संदेश

Bihar MLC Election 2023 बिहार विधान परिषद 5 सीटों के लिए वोटिंग { Qutub ...

चित्र

राय सिख फाउंडेशन द्वारा रतिया में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने रक्तदान किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रतिया -राय सिख फाउंडेशन द्वारा रतिया में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त एक ऐसा पदार्थ है जिसे अभी तक प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है। राय सिख फाउंडेशन की ओर से नानकसर गुरुद्वारा भिरदाना में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 113 लोगों ने रक्तदान किया. जिसमें महिलाओं व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस विशाल रक्तदान शिविर के दौरान सुखमणी साहिब का जाप और गुरबाणी का कीर्तन किया गया।  राय सिख फाउंडेशन के संस्थापक संदीप सिंह राय ने बताया कि इस शिविर के दौरान महा मंडलेश्वर बाबा विकास दास , बाबा त्रिलोक सिंह , बाबा बूटा सिंह , जिला परिषद चेयरमैन सुभाष खीचर , जिला पार्षद वकील नथवान एवं बंटी सहयाग , निदेशक अंगरेज सिंह सह संस्थापक सुरिंदर सिंह व संदीप सिंह राय, सरपंच जसविंदर सिंह, सरपंच हरदीप, रमेश सरारी व जसविंदर जस्सी मौजूद रहे।

Delhi द्वारका व मधु विहार वार्ड की जनता परेशान { Qutub Mail }

चित्र

जयपुर की छात्रा अवनी मल्होत्रा ने 64.61 लाख के पैकेज के साथ माइक्रोसॉफ्ट में जॉब हासिल की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : जयपुर की छात्रा को आईआईएम संबलपुर के प्लेसमेंट सीजन में माइक्रोसॉफ्ट में 64.61 लाख के पैकेज के साथ उच्चतम पैकेज से जॉब ऑफर मिला। एक अनोखे मामले में, IIM संबलपुर ने अपने MBA (2021-2023) बैच को 100% प्लेसमेंट प्रदान किया है और शीर्ष दो छात्र जिन्होंने उच्चतम पैकेज वाली नौकरी पाई है, वे राजस्थान और तमिलनाडु के हैं। जयपुर की अवनी मल्होत्रा ने अपने कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लिए गए इंटरव्यू के 5-6 राउंड को सफलतापूर्वक पार कर लिया है और उन्हें उनके प्रबंधन कौशल और इंफोसिस के साथ तीन साल तक काम करने के उनके अनुभव के आधार पर चुना गया है। उसने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक भी पास किया है और इससे उसे माइक्रोसॉफ्ट टीम को प्रभावित करने में मदद मिली। आईआईएम संबलपुर (उड़ीसा) की छात्रा अवनी मल्होत्रा ने कहा, “मैं वास्तव में आईआईएम संबलपुर और उन फैकल्टी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस कठिन यात्रा के दौरान प्रशिक्षित किया। मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहूंगी। एक शिक्षक होने के नाते मेरी माँ ने हमेशा परफेक्शन की आदतों को मुझमें विकसि...

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई,  नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ सज-धज कर लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। आज शुक्रवार ३१ मार्च को दर्शकों के लिए कल्चरल सेंटर के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। लॉन्च पर पूरे तीन दिन का ब्लॉकबस्टर शो होगा। इसमें देश-विदेश के कलाकारों, बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियों के साथ कई गणमान्य व्यक्तियों के भी शिरकत करने की उम्मीद है। लॉन्च के एक दिन पहले रामनवमी के शुभ अवसर पर कल्चरल सेंटर पहुँचकर नीता अंबानी ने विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना भी की। लॉन्च पर “स्वदेश’ नाम से एक खास कला और शिल्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन' नाम से एक संगीतमय नाट्य होगा। भारतीय परिधान परंपरा को बताती 'इंडिया इन फैशन' नामक एक परिधान कला प्रदर्शनी होगी। साथ ही भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का दुनिया पर प्रभाव दिखाता 'संगम' नाम का एक विजुअल आर्ट शो होगा। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ देश का अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इसमें 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला...

वैदिक की हिन्दी सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान का स्मरण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली के प्रेस क्लब में पर्वतीय लोक विकास समिति ने अपने 19 वें स्थापना दिवस समारोह में शीर्ष पत्रकार, हिन्दी भाषा के योद्धा और अपने संरक्षक प्रो.वेदप्रताप वैदिक की स्मृति में एक चर्चा गोष्ठी आयोजित की जिनमें वैदिक जी से जुड़े बुद्धिजीवियों और उनके साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने जीवंत स्मरण प्रस्तुत कर वैदिक की हिन्दी सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान का स्मरण किया। स्मृति सभा में उपस्थित लोगों ने डॉ.वेदप्रताप वैदिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तो आचार्य महावीर नैनवाल ने शांतिपाठ किया। स्मृति सभा का विषय प्रवर्तन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य प्रकाश सेमवाल ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी के शोध प्रबंध को हिंदी में न केवल लिखना बल्कि एक राष्ट्रीय बहस के बाद उसे स्वीकृत करवाना ऐसा साहस वैदिक जी में ही था। देश के तीन -तीन प्रधानमंत्रियों के साथ निकटता के वावजूद व्यक्तिगत नहीं लोकहित और देशहित वैदिक जी का लक्ष्य था। प्रमुख उद्योगपति बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिट...

पेटीएम फास्टैग के उपयोग से कार पार्किंग में भुगतान की सुविधा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत के घरेलू पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने घोषणा की कि उसने दिल्ली एनसीआर में तीसरा सबसे बड़ा खुदरा परिसर महागुन मेट्रो मॉल के साथ साझेदारी की है, ताकि फास्टैग का उपयोग करके अपने मॉल में कार पार्किंग के लिए सुविधाजनक और परेशानी मुक्त भुगतान प्रदान किया जा सके। इस साझेदारी के साथ, आगंतुकों को पार्किंग क्षेत्रों में लंबी कतारों में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी, और वे केवल FASTag का उपयोग करके डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम फास्टैग भी उपयोगकर्ताओं के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया है, क्योंकि यह उन्हें अपने फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए कोई अलग खाता बनाने या वॉलेट डाउनलोड करने की आवश्यकता के बिना सीधे पेटीएम वॉलेट से भुगतान करने की अनुमति देता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक देश भर के अस्पतालों, हवाई अड्डों और विभिन्न नगर निगमों में पार्किंग क्षेत्रों के लिए समान डिजिटल भुगतान समाधानों को लागू करने और स्थापित करने के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा कर रहा है। पेटीएम फास्टैग की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, बैंक द्वारा न्यूनतम दस्तावेज, तत्काल सक्रियण और...