नाईन ने लॉन्च किए भारत के पहले पीएलए- आधारित सैनिटरी नैपकिन
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली: भारत में प्रीमियम एवं किफ़ायती हाइजीन समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी प्रदाता नाईन सैनिटरी नैपकिन्स ने देश के पहले पीएलए-आधारित बायोडीग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स का लॉन्च किया है। ये पैड सीआईपीईटी-सर्टिफाईड हैं, जिसके चलते पैड का 90 फीसदी हिस्सा 175 दिनों के अंदर और शेष हिस्सा 1 साल के अंदर डीकंपोज़ हो जाता है। बाहरी कवर और डिस्पोज़ेबल बैग सहित पूरी पैकेजिंग बायोडीग्रेडेबल है। ये पैड नियमित सैनिटरी पैड की तुलना में अवशोषण, आराम और रिसाव संरक्षण में असाधारण प्रदर्शन प्रदान करते हैंI इसके अलावा ये पैड 100 फीसदी कैमिकल्स से रहित और वेगन हैं तथा सुरक्षित एवं स्थायी विकल्प हैं। नवीकरणीय स्रोतों जैसे स्टार्च और गन्ने से मिलने वाला पीएलए, बायोडीग्रेडेबल एवं कम्पोस्टेबल पॉलिमर है। जो गैर-नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता कम करने की नाईन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। प्रतिष्ठित सीआईपीईटी (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) सर्टिफिकेशन के साथ नाईन ने उद्योग जगत में नए मानक स्थापित किए हैं। यह सर्टिफिकेशन पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक सैन...