संदेश

बेस्टसेलर आत्मकथात्मक उपन्यास बना ‘तुम्हारी औक़ात क्या है पीयूष मिश्रा’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, पीयूष मिश्रा के आत्मकथात्मक उपन्यास 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस किताब की 13000 प्रतियों की बिक्री ने हिन्दी साहित्य जगत में लोकप्रियता का नया प्रतिमान स्थापित किया है।  राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने पाठकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बहुत लंबे समय के बाद हिन्दी सिनेमा के किसी जाने माने अभिनेता ने अपनी औपन्यासिक कथा अंग्रेज़ी में न लिखकर मातृभाषा हिंदी में लिखी और हिन्दी में ही छपवाने को प्राथमिकता दी। हिंदी पाठकों का यह उत्साह और प्रेम लेखक के साथ-साथ प्रकाशक का भी हौसला बढ़ाता है।" ‘तुम्हारी औक़ात क्या है पीयूष मिश्रा’ में पीयूष मिश्रा ने अपने जीवन संघर्ष और ख़ुद को साबित करने की बेमिसाल कहानी लिखी है। बतौर अभिनेता उनके जीवन का अब तक का सफ़र किस तरह के उतार-चढ़ाव, संघर्ष-सफलता का रहा है, उसे यह किताब पहली बार मुकम्मल ढंग से सामने लाती है। उपन्यास विधा में लिखी गई इस आत्मकथा से हम पीयूष मिश्रा के जीवन से जुड़े शहरों — ग्वालियर, दिल्ली और मुम्बई की फ़िल्मी दुनिय...

ब्रिटानिया मारी गोल्ड ने 10 वुमेन प्रेन्योर्स के लिए 1 करोड़ रु. का सीड फंड जारी किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान के चौथे सीज़न में सर्वोच्च 10 विजेताओं की घोषणा की गई है, और अपने बिज़नेस वेंचर्स की शुरुआत के लिए उनमें से प्रत्येक को 10 लाख रु. का पुरस्कार दिया गया है। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान महिलाओं को उद्यमशील बनने का प्रोत्साहन देने के लिए एक मंच है। इस प्रक्रिया में महिलाएं नौकरियों की निर्माता और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनती हैं। 4 सफल सीज़न के संचालन के बाद इस फ्लैगशिप अभियान को इस सीज़न में 2 मिलियन से ज्यादा प्रत्याशियों ने रुचि दिखाई है।  ब्रिटानिया मारी गोल्ड की टीम ने 80,000 से ज्यादा प्रतिभागियों को व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण दिया है। इस साल चयनित प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रतिष्ठित ज्यूरी सदस्यों के समक्ष रखे, जिनमें रश्मि डागा, सायरी चहल, पिया बहादुर, लथा चंद्रमौली, और रुचिका भुवाल्का जैसी महिला उद्यमी शामिल थीं। इस ज्यूरी में प्रतिष्ठित व्यवसायिक और मीडिया हस्तियों के साथ ब्रिटानिया की नेतृत्वकर्ता टीम के सदस्य भी शामिल थे।  ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई ...

सचिन पायलट भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ 125 किलोमीटर की अजमेर से जयपुर पदयात्रा करेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सचिन पायलट ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा कि कर्नाटक में जनता बदलाव चाहती हैं। हमारी पार्टी का धुंआधार प्रचार हुआ है । कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति जिस तरह की बयानबाजी ह़ुई वो बहुत निंदनीय है । साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही धौलपुर में दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण से ऐसा लगता है कि आज कल उनकी नेता सोनिया गांधी नही है वरन वसुंधरा राजे सिंधिया उनकी नेता है। वे कहना क्या चाहते है उन्हे स्पष्ट करना चाहिए। 2020 में मै सरकार में उपमुख्यमंत्री था पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था मुझ पर देशद्रोह राजद्रोह के मुकदमे के प्रयास किए गए। हम सभी साथी नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे इसलिए दिल्ली गए थे। हमसे किसी ने आज तक अनुशासन तोडने का कार्य नही किया है, हमने हमेशा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किए है । कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते है । मुझे क्या कुछ नही कहा गया कोरोना कहा गया , निकम्मा कहा गया, तरह तरह की बात बोली गई। आज अपने ही विधायकों को बदनाम करने ...

डिजिटल प्रमोशन हेतु पर्यटन विभाग और एफएचटीआर के बीच हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने के साथ-साथ विभिन्न दूरदर्शी नीतियों और योजनाओं के साथ, राजस्थान राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डोमेस्टिक टूरिज्म महत्वपूर्ण है। पर्यटकों की मांगों को अलग-अलग करने और सभी प्रकार के पर्यटन जैसे लक्जरी टूरिज्म, नीश टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन आदि को पूरा करने की आवश्यकता है। इन स्थलों पर उपलब्ध बुनियादी ढांचे का एसडब्ल्यूओटी विश्लेषण भी किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन में कोई कमी नहीं है। यह बात राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ ने कही। वह आगामी राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2023 के लिए पहले प्रमोशनल रोड शो में विशेष संबोधन दे रहीं थी। यह आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसे होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑ...

Rajasthan Sachin Pilot भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ पदयात्रा करेंगे { Qutub Ma...

चित्र

जयपुर ट्रैफिक पुलिस और सरपंच नीरू यादव द्वारा जयपुर में सड़क सुरक्षा अभियान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • सड़क सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहनों को 100 ISI मार्क वाले हेलमेट वितरित किए गए • आदित्री फाउंडेशन NGO की चैयरमैन नीरु यादव एवं सरपंच ग्राम पंचायत लाम्बी अहीर के जन्म दिवस के उपलक्ष में हेलमेट वितरण व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जयपुर : हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव के सहयोग से जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 'हेलमेट को न समझे बोझ, गलत है ये सोच' के महत्वपूर्ण संदेश के साथ जयपुर शहर में सड़क सुरक्षा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया। अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की जागरूकता फैलाना और जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतों को बढ़ावा देना था। इस पहल के तहत आयोजकों ने शहर में दोपहिया चालकों को 100 हेलमेट भेंट किये। आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान को जयपुर के नागरिकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह आयोजन जयपुर ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय, अजमेरी गेट के यादगार में हुआ, जहां ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त प्रह्लाद सिंह कृष्णैया और लंबी अहीर, बुहाना, झुंझुनू ज़िले की सरपंच नीरू यादव ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सड़क सुरक्षा के महत्व पर जो...

रियल एस्टेट सेक्टर को और पेशेवर बनाने के लिए NIRED ने शुरू किया प्रबंधन विकास कार्यक्रम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण के कार्यान्वयन के छह साल पूरे होने पर, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रियल एस्टेट डेवलपमेंट (NIRED) के बहुप्रतीक्षित प्रबंधन विकास कार्यक्रम को शुरू किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद कुमार, दिल्ली रेरा के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अजय कुहार (सदस्य, रेरा), आलोक गुप्ता (डीजी, नारेडको), डॉ. अनंता सिंह रघुवंशी (पाठ्यक्रम निदेशक), सुश्री प्रीति सिंह (अतिरिक्त महानिदेशक, नारेडको) ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। दिल्ली रेरा के अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि रियल एस्टेट उपभोक्ताओं के रूझानों और व्यापारिक नैतिकता से अच्छी तरह से समझता है। क्वालिटी और खुशनुमा माहौल के साथ आगे बढ़ रहा है। यह समय है रियल एस्टेट में बदलाव का समय है। प्रबंधन विकास कार्यक्रम इस सोच के साथ शुरू किया गया है कि नौकरी के दौरान सीख कर काम चलाने की वजाए औपचारिक शिक्षा के साथ आगे बढ़े। प्रोफेशनल तरीके से काम करने की राह पर रियल एस्टेट चल पड़ा है 'रेरा एंड रियल एस्टेट बिजनेस एसेंशियल्स' कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओें को इंटरनेशनल लेबल की एज्युकेशन और ट्रेनिंग देना है, ...