संदेश

पुरुष समाज को बेनक़ाब करती फ़िल्म "पिंजरे की तितलियां"

चित्र
० तबस्सुम जहाँ ०  " पिंजरे की तितलियाँ " फ़िल्म में दिखाया परिवेश हमारे मुख्यधारा समाज के लिए टैबू हो सकता है पर यह भी सत्य है कि भारत से सटे पाकिस्तान तथा बांग्लादेश बॉर्डर पर ऐसे अनेक गाँव हैं जहाँ पर कुछ परिवारों मे पीढ़ीगत वेश्यावृत्ति का काम होता है। इन परिवारों में बेटी जन्म को खुशी का कारण माना जाता है क्योंकि वह इनके पेशे को आगे बढ़ाती हैं। परिवार के सभी पुरूष बहन-बेटियों से वेश्यावृत्ति कराते हैं उनके लिए यही परिवार की जीविकोपार्जन का साधन हैं। ऐसे ही एक परिवार की विद्रूपता की सच्ची कहानी है डायरेक्टर आशीष नेहरा की फ़िल्म "पिंजरे की तितलियां" तितलियों का काम है उड़ना फूलों और बागों में। यहाँ "उड़ना" स्त्री के संदर्भ में कल्पना या ऊंची उड़ान से है पर तितलियों को कैद कर दिया गया है। पिंजरे की तितलियां यानी वेश्यावृत्ति यानी धंधा करने वाली स्त्रियां भी स्वतंत्र नहीं है बल्कि पुरुषवादी वर्चस्व की शिकार है। वे इतनी आहत है कि कभी वह आत्महत्या करने को मजबूर होती हैं तो कभी अपने सगे पिता के सामने समर्पण करने को विवश होती है। ख़ुद अपने ही घर में उन्हें जिस्मफरोश...

एम.बी.बी.एस. की डिग्री लेकर डॉ. साक्षी ठाकरे ने किया ग्राम लिंगा का नाम रोशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - कहते है देश की प्रगति गाँव के रास्तों से होकर गुजरती है, यह कहावत शायद इसलिए मशहूर है क्योंकि गाँव के प्रतिभाशाली बच्चों का देश के प्रति सेवाकार्य के लिए समर्पित होना एवं अपने कार्य एवं प्रतिभा से अपने, माता-पिता, गाँव एवं देश के नाम को भी रोशन करने में अपना योगदान करते हुए देश विकास में अपनी सहभागिता निभाते है l एक छोटे से गाँव लिंगा की बेटी जो एक चमकता सूरज की भांति अपना नाम रोशन करने वाली साक्षी ठाकरे पुत्री शिवनाथ अनीता ठाकरे ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (एमयूएचएस) नासिक से प्रथम श्रेणी से एम.बी.बी.एस. की डिग्री हासिल कर डॉक्टर बनी l  इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता एवं गुरुजनों का सहयोग एवं प्रेरणा को देती है l ग्रामवासी, रिश्तेदारों, मित्रों, मामा यस बाजेराव कराड़े चारगांव प्रहलाद एवं समस्त परिवार जनों ने साक्षी के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी l एम.बी.बी.एस. की डिग्री लेने के बाद डॉ. साक्षी ठाकरे स्वास्थ्य सुधार हेतु जनसेवा के लिए कार्य करने को प्राथमिकता देते हुए सेवा कार्य करने के अपने सपने को साकार कर...

अर्शी घोष ने मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2023 प्रतियोगिता जीती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अर्शी घोष होटल प्लाजा समूह द्वारा संचालित मिस ट्रांसक्वीन इंडिया पेजेंट की विजेता हैं, जिसमें एला देव वर्मा पहले रनर अप और विक्टोरिया टेयिंग दूसरे रनर अप के रूप में हैं। इस कार्यक्रम को रीता गंगवानी, वरुण कात्याल, आकाश के अग्रवाल, श्रद्धा जैन, योगिता भयाना, लिज्जा मलिक और नीलम सक्सेना सहित सात न्यायाधीशों के एक पैनल ने जज किया था। मुंबई से मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की विजेता अर्शी घोष ने कहा, "मिस ट्रांसक्वीन इंडिया 2023 बनने के बाद, मैं आपके प्यार और विशेष रूप से रीना मैम, शाइन मैम और मिस ट्रांसक्वीन इंडिया टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए बहुत धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं। इस मंच की मदद से मैं वास्तव में अपनी ट्रांस बहनों की मदद करना चाहता हूं जो अपनी असली पहचान को जीना चाहती हैं। मैं समाज की जड़ से, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से, जहां से मैं आई थी और आज जो हूं, वह बन गई हूं, लैंगिक संवेदीकरण यात्रा शुरू करना चाहती हूं ताकि भारत का हर कोना संवेदनशील हो।" मिस ट्रांसक्वीन इंडिया की संस्थापक और निदेशक रीना राय ने एमटीक्यूआई सीजन 4 की पिछली विजेत शाइन सोन...

सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये जयपुर शहर में विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये। सर्व ब्राह्मण महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के निर्देषानुसार जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने अपनी जयपुर शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये सीविल लाईन विधानसभा अध्यक्ष के पद पर अरविन्द कौशिक, विधाधर नगर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर नीरजशर्मा, झोटवाडा विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मेहरचंद शर्मा को 2 वर्ष के लिए नियुक्ति देकर नियुक्ति पत्र सौंपा। अनिल सारस्वत ने बताया कि सभी पदाधिकारी समाज में विगत कई वर्षों से सक्रिय हैं तथा समाज के प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते है और समाज सेवा में गहरी अभिरूची है। आप ब्राह्मण समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे बढ़ाने एव संगठित करने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करेगे। इस अवसर पर विधि प्रकोश्ठ के प्रदेषाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश शर्मा, युवा जयपुर संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा, युवा जयपुर षहर अध्यक्ष अविकुल शर्मा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोर्टी के प्रतिनिधि मंडल ने किया चार जिलों का दौरा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) ने अपनी जिला इकाइयों को मजबूत करने का अभियान चलाया है। इसके तहत अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्‍व में केंद्रीय इकाई का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के दौरे पर रहा। इसमें ब्रांच कमेटी के चेयरमैन प्रवीण सुथार, फोर्टी वुमन विंग की वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, इंटरनेशनल मार्केट कमेटी के चेयरमैन श्रणिक चोपड़ा शामिल थे। राजसमंद में फोर्टी ब्रांच की जिम्‍मेदारी अध्यक्ष रवि शर्मा और सचिव वीरेंद्र मेड़तिया को सौंपी गई। इसके साथ उदयपुर में फोर्टी जिला अध्यक्ष निशांत शर्मा और सचिव विपुल अग्रवाल,  चित्तौड़ में डॉ सुशील मेहता, भीलवाड़ा में शक्ति सिंह चुंडावत की अगुवाई में फोर्टी की केंद्रीय इकाई का अभिनंदन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने सभी जिलों के उद्योगपतियों और व्‍यापारियों को 5 से 7 जुलाई तक केन्या की राजधानी नैरोबी में केंद्र और राज्‍य सरकार के सहयोग से फोर्टी की ओर से लगाई जाने वाली एग्जीबिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस एग्जीबिशन के माध्यम से राजस्‍थान के औद्योगिक उत्पादों के लिए अफ्रीकी देशो...

डॉ. माल्या पुनः तीन वर्ष के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
 ० आशा पटेल ०  जयपुर ।  मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था के पंजीकृत सदस्यों की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन करतारपुरा जयपुर स्थित समर्पण वस्त्र बैंक परिसर में किया गया। बैठक संस्था के संरक्षक व सेवानिवृत्त आईआरएएस सी. एल. वर्मा की अध्यक्षता में की गई । मीटिंग की शुरुआत समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे रामावतार नागरवाल ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सदस्यों ने संस्था के संविधान की धारा 3,5, 6 ,11 व 12 में संशोधन प्रस्ताव पारित किया । प्रबन्ध कार्यकारिणी गठन के लिए मुख्य संरक्षक कमल नयन खण्डेलवाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया ।  कमल नयन खण्डेलवाल ने गत वर्षों में डॉ. दौलत राम माल्या के नेतृत्व किये गये सेवा कार्यों की सराहना करते हुए पुनः अध्यक्ष के लिए नाम प्रस्तावित किया ।जिसका सभी समर्पण सदस्यों ने ध्वनिमत से समर्थन किया । सदस्यों ने सर्व सम्मति से पुनः 3 वर्ष के लिए डॉ. माल्या को अध्यक्ष निर्वाचित किया और प्रबन्ध कार्यकारिणी गठित करने की ज़िम्मेदारी दी ।  डॉ. माल्या ने संस्था सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए समर्पित भाव से सेवा करने का ...

Delhi : 49वां सैफ़ी डे : समाजसेवी और पत्रकार हुए सम्मानित : 49th. Saifi ...

चित्र