संदेश

नकारात्मक परिवेश के मध्य जीवित रहने का अदम्य साहस मनुष्य रखता है

चित्र
०  डॉ. शेख अब्दुल वहाब ०  हमारे चारों ओर नकारात्मकता व्याप्त है। परिवार से लेकर आसपास, कार्य क्षेत्र में, अखबारों में , समारोह और संगोष्ठियों में सर्वत्र आज निषेधात्मक भावना प्रसारित और मन में भरी हुई है। जिसके पास धन है वह भी नकारात्मकता से ग्रस्त है। जिसके पास धन नहीं है गरीब - मजदूर है वह भी इससे पीड़ित है। जब यह भाव या मनोविकार लिए मनुष्य चलता है तो उसे अपने और मित्रों के सुझाव अप्रिय लगते हैं। सफलता पाने की संभावनाओं पर मनुष्य शंकित होने लगता है। भविष्य में सब ठीक होगा अथवा यह कार्य अवश्य सफल होगा ... इन बातों में उसे कम विश्वास और संशय अधिक होता है।  संशय इस निषेधात्मक भावना के मूल में निहित है। प्राप्त असफलताओं के कारण मनुष्य अपनी संभावित सफलता में विश्वास खो बैठता है । जब नकारात्मकता हो तब अच्छाई भी बुराई के रूप में और संभावनाएं असफलताओं के रूप में दिखने लगती हैं। क्योंकि उसके मन में पहले ही से तय हुआ होता है कि यह काम मुझसे नहीं होगा। या यह काम करने से निराश होना पड़ेगा। जब आसपास के लोग परिवेश नकारात्मक हों तो हमारा मन भी स्वाभाविक रूप से इस अप्रिय प्रवृत्ति का श...

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग CCL18 फरवरी से शुरू

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग यानि सीसीएल 18 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें कुल 8 टीम भाग ले रही है। सीसीएल में एक बार फिर से भोजपुरी दबंग अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। सीसीएल को लेकर भोजपुरी दबंग के कप्तान और सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीसीएल न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री को बल्कि पूरे भारतवर्ष को जोड़ने का काम करता है। सीसीएल को लेकर भोजपुरी दबंग के सभी कलाकार बेहद एक्साइटेड रहते हैं और इस बार भी हम धमाल मचाने वाले हैं। 3 साल बाद यह फिर से शुरू हो रहा है इसके लिए हम विष्णु, सोहेल खान और सुनील शेट्टी का शुक्रिया अदा करते हैं। आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी सीसीएल के इस संस्करण की शुरुआत के लिए आयोजकों का आभार जताया और कहा कि सीसीएल से हम लोग दिल से जुड़े हैं। यह प्रतियोगिता सही मायनों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की तस्वीर को परिलक्षित करता है जिसमें पूरे देश की फिल्म इंडस्ट्री एक साथ एक मंच पर आती है। यह भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का एक संदेश दे देती है।  भोजपुरी दबंग के ऑनर आनंद विहारी यादव ने कहा कि सीसीएल स...

गुंजन पंत पहुंची लंदन फिल्म ''सपना'' की शूटिंग करने

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - कई फिल्मों में अपने अभिनय देने वाली एक्ट्रेस गुंजन पंत आज कल लंदन में फिल्म ''सपना'' की शूटिंग कर रही है अभिनेता रोहित राज यादव के साथ इस फिल्म की शूटिंग एक माह तक लंदन में की जाएगी । गुंजन के कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है रोहित राज यादव के साथ। गुंजन ने मनोज तिवारी ,रवि किशन ,खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी है   दर्शक उन को हमेसा सोशल मीडिया में ट्रोल करते रहते है किसी ना किसी बात को लेकर। मां शांति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बॉलीवुड फिल्म ''सपना'' के निर्देशक राकेश सिन्हा कर रहें है। लेखक रामचंद्र सिंह,डांस मास्टर दीपक सावन ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म में गुंजन पंत के साथ रोहित राज यादव और रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में है।

गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए। - सांसद तीरथ सिंह रावत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी के नेतृत्व में भाषा प्रेमियों तथा साहित्यकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत से उनके दिल्ली आवास पर भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने रावत द्वारा विगत लोक सभा में गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग को शून्यकाल के दौरान उठाये जाने हेतु एक आभार पत्र सौंपा तथा उत्तराखण्ड टोपी पहनाकर सम्मान किया। तीरथ सिंह रावत से भविष्य में भी भाषा आन्दोलन को और अधिक कारगार ढंग से उठाने के हेतु अनुरोध किया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि गढ़वाली, कुमाउनी भाषायें संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होनी चाहिए। इसके लिए भविष्य में भी उनकी तरफ से हर संभव कोशिश की जायेगी। उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच दिल्ली लगातार कई साल से भाषा आन्दोलन चला रहा है। नई पीढी को गढ़वाली, कुमाउनी में शिक्षा देकर अपनी भाषा के प्रति सजग कर रहा है। तथा गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लगातार सेमिनार, भ...

