संदेश
शून्य ने अपने सिस्टम का ऑडिट करने के लिए बिग 4 फर्म को नियुक्त किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० मुंबई : जीरो-ब्रोकरेज ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म, शून्य ने मशहूर कंपनी बिग 4 फर्म को ऑडिटर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। ऑडिट का उद्देश्य इस ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म पर तकनीकी समस्या से उत्पन्न प्रभाव की समीक्षा करना है। शून्य ने अगले ट्रेडिंग सेशन से सामान्य स्थिति की बहाली सुनिश्चित करने के लिए एक आंतरिक ऑडिट और मॉक ट्रेडिंग सेशंस भी संचालित किया था। इस ऑडिट कंपनी को नियुक्त करने के लिए कंपनी के कदम का लक्ष्य शून्य ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और ग्राहक का भरोसा और मजबूत बनाना है। ऑडिट कंपनी शून्य की आभारभूत संरचना, सुरक्षा के उपायों, परिचालनगत पद्धतियों और जोखिम प्रबंधन पद्धतियों का विश्लेषण करके शून्य के ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म का व्यापक मूल्यांकन करेगी। इस ऑडिट प्रक्रिया से एक निष्पक्ष मूल्यांकन प्राप्त होगा जोकि उद्योग के मानदंडों तथा विनियामक जरूरतों का पालन करने के लिए शून्य के समर्पण को मजबूत करेगा। फिनवेशिया के को-फाउंडर और एमडी, सर्वजीत विर्क ने कहा कि, “निष्पक्ष ऑडिटर के रूप में बिग 4 फर्म में से एक की नियुक्ति पारदर्शिता और ग्राहक के भरोसे के...
एडवेंटम स्टूडेंट लिविंग ने कॉर्नरस्टोन वेंचर्स और निवेशकों के नेतृत्व में 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० मुंबई : यूनिएक्को, यूनिक्रेड्स और यूनिस्कॉलर ब्राण्ड्स के मालिक, अग्रणी विदेश-शिक्षा मंच एएसएल ने नये निवेशक कॉर्नरस्टोन वेंचर्स (सीएसवीपी फंड) और मौजूदा निवेशकों के नेतृत्व में ब्रिज इक्विटी राउंड में 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाई है। यह एएसएल के प्रस्तावित 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सीरीज बी राउंड के लिये एक ब्रिज है। एएलएल विद्यार्थी जीवनचक्र प्रबंधन का एक संयुक्त मंच है, जोकि डिजिटल को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के साथ आवेदन से लेकर आवास तक विद्यार्थियों की यात्रा में सहायक है। एएसएल ने अब तक अपने प्लेटफॉर्म्स के जरिये 5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को फायदा पहुँचाया है। अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी शिक्षा बाजार 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है, जिसमें ट्यूशन फीस (लगभग 40%) और आवास (लगभग 25%) सबसे बड़ी श्रेणियाँ हैं। दुनियाभर में 6-7 मिलियन से ज्यादा विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिये विदेश यात्रा करते हैं। यूनिस्कॉलर्स ने दुनियाभर की 100 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज में विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक पहुँचाया है और भर्ती प्रक्रिया के दौरान परामर्श एवं सहयोग ...
पुरुष प्रधान समाज में औरतों की हक़ की बात करती है सुल्ताना की कहानी –रमा पाण्डेय
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली -प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार रमा पांडे अपने नाटकों के जरिये हमारे समाज के अनछुए रूढ़िवादी प्रश्नों को उठाती रही हैं.उनका हमेशा मकसद रहा है कि हमारा समाज इन कुरतियों और पुरुष प्रधान समाज द्वारा अपने स्वार्थ को ध्यान में रखकर बनाए गये रीतिरिवाजों के प्रति जागरूक हो सके. ऐसा एक नाटक सुल्ताना का मंचन शुक्रवार शाम श्री राम सेंटर में हुआ जो दमनकारी सामाजिक मानदंडों के सामने स्वतंत्रता और न्याय के लिए एक युवा लड़की के संघर्ष को बहुत ही मार्मिक और शक्तिशाली तरीके दर्शाती है. रमा पांडे द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित सुल्ताना का मंचन श्री राम सेंटर, मंडी हाउस में हुआ। यह नाटक रमा थियेटर नाट्य विद्या संस्था (रत्नाव), साइडवे कंसल्टिंग एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तुत किया गया था। इकबाल रंगरेज़ को रत्नाव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इकबाल रंगरेज़, वरिष्ठ पारंपरिक बंधनी, टाई-डाई कलाकार, उस समुदाय से हैं जो पिछले 250 वर्षों से राजस्थान के प्राचीन राजाओं के कपड़े रंगते थे। वे वनस्पति रंगों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब आधुनिक रंगरेज...
