संदेश

हाइफा का वार्षिकोत्स्व : यशपाल शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने की शिरकत

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  रोहतक :  हरियाणा प्रदेश के सिने कलाकारों की संस्था हरियाणवी इनोवेटिव फ़िल्म एसोसिएशन ( हाइफा ) का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह पी एल सी सुपवा रोहतक में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एकटर, डायरेक्टर यशपाल शर्मा, छात्र कल्याण विभाग मदवि के पूर्व निदेशक और हाइफा निदेशक जनार्दन शर्मा, हरियाणा की मशहूर हस्तिय  रामपाल बल्हारा, राजुमान सिंह, संदीप शर्मा, राजेंद्र गौतम, उषा चंद्रावल, गायत्री कौशल, संगीता देवी,अनूप लाठर , मनीष जोशी , मुकेश मुसाफिर , अंजवि हुड्डा , गीतू परी ,  चेतना सारसर , चिराग भसीन, बी एम बेचैन , अल्पना सुहासिनी, नीवा मलिक , मीना मलिक , हरिओम कौशिक, हरीश गाडी, रेखा वर्मा सरीन, लीला सैनी, विजेता दहिया, कुलदीप सिंह, प्रीति सिंह, कमलेश भारतीय, इंदर सिंह लाम्बा, प्रवेश राजपूत, केलापति राहीवाल, आशीष नेहरा, हंसराज , योगेश वत्स, अशोक मेहता, नीरू, मनीषा हँस, मीनाक्षी पांचाल, सोनिया सरताज, विशाल सिंह सहित बहुत से लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।  सुपवा के मिनी ऑडिटोरियम में हाइफा परिवार के सदस्यों और अन्य मेहमानों के बीच कार्...

नेत्रहीन बच्चