संदेश

पत्रकारिता के नाम पर मीडिया सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसे कटेंट दे रहा है

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर। भारत सेवा संस्थान की ओर से प्रेस की स्वतंत्रता पर कार्यक्रम में विधि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं विधिवेत्ता फैजान मुस्तफा ने प्रेस की आजादी की लेकर कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी चाहिए तो जनता प्रेस को लागत का पूरा भुगतान करे। वे प्रेस की स्वतंत्रता के सूचकांक में भारत की स्थिति पर बोले कि स्कैंडिनेवियाई देश की तरह रैंकिंग ऊपर होनी चाहिए थी, लेकिन हम इस्लामिक देशों की तरह नीचे गिरते जा रहे हैं। मुस्तफा यहां प्रेस की स्वतंत्रता पर भारत सेवा संस्थान एवं जवाहर कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  इस अवसर पर उद्घोषिका ज्योति जोशी द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश भी पढ़ कर सुनाया गया । मुस्तफा ने हेट स्पीच को लेकर कहा कि सेंसरशिप इलाज नहीं है, बोलने दिया जाएगा तभी तो सच सामने आएगा। उन्होंने राजद्रोह की 'आलोचना करते हुए कहा कि देवबंद के अंग्रेजों के खिलाफ फतवा जारी करने के कारण यह धारा जोड़ी गई थी . उन्होंने एक देश एक विधान को लेकर कहा कि अमरीका में तो हर राज्य का अपना संविधान ...

पीआरएसआई जयपुर चैप्टर द्वारा राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इण्डिया जयपुर चैप्टर की ओर से नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंक सिटी प्रेस क्लब के सभागार में राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि रिटायर आईएएस आई सी श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला व पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ• अजीत पाठक ने की और मुख्य वक्ता नफा नुकसान के प्रबन्ध सम्पादक जयसिंह कोठारी थे। पीआरएसआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय जन सम्पर्क दिवस की बधाई दी तथा संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की ।राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस की इस वर्ष की थीम जी- 20 और भारतीय मूल्यः जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्य में रखी गई थी। जयपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष गोविन्द पारीक ने कहा कि जी 20 के देश भारतीय संस्कृति को अपनाकर समृद्धि की ओर अग्रसर हो सकेंगे। जी 20 के तहत भारत मूल्यों के साथ पर्यावरण पर भी जो...

धारीवाल से अल्पसंख्यक बालक छात्रावास निशुल्क भूमि हेतु मिला प्रतिनिधि मंडल

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर । नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि आवंटन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा, विधायक अमीन कागजी की उपस्थिति में मिला और आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा। मंत्री धारीवाल के राजकीय आवास पर मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय विकास मंत्री से बजट घोषणा के अनुसार निशुल्क भूमि आवंटन के लिए आग्रह किया। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि जल्द ही आवंटन पत्र प्रतिनिधिमंडल को सौंप दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल की मांग थी कि छात्रावास के भवन निर्माण का कार्य राजस्थान आवासन मंडल द्वारा करवाया जाए।  इस पर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि अल्पसंख्यक विभाग मंडल को निर्धारित राशि स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजता है तो मंडल निर्माण कार्य करवा देगा। गोरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के लिए प्रताप नगर, आवासीय योजना जयपुर के सेक्टर-3 विस्तार स्थित 5 हजार वर्ग मीटर भूमि निशुल्क आवंटन करने की मांग कर रहा है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील कुरैशी, अब्दुल सलाम जौहर, ...

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 50 से ज्यादा पत्रकार सम्मानित

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा "कलम के सिपाही" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव, आयोग के सचिव रंजीत सिंह, प्रबुद्ध समाजसेवी डा.भरत झा द्वारा पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर स्वामी शैलेशानंद महाराज वेदाश्रम पीठाशीश्वर, फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज अतिथि रूप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी के रूप में निष्ठा ध्वनि एवं आकेदेख नेटवर्क से संदीप कुमार और सलोनी गुलाटी का योगदान रहा। सम्मान समारोह में आयोग द्वारा स्मृति चिह्न व प्रस्सति पत्र प्रदान कर करीब 50 मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिसमें गीता प्रकाशन से पंकज अग्रवाल, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के मीडिया सलाहकार पुनीत गोस्वामी, ए.बी.पी. न्यूज़ चैनल से रंजीत कुमार, भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल से कपिल गौर, पंजाब केसरी से ब्यूरो चीफ सत्येंद्र त्रिपाठी, सांध्य वीर अर्जुन से विजय श...

कलायात्रा 2023 दिल्ली के कमानी सभागार में 6 मई से आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : “शाश्वत भारत महोत्सव, अनंत भारत का जश्न : कालयात्रा 2023” की यादगार प्रस्तुति दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में 6 से 8 मई तक आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न के संस्करण के रूप में भारत की सदाबहार सांस्कृतिक विविधता को श्रद्धांजलि होगी। श्री कामाख्या कला पीठ सेंटर फॉर इंडियन क्लासिकल डांसेस की ओर से शाश्वत भारत महोत्सव : कलायात्रा 2023 आयोजित किया जाएगा।  शाश्वत भारत महोत्सव दिल्ली के सांस्कृतिक आकाश को तरह-तरह की विविध संस्कृति के आसमानी इंद्रधनुषी रंगों, बेहतरीन परफॉर्मेंस और त्योहार की उमंग से रंग देगा। सांस्कृतिक महोत्सव कलायात्रा 2023 में अपनी मौजूदगी को भी आज ही सुनिश्चित कर लीजिए। “शाश्वत भारत महोत्सव-अनंत भारत का जश्न” में देश भर से प्रसिद्ध कलाकार अपनी परफॉर्मेंस का नजारा पेश करेंगे। यह महोत्सव अपनी तरह का अनोखा महोत्सव होगा। इसमें नृत्य, संगीत और थियेटर की सभी विधाएं शामिल होंगी। इसमें इन कलाओं के पारंपरिक से लेकर समकालीन विधाओं का नजारा पेश किया जाएगा। शाश्वत भारत : कला यात्रा 2023 का भव्य शुरुआत 6 मई सं...

तरक़्क़ी के लिए शिक्षित होना जरुरी - इक़बाल सैफ़ी { Qutub Mail }

चित्र

कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला एलडीएम कोर्डिनेटर्स का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राजस्थान प्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं जिला एलडीएम कोर्डिनेटर्स का ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों सहित के. राजू (एससी, एसटी, ओबीसी, माईनोरिटी विभाग) राष्ट्रीय संयोजक, एआईसीसी, राजेश लिलोठिया, चेयरमेन, अनुसूचित जाति विभाग, एआईसीसी, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सहप्रभारी राजस्थान, अमृता धवन, सहप्रभारी राजस्थान, राष्ट्रीय कोर्डिनेटर एवं लीडरशिप डवलपमेंट मिशन के राजस्थान प्रभारी नौशाद सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल तथा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमेन डॉ. शंकर यादव ने मुख्य रूप से अपने विचार रखे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये आरक्षित विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में लीडरशिप डवलपमेंट मिशन का कार्य प्रारम्भ करने हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशो...