संदेश

Indian Economy भारत 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा { Qutu...

चित्र

द बंगाल ने प्रणाम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ रवींद्र जयंती मनाई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - एनजीओ, द बंगाल ने कोलकाता के बॉडी गार्ड लाइन्स ऑडिटोरियम में प्रणाम के 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के साथ 'रवीन्द्र जयंती' मनाया । कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर उनके दर्शन और साहित्यिक कार्यों का जश्न मनाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। टैगोर के विचार हमारे जीवन के सभी पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनकी कविता प्रकृति की सुंदरता के सभी रूपों का सम्मान करने, स्थिरता को महत्व देने और मानवता को एकमात्र धर्म के रूप में पहचानने के महत्व पर जोर देती है जो हम सभी को एकजुट करती है। गुरुदेव ने एक बार कहा था, "मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने अभिनय किया और देखा सेवा आनंद है।" रवींद्र जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम में, नृत्यांगना सुश्री प्रीति पटेल, द बंगाल बोर्ड की सदस्य और मणिपुरी नृत्य की एक प्रतिपादक, ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रोजेक्ट प्रणाम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए बंगाल के चल रहे प्रयासों और उनके समर्पण के साथ रवींद्र ज...

नॉर्थ ईस्‍टर्न इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्‍योपैथी (NEIAH) के छह नए भवनों का निर्माण कार्य पूरा, दूसरे चरण का उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्‍टर्न इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्‍योपैथी (NEIAH) में क्षमता विस्‍तार के तहत् परियोजना II के छह नए भवनों का उद्घाटन किया गया । इन नए भवनों के निर्माण पर ₹60 करोड़ से अधिक की लागत आयी है। इस अवसर पर, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बनंदा सोनोवाल ने कहा, ''मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि हम शिलॉन्‍ग में संस्‍थान के छह नए भवनों का उद्घाटन कर रहे हैं। इनसे इस प्रतिष्ठित संस्‍थान की क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा जो क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्‍सा विज्ञान को और बढ़ावा देगा। हम पारंपरिक चिकित्‍सा क्षेत्र में साक्ष्‍य आधारित शोध को आधुनि‍क चिकित्‍सा पद्धति के साथ तालमेल रखते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। हमें आने वाले वर्षों में, देश में हैल्‍थकेयर सॉल्‍यूशंस डिलीवरी सिस्‍टम में इंटीग्रेटिव मेडिसिन की महत्‍वपूर्ण भूमिका दिखायी दे रही है। संस्‍थान में छह नए भवनों के निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा किया गया निवेश भी देश के इस क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्‍सा पद्धति को पुनर्जीवित करने के हमारे प्रयासों को और मजबूत बनाएगा।  संस्‍...

उत्कर्ष के मोहित चौधरी ने रचा इतिहास ; एसएससी सीजीएल-2022 में किया देश में टॉप

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जोधपुर। राजस्थान के अजमेर जिले के शहर किशनगढ़ निवासी मोहित चौधरी ने कर्मचारी चयन आयोग, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा-2022 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करके न केवल अपने जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 30 हज़ार विभिन्न पदों के लिए गत शनिवार रैंक जारी की गई। परीक्षा में आयकर अधिकारियों के करीब 400 पद थे। इस परीक्षा में देश भर से 36 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था। किसी भी विद्यार्थी के लिए उसकी मेहनत का समुचित परिणाम मिलना बेहद सुखद होता है। मोहित चौधरी ने अपने इस सुखद अहसास का श्रेय माता-पिता सहित अपने समस्त गुरुजनों तथा उत्कर्ष क्लासेस को दिया। विशेषकर संस्था द्वारा संचालित कुमार गौरव की करेंट अफेयर्स पर आधारित ‘फूल-पत्ती वाली क्लास” से मिली मदद को उन्होंने बेहद खास बताया। नसीराबाद आर्मी स्कूल से 10वीं तथा 12वीं करने वाले मोहित ने इससे पहले डिफेंस में प्रयास करते हुए स्वयं को साक्षात्कार के लिए योग्य साबित किया था  परंतु असफल रहने के बाद तथा मैकेनिकल से बीटेक करने के बा...

