संदेश

ईज़मायट्रिप ने वूमन्‍स प्रीमियर लीग में पाँच वर्षों के लिये कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स के साथ विज्ञापन अनुबंध किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : वूमन्‍स प्रीमियर लीग के बहु-प्रतीक्षित पहले संस्‍करण में अब केवल एक सप्‍ताह बचा है, ऐसे में भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवेल टेक प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक, ईज़मायट्रिप ने टीम यूपी वारियर्ज के फ्रैंचाइज़ मालिक कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक विज्ञापन अनुबंध करने की घोषणा की है। यह अनुबंध टूर्नामेंट के पहले सीजन से शुरू होकर पाँच वर्षों तक चलेगा। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को महिला खिलाड़ियों के लिये एक गेम-चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है।  डब्‍ल्‍यूपीएल से न सिर्फ महिलाओं के खेल पर चर्चा शुरू होगी, बल्कि यह प्रतिभाओं के लिये एक रास्‍ता भी बनेगा। इसमें भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी। यह युवा खिलाड़ियों को अपना स्‍तर ऊँचा करने और क्रिकेट के दिग्‍गजों के साथ मैदान पर उतरने के लिये प्रेरित करेगा और इससे जमीनी स्‍तर पर एक स्‍वस्‍थ व्‍यवस्‍था तैयार होगी, जिससे वैश्विक मंच पर खास खिलाड़ियों की रचना होगी। इस भागीदारी से ईज़मायट्रिप को लाखों व्‍यूज का फायदा मि...

अवधी फिल्म, गुंजा के गांव में ,,का मुहूर्त हुआ

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  डी आर एस एण्ड गीतांजलि फिल्म प्रोडक्शन प्रा.ली.के बैनर तले बन रही अवधी फिल्म, गुंजा के गांव में,फिल्म का शुभ भव्य मुहूर्त आज़ मुगलसराय शहर मे स्थित स्प्रिंग स्काई होटल मे बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ । मुहूर्त स्थल पर उपस्थित प्रोडक्शन हाउस के संचालक ने कहा की अवधी भाषा में निर्मित होगी अवधि फिल्म" गुंजा के गांव में", निर्मात्री व निर्देशिका का कार्यभार गीतांजलि जी संभाल रही है और निर्देशन सलाहकार के रूप में दिलीप जान हैं और इस फिल्म में कथा सरोजनी का है और पटकथाव संवाद मोहन कुमार वर्मा के द्वारा किया जायेगा । गीत,योगेन्द्र दिवाना, मनोज कुमार (धाशू ) संगीत,आशीष शर्मा (सोनू) मारधाड़, श्रवण कुमार, छायांकन,जगविंदर सिंह हुंडल, प्रचारक, अमित तिवारी हैं  इस फिल्म मे मुख्य हीरो की भूमिका मे सुपर स्टार हिरो प्रमोद प्रेमी यादव नजर आयेंगे और उनके साथ मुख्य अभिनेत्री की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चाकलेटी अभिनेत्री ऐश्वर्या झां इस फिल्म में लव रोमांस करतें दिखाई देंगी। और साथ में सेकेंड लीड हीरो के रूप में मृत्युंजय सिंह (अमित ठाकुर)अपनी अहम भूमिका को निभा...

डॉ बबिता ' किरण ' की पुस्तक "क्या लिखूँ " का लोकार्पण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - विश्व में व्याप्त अनेक दृश्य और अदृश्य समस्याओं कठिनाइयों को उजागर कर दिया है  नारी की व्यथा हो ग़रीब का दर्द हो गाँव शहर का माहौल हो राजनीति का प्रपंच हो स्वार्थ लोलुपता हो रिश्तों का प्रहार हो लगभग हर विषय पर बबिता ने अपनी कलम चलायी है डॉ बबिता गर्ग एक सजग कवयित्री हैं । कुछ इस प्रकार के विचार व्यक्त किए गए डॉ बबिता किरण की पुस्तक के लिए । वर्ल्ड बुक फेयर,प्रभात प्रकाशन द्वारा डॉ बबिता ' किरण ' की पुस्तक "क्या लिखूँ " का लोकार्पण किया गया । पुस्तक का लोकार्पण ओम सपरा, डॉ सविता चड्ढा,प्रेम बिहारी मिश्र ,राजपाल यादव द्वारा किया गया। लेखिका की पुस्तक पर मंचासीन लेखकों द्वारा संग्रह की भरपूर सराहना की । समीक्षक हास्य व्यंग्य के हस्ताक्षर महेश गर्ग बेधडक, वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ सविता चडढा, वीणा अग्रवाल , राजपाल यादव , कविता मंडल के अध्यक्ष प्रेम बिहारी मिश्र , शकुन मित्तल , शारदा मित्तल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए । डॉक्टर सविता चड्डा ने इस संग्रह पर बोलते हुए कहा कि इस काव्य संग्रह में समुद्र की लहरों को बांधने, रोकने की प...