डीपीएस द्वारका द्वारा अवैध फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों का विरोध
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली-सामूहिक शक्ति और दृढ़ संकल्प के प्रदर्शन में, डीपीएस द्वारका के माता-पिता, डीपीएस द्वारका द्वारा लगाए गए अवैध शुल्क वृद्धि के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताने के लिए एक साथ आए हैं। संबंधित अभिभावकों का कहना है कि यह फीस वृद्धि अनुचित और कानून का सीधा उल्लंघन है। विरोध करने वाले माता-पिता, दृढ़ता से दावा करते हैं कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और लाभ के लिए समझौता या वस्तुकरण नहीं किया जाना चाहिए। डीपीएस द्वारका स्कूल द्वारा की जा रही अवैध फीस वृद्धि को नियंत्रित करने में दिल्ली सरकार अक्षम रही है। माता-पिता को उनके बच्चो के नाम काटने के लिए धमकी दी गई थी, उनके वार्डों को अवैध शुल्क का भुगतान न करने के लिए पुस्तकालयों में बंदी बनाए जाने का डर था और छात्रों को स्कूल जाने से रोकने और माता-पिता को प्रबंधन से मिलने से रोकने के लिए स्कूल के साथ-साथ बसों में बाउंसर किराए पर लिया। डीपीएस द्वारका ने DOE द्वारा स्वीकृत अंतिम शुल्क से 77 प्रतिशत शुल्क बढ़ा दिया है। DOE ऑडिट के अनुसार, स्कूल भारी अधिशेष बनाए रख रहा है जो शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 22.75 करोड़ था। हा...
ब्रिटिश पार्लियामेंट में 15 देशों से आये 31 हस्तियों का हुआ सम्मान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० जयपुर। लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में 15 देशों के इण्डियन और विश्व पटल पर भारत का नाम रौशन करने वाली प्रतिभायें एक जगह एकत्रित हुई। इस अवसर पर ‘‘भारत गौरव’’ अवार्ड से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, भारतीयों ने पुरे विश्व में देश का नाम रौशन किया है। जब देश को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्रकार अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्र में भारतीय लोग अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कामन्स में ‘‘भारत गौरव’’ द हाईएस्ट इंटरनेशनल अवार्ड ऑफ इण्डियन अवार्ड समारोह में लंदन (यूके.) में लगातार पांच बार के सांसद डाॅ. वीरेन्द्र षर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहे। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि यह समारोह सात समंदर पार आकर हम जब यह आयोजित करते हैं तो हमारा सिर गर्व से ऊंचा होता है कि हमारे देश की प्रतिभाये विदेशों में देश का नाम रौशन कर रही है। मिश्रा ने बताया कि अ...
जयपुर ब्लास्ट में दिवगंत बेटियों की स्मृति में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगवा कर दे रहे श्रद्धांजलि
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर।। जयपुर में 2008 के सीरियल ब्लास्ट में डंगायच परिवार की दो बेटियों महक (6 वर्ष) व दिया (4 वर्ष) को खो दिया था। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि जयपुर को कलंकित करने वाला ब्लास्ट ने आतंकवादियों के कृत्य ने कई घर के चिराग़ खोये व आज भी दिल दहलाने वाली घटना से मन सिहर उठता है । ऐसे में डंगायच परिवार ने अपनी दो छोटी लाड़ली बेटियों को खो जाने से परिवार पर क़हर टूट पड़ा। बेटियों की स्मृति में महक दीया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते है। डंगायच परिवार से जुड़े बद्री नारायण गुप्ता,गोविन्द गुप्ता,सचिन गुप्ता व अमित गुप्ता ने बताया कि संतोकबा दुर्लभ अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा साथियों सहित महिलाओं व पुरूषों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर 1815 यूनिट रक्त दान किया।परिवार के सदस्यों ने बताया कि महक दीया मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व में व कोरोना काल में बेटियों की स्मृति में दुर्लभ अस्पताल को रक्तदान बस (मोबाइल वैन), रिज़र्व पुलिस अकादमी,जयपुर में मेडिकल रीफ़िल उ...