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने देश भर में छोटे व्यवसायों और व्यापारी के लिए बिज़खाता लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने करंट एकाउंट - बिज़खाता के लॉन्च की घोषणा की, जो देश भर के छोटे व्यवसायियों और व्यापार करने वालों के लिए असीमित लेनदेन* और तत्काल एक्टिवेशन के साथ आता है।  एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बिज़खाता को विशेष रूप से इन छोटे व्यापारियों और व्यापार मालिकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सभी व्यापारिक लेनदेन को एक मंच पर लाता है और उन्हें कई बैंकिंग लाभों का आनंद देते हुए स्पष्ट लेखाजोखा बनाए रखने में उनकी मदद करता है।  व्यवसाय के मालिक IMPS, UPI, NEFT और IFT के माध्यम से पूरे भारत में किसी भी बैंक में ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सकते हैं और भेज सकते हैं। इसके अलावा, खाता किसी भी यूपीआई ऐप से भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यूआर कोड से जुड़ा होता है।  ऑटो स्वीप-आउट - दिन के अंत में INR 200,000 से ऊपर की शेष राशि पार्टनर बैंक के साथ करंट एकाउंट में ऑटो स्वीप-आउट हो जाएगी। एक क्लिक के साथ, उपयोगकर्ता स्वीप राशि को व्यवसाय खाते में वापस स्थानांतरित कर सकता है।   एक-क्लिक लेन-देन इतिहास - व्यवसायी एक क्लिक से लेन-दे...

बड़े वेंडरों को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे वेंडरों को किया जा रहा है परेशान - रविन्द्र गुप्ता

चित्र
० विनोद तकियावाला ०   नई दिल्ली । अखिल भारतीय रेलवे खान पान लाइसेंसीज वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में रविन्द्र गुप्ता को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।  गुप्ता ने अपने स्वास्थ्य कारणों से सेवा से मुक्त होने का आग्रह किया लेकिन बैठक में शामिल लोगों ने इसे खारिज करते हुए रविन्द्र गुप्ता को पद पर बने रहने का समर्थन करते हुए पुनः अध्यक्ष की घोषणा की। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री एम ए लारी, उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा व चंद्रशेखर अरोड़ा,कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, रिपुदमन गुलाटी,अंजली बधावन, सुरेंद्र राम ,गोपाल कृष्ण जैसवाल, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद थे। इस मौके पर देशभर से आये वेंडरों ने अपनी समस्याओं को एसोसिएशन के मंच पर साझा किया।जिसमें मुख्यतः लाइसेंस फीस का बार बार बढ़ाया जाना, ट्रॉलियों की संख्या को गैर जिम्मेदाराना तरीके से कम करना और हाइजीन के नाम पर मनमानी और जबर्दस्ती जुर्माना वसूला जा रहा है।छोटे वेंडर को हटाया जा रहा है और बड़े वेंडरों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इनसे छोटे वेंडरों के सामने रोजी रोटी के साथ परिवार में कलह पैदा हो रहा है। वेंडरों ...

मेधावी छात्राओं को सांगानेर राजकीय महाविधालय में पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया स्कूटी वितरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान सरकार द्वारा संचालित देवनारायण स्कूटी योजना एवम काली बाई भील स्कूटी योजना के अंतर्गत सांगानेर के राजकीय महाविधालय में 3 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया जिसके मुख्य अतिथि सांगानेर कांग्रेस नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज रहे। सांगानेर के राजकीय विधालय में देवनारायण स्कूटी योजना के तहत आयुषी गुर्जर व् पूजा गुर्जर को तथा काली बाई स्कूटी योजना के तहत प्रिया शर्मा को स्कूटी दी गई। स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने छात्राओं को स्कूटी की चाबी देते हुए उनको एवम उनके परिजनों को बधाई देते हुए राज्य सरकार द्वारा चल रही अन्य योजनाओं के बारे में बताया और अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा। राजकीय महाविधालय की प्राचार्या डॉ मंजू गुप्ता ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर एस के उपाध्याय ने किया । कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ नंदिता जैन सहित अन्य सभी संकाय के सदस्य के साथ नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 90 के पार्षद प्रत्याशी टिकम एंचेरा भी उपस्थित थे।