॉम आइनॉक्स में रीजनल व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग समेत सिनेमाई संबंधी अर्थपूर्ण टॉक शो हुए। फिर जवाहर कला केन्द्र के ओपन थिएटर में रंगारंग कार्यक्रम के बीच रिफ अवॉर्ड नाइट-2023 विभिन्न श्रेणियों में 50 से अधिक अवॉर्ड दिए गए। राजस्थानी लोकनृत्यों के नयनाभिराम प्रदर्शन के साथ सिंगर सोमेश्वर ने अपनी पुरकशिश आवाज में गीतों की माला पिरोकर कार्यक्रम में इन्द्रधनुषी रंग भरे। पांच दिवसीय रिफ के समापन समारोह मे राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जीके व्यास समेत राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन केएल जैन आदि मौजूद रहे।  अवॉर्ड नाइट का खास आकर्षण एक्टर परीक्षित साहनी रहे जिन्हें इस वर्ष का रिफ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कॉन्ट्रिब्यूशन इन इंडियन सिनेमा टाइटल से नवाजा गया। इसके अलावा प्रवीण कुमार को रिफ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड -राजस्थानी सिनेमा, -लेखक व डायरेक्टर रुडोल्फ मेस्टडाग (बेल्जियम) को रिफ ओनेरी अवॉर्ड इंटरनेशनल, सेलिब्रिटी फिल्म वितरक राज बंसल को रिफ प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर...

लिमये और दंडवते जन्मशती समारोह पर याद किए गए

चित्र
० आशा पटेल ०  हैदराबाद। लोहिया विचार मंच, हैदराबाद के द्वारा आबिद्स स्थित केमिस्ट भवन में प्रख्यात समाजवादी चिंतक व राजनेता प्रो. मधु दंडवते और मधु लिमये की जन्मशती समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुरेश खैरनार, वरिष्ठ समाजवादी नेता अरुण श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी यादव रेड्डी और डॉ. राममनोहर लोहिया रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक रंजन सिंह ने मुख्य रूप से अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. लोहिया के उत्तर-पूर्व में नागरिक आजादी पर केंद्रित लघु फिल्म उर्वशीयम की स्क्रीनिंग से हुई। स्वागत भाषण लोहिया विचार मंच, हैदराबाद के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश टी. गोपाल सिंह ने दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोहिया विचार मंच समय-समय पर अपने समाजवादी पुरखों की स्मृति में परिसंवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन करता है, ताकि देश की युवा पीढ़ी लोहिया सहित उनके समकालीन सोशलिस्ट नेताओं के राजनीतिक योगदानों से परिचित हो सकें। श्री सिंह ने मधु लिमये के साथ अपने संस्मरण को याद करते हुए कहा कि मन, कर्म और वचन के पक्के ऐसे राजनेता मौजूदा समय में नहीं है। ड...

Bihar Education छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ { Qutub Mail }

चित्र