समर्पण संस्था रक्तदान शिविर में हुआ 196 युनिट रक्त एकत्रित स्वास्थ्य समस्त सुखों का आधार - न्यायमूर्ति बनवारी लाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर  । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा प्रताप नगर सेक्टर 11 स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित 13 वें विशाल रक्तदान शिविर में कुल 196 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 76 , राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 60 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 60 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बनवारी लाल शर्मा ने अन्य अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया । इस अवसर पर "अच्छा स्वास्थ्य व भलाई “ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया । संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि “ अच्छा स्वास्थ्य समस्त सुखों का आधार है । स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है ।”उन्होंने कहा कि “ अच्छे स्वास्थ्य से मन में उत्साह व उमंग...

मेंटरिंग वाक के साथ हुआ वीमन मेंटरिंग समिट का समापन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : वीमन मेंटरिंग समिट का समापन जयपुर पोलो ग्राउंड में 12वें मेंटरिंग वॉक के साथ हो गया। इस वाक में वीमन मेंटर्स फोरम की संस्थापक सदस्य अर्चना सुराना के साथ अन्य पदाधिकारियों सहित 50 महिलाओं ने भाग लिया। मेंटरिंग वॉक एक अनूठा कार्यक्रम है जहां मेंटर और मेंटी सदस्यों ने एक साथ वॉक की और एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा किये। यहाँ भाग लेने वाली वरिष्ठ महिलाओं ने युवाओं के साथ कदम मिलाये और उन्हें व्यवसायिक सफलता के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए। आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एंड बिजनेस की संस्थापक अर्चना सुराना की पहल पर ये वॉक जयपुर में आयोजित की गई। यह वैश्विक कार्यक्रम महिलाओं के अपने ज्ञान और अनुभव को आकांक्षी महिलाओं के साथ साझा करने के प्रयास के साथ शुरू हुआ। अर्चना सुराना की मेंटर गेराल्डिन लेबॉर्न, जो ऑक्सीजन मीडिया की संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं, ने युवतियों को सुबह की सैर के दौरान मिलने और मार्गदर्शन देने के लिए ये वॉक शुरू की।  तब से लेबॉर्न के लिए ये एक नियमित कार्यक्रम और उन महिलाओं के लिए एक अमूल्य अवसर बन गया जो उसके अनुभव और दृष्टिकोण से सीखना चाहती थीं। 2008 में, ले...

माटी’ न्यास, नई दिल्ली द्वारा पूर्वांचल महोत्सव आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि लोक संस्कृति, बोलियों, परंपराओं और खान-पान की भिन्नता से विविधता में एकता की हमारी संस्कृति जीवंत होती है। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति से जुड़कर ही हम हमारे जीवन से जुड़ी उत्सवधर्मिता को संजोकर रख सकते हैं । राज्यपाल मिश्र नई दिल्ली में ’माटी’ न्यास द्वारा आयोजित ’पूर्वांचल महोत्सव’ में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से भारत का अनुपम राज्य है। विशेष कर पूर्वांचल का जो हिस्सा है, वह अपने आप में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अनूठा है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल आरम्भ से ही ज्ञान और विद्या से जुड़ी परम्पराओं का गढ़ रहा है और आधुनिक भारत के निर्माण में इस क्षेत्र ने महती भूमिका निभाई है। राज्यपाल ने पूर्वांचल की कलाओं, संस्कृति, खान-पान और रहन-सहन आदि को बचाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों के जरिए प्रयास करने के लिए माटी संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की वास्तविक संस्कृति कहीं दिखाई देती है तो वह इस तरह के उत्सवों में ही दिखाई देती है। उन्होंने पूर्वांचल की कवि-कवियित्रियों के बहुभाषी ...

मान द वैल्यू फाउण्डेशन का पूरा हुआ 10 वर्षों का सफर समाज में अच्छा कार्य करने वालों को मिलेगा मान अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। देश व समाज में हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सेवा करने वालों को अब मान अवार्ड से नवाजा जाएगा। जयपुर के मान द वैल्यू फाउण्डेशन ने अपने 10 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर मान अवार्ड देने की घोषणा की व साथ ही 10 सालों के सफर को मैगज़ीन के माध्यम से दर्ज किया। मान द वैल्यू फाउण्डेशन की चैयरपर्सन डॉ. मनीषा सिंह ने बताया कि उन्होने इसकी स्थापना आज से 10 वर्ष पूर्व समाज के हर वर्ग की सभी जरुरतों को पूर्ण करने व सभी के समग्र विकास के लिए की थी और इसी दिशा में लगातार प्रयास व समाज के हर तबके के लिए कार्य किए गए ।  महिलाओं को स्वास्थ्य-स्वच्छता के लिए सेनेट्री नेपकिन व संबंधित बीमारियों की बात हो या उन्हें रोजगार प्रदान करना हो या फिर गरीब बच्चों की शिक्षा हो , या कला व संस्कृति के सरंक्षण तथा संवर्धन से लेकर युवाओं को उनके साथ जोड़ने की बात हो , सभी स्तरों पर हमने कार्य किया व सफलता के 10 वर्ष पूर्ण किए। इन्ही सभी कार्यों को हमने “सफर- एक सपने के साकार होने का” एक मैगजीन के माध्यम से सभी को बताने का प्रयास किया है कि किस प्रकार के कार्य 10 वर्षों के दौरान किए गए हैं । फ...