संदेश

कैलीग्राफी में अनोखा प्रयास - 73 साल के अनुभवी विशेषज्ञ बच्चों को सिखा रहे हैं

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर।  कैलीग्राफी अपने आप में एक विज्ञान है, यह केवल राइटिंग सुधारना मात्र ही नहीं है। दरअसल यह गणित पर आधारित है। अक्षरों की बनावट गणित के कोण पर आधारित होती है। मसलन सामान्य राइटिंग नब्बे डिग्री के कोण पर लिखी जाती है जबकि कर्सिव राइटिंग लिखते समय पैंतालीस डिग्री के कोण का ध्यान रखा जाता है। वहीं अंकों का अनुसरण कर अक्षरों की प्रभावी बनावट तैयार की जाती है। यह तो एक उदाहरण मात्र है। एक कलम एक ही शब्द को कई अलग अलग तरीके से लिख देती है। 73 साल के अनुभवी हाथ, कागज पर चलते हैं तो मानो अक्षर की जगह मोती उकेर जाते हैं। अब वे अपना अनुभव बच्चों से साझा कर रहे हैं। उनके लेखन को, उनकी हैंडराइटिंग को सुधारने में जुटे हैं। जवाहर कला केंद्र के जूनियर समर प्रोग्राम (कैम्प) में अपने तजुर्बे से बच्चों की लेखनी निखारने में लगे हुए हैं कैलीग्राफी एक्सपर्ट हरिशंकर बालोठिया। कैम्प की इस क्लास में एक तरफ जहां बच्चों में सुधार लाने की प्रक्रिया जारी है, वहीं उन्हें अपनी जड़ों की ओर भी ले जाया जा रहा है। समाज का भविष्य माने जाने वाले बच्चों के हाथों को एक जमाने में काम में ली...

AICC सचिव कोटा के प्रभारी काजी निजामुद्दीन का RCPP अल्पसंख्यक विभाग करेगी स्वागत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन 24 तारीख को कोटा दौरे पर रहेंगे।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी ने बताया कि काजी निजामुद्दीन कोटा के प्रभारी भी है जिनका राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग कोटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत करेगी। काजी निजामुद्दीन कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए लोगों से मिलने के लिए कोटा आ रहे हैं कागज़ी ने बताया कि काजी निजामुद्दीन के पास कोटा का प्रभार है वह प्रथम बार कोटा के प्रभारी बंनने के बाद कोटा आ रहे हैं जहां पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा।  काजी निजामुद्दीन का करौली / सवाई माधोपुर 23 मई बूंदी 24 मई कोटा में संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे। काजी निजामुद्दीन का सभी जगह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है काजी निजामुद्दीन 24 मई को सवेरे बूंदी होते हुए 11:00 बजे कोटा पहुंचेंगे और शाम 4:00 बजे तक कोटा रहेंगे। इस बीच में वह ...

स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने 28 साल में 12 लाख यूनिट रक्त किया वितरित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, ।.  रक्त हर जरूरतमंद के लिए संजीवनी है । इसलिए रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाला हर व्यक्ति देवदूत से कम नहीं है जो रक्त की आपूर्ति से उसे नया जीवन प्रदान करता है । जयपुर के सबसे पुराने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक ने 28 सालों में 12 लाख यूनिट से ज्यादा रक्त जरूरतमंद लोगों को वितरित किया है । प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रणेता और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ एस एस अग्रवाल ने स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, मिलाप नगर के 29वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान प्रदेश में स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान 100 प्रतिशत हो इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर जरूरत के वक्त मरीज के परिजनों को एवज में रक्तदान नहीं करना पड़ेगा ।  उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के पहले और राजस्थान में पहले स्टेंड अलोन एनएबीएच एक्रीडिएशन वाले इस ब्लड बैंक में विभिन्न शिविरों एवं ब्लड बैंक में नियमित रक्तदान के चलते अब तक 6 लाख से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र किया है ।डॉ एस एस अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक पुरुष एवं स्त्री स...