न्यूगो ने दुनिया की "पहली महिला इंटरसिटी बस" को रवाना किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली : भारत के प्रमुख प्रीमियम इलेक्ट्रिक बस ब्रांड न्यूगो ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी, दिल्ली से आगरा के लिए दुनिया की पहली महिला इंटरसिटी बस को रवाना किया। ऑल वीमेन इंटरसिटी बस को कुशल और अनुभवी महिला पायलट, इन-बस होस्ट की एक टीम द्वारा संचालित किया गया और इसमें सभी यात्री महिला थीं। दुनिया की पहली "ऑल वीमेन इंटरसिटी बस" राइड के लिए, महिला पायलट को विशेष प्रशिक्षण दिए गए। न्यूगो महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसा करने में बहुत गर्व महसूस करता है। वे विशेष रूप से महिला कर्मचारियों के लिए डिज़ाइन की गई असाधारण सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिसमें सुविधाजनक काम के घंटे और विशेष अवकाश नीतियां शामिल है। न्यूगो विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा परिवेश बनाने के लिए उच्च प्राथमिकता प्रदान करता है। इसे पाने के लिए, जब कोई महिला यात्री उनकी बसों में सीट बुक करती है, तो बगल की सीट केवल दूसरी महिला यात्री द्वारा आरक्षित की जा सकती है। यहाँ बैठने की व्यवस्था को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सुखद यात्...

सिग्निफाई ने भारत में पहला 'फिलिप्स सोलर लाइट हब' लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- लाइटिंग की प्रमुख कंपनी, सिग्निफाई ने भारत में अपना पहला 'फिलिप्स सोलर लाइट हब' लॉन्च करने की घोषणा की। यह एक एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर है, जिसका उद्देश्य सोलर लाइटिंग प्रोडक्ट्स के व्यापक उपयोग को प्रोत्साहित करना है। यह स्टोर सोलर लाइटिंग एप्लीकेशन्स के साथ ही प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज को प्रदर्शित करेगा, जिसमें घर और गार्डन से लेकर इंडस्ट्रियल और स्ट्रीट लाइटिंग एप्लीकेशन्स तक विभिन्न यूज़र सेग्मेंट्स के अनुरूप पेशकश शामिल हैं। नोएडा स्थित यह फ्लैगशिप स्टोर 600 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ है। यह स्टोर ग्राहकों को उनकी पसंद और विशिष्ट उपयोग के लिए सोलर लाइटिंग प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्टोर का डिस्प्ले 100 से अधिक सोलर लाइटिंग प्रोडक्ट्स से सुसज्जित है। इसके साथ ही, ग्राहक सोलर लाइटिंग सॉल्यूशंस की एक प्रभावशाली रेंज का प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं। इस रेंज को इन्स्टॉल करना काफी आसान है। टिकाऊ, लागत प्रभावी और कम रखरखाव वाली यह रेंज लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करती है। लॉन्च पर गिरीश के. चावला, हेड- प्रोफेशनल स...

गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा मातृ भाषा महोत्सव 2023 का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा मातृ भाषा महोत्सव 2023 का आयोजन किया । आयोजन दो चरणों में किया गया । पहले चरण में गढ़वाली ,कुमाउॅनी एवं जौनसारी भाषाविदों द्वारा वार्ता वार्ता की गई जिसमें वार्ताकार डा.बिहारी लाल जलन्धरी, गिरीश बिष्ट हंसमुख , दिनेश ध्यानी एवं  सुल्तान सिंह तोमर थे । इस अवसर पर  युवाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर गढ़वाली ,कुमाउॅनी,जौनसारी की व्याख्यान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । द्वितीय चरण में युवाओं द्वारा गढ़वाळी,कुमाउॅनी एवं जौनसारी में स्वरचित कविताओं की प्रतियोगिता  सभा की सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड सिनेमा का लोकभाषा मे संवर्धन में भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभा अध्यक्ष ,पदाधिकारियों ,कार्यकारिणी सदस्यों एवं गणमान्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं सभा की साहित्यिक सचिव श्रीमती मनोरमा भट्ट की मंगलाचरण प्रस्तुती के साथ किया गया । दोनो प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल मे भाषाविद एवं साहित्यकार शामिल रहे  डा. बिहारीलाल जलन्धरी  * रमेशचन्द्र घिल्डियाल  * डा...