शरण्या ने समाज में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : एनीबी एंटरटेनमेंट की ओर से ‘शरण्या सीज़न III’ में कोलकाता में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कंपनी की तरफ से सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शरण्या सीजन III का विषय था, किसी वर्दी या बिना वर्दी के चलनेवाली महिलाओं की जीवन यात्रा का अनुग्रह कर इसकी शक्ति और गरिमा के साथ इसे सेलिब्रेट करना है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोलकाता में चीन के महावाणिज्य दूत झा लियौ ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेश सेठिया और इमरान जकी इस मौके पर मौजूद रहकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस रंगारंग कार्यक्रम में रैम्प शो, डांस ड्रामा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का मुकाम हासिल करनेवाली महिलाओं का सम्मान, शरण्य सीजन III के मुख्य आकर्षण का केंद्र था। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं में सुश्री सोमा घोष, (अधिवक्ता), सुश्री शकुंतला (मैनेजिंग ट्रस्टी, फ़ुटस्टेप्स फ़ाउंडेशन), डॉ. सायंतनी सेनगुप्ता (डॉक्ट...