समाज में अभी बहुत काम करने की जरुरत है : सुहेल सैफ़ी Social Activist Int...

चित्र

Delhi द्वारका के सुंदरी करण को बिगाड़ने पर तुले है MCD सफाई कर्मी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की मनमानी एवम ढिठाई के कारण दुर्गंधयुक्त रास्ते से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। द्वारका ए वार्ड न 121 आदर्श अपार्टमेंट पॉकेट 16 एवम पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सड़क पर दोनो ओर अतिक्रमण कर सफाई कर्मचारी कूडों के ढेर का अंबार लगाए रहते हैं जिससे वहां से निकलने वालों को सांसें रोक कर गुजरना पड़ता है।  मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस रास्ते से पूरे मधु विहार आदर्श अपार्टमेंट एवम नजदीक के मोहल्लों का आना जाना है लेकिन कूड़ो के अंबार देखकर लोग विचलित हो जाते है। सोलंकी ने बताया कि विगत दिनों सफाई एवम रख रखाव के लिहाज से उपायुक्त नगर निगम नजफगढ़ जोन ने स्वयं दौरा कर निरीक्षण किया एवम मौके पर इन कूड़ो को देखकर उन्होंने कहा था कि संबंधित कर्मचारी माफ़ नही किए जायेंगे परंतु इन सफाई कर्मियों ने उनकी भी नहीं सुनी। अपार्टमेंट के कुछ लोगों का कहना है कि निजी सफाई कर्मचारी यहां कूड़े डालते है लेकिन सोलंकी ने बताया कि आदर्श अपार्टमेंट...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के आधुनिक एवं विकसित भारत को हम आज देख रहे है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी ने देश को 21वीं सदी में ले जाने का जो सपना देखा था और अपने सपने को पूर्ण करने हेतु जो योगदान दिया, उसी की परिणीति है कि हम आज के आधुनिक एवं विकसित भारत को देख रहे है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी के बलिदान दिवस पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रार्थना सभा में पं. जगदीश शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए, सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरूबाणी का पाठ किया, कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतें पढ़ी तथा फादर विजयपाल ने बाईबल का पाठ किया । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रार्थना सभा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजस्थान सरकार के मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, विधायकगण, निगम/बोर्ड क...

गौसेवा,गौसंवर्धन के विशेष उद्देश्यों का दान सर्वथा उत्तम और कल्याणकारी-दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।।  दान  और सेवा भारतवासियों की परंपरा रही है और गौ सेवा व उसके परमार्थ के लिये किया गया दान व सहयोग सर्वोपरि होता है यह उद्धार जयपुर स्थित पिंजरापोल गौ शाला के नवनिर्मित सुरभि सदन के परिसर के लोकार्पण व दान दाताओं के सहयोग पर सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा।सुरभि सदन समिति के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि गौ सेवा में समर्पित रहे प्रसिद्ध व्यवसायी रहे स्व.किशन जी घाटीवाला की स्मृति में बनाये गये नव परिसर का लोकार्पण उनकी धर्मपत्नी व समाजसेवी श्रीमती गीता घाटीवाला व पुत्र अभिषेक घाटीवाला ने किया व समिति को सुपुर्द किया। कार्यक्रम से पूर्व पिंजरापोल गौशाला से जुड़े पदाधिकारियों व समाजसेवी दानदाताओ ने हवन में भाग लिया ।  दानदाताओ के सम्मान समारोह का आयोजन सुरभि सदन के संरक्षक एवं प्रमुख दानदाता आर.डी.बाहेती ,श्रीमती ज्योति माहेश्वरी व श्रीमती गीता घाटीवाला ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। प्रमुख दानदाताओ का स्वागत पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल,सचिव  शिव रतन चितलांग्या,कोषाध्यक्ष  श्याम सुन्दर भूतड़ा,समाजसेवी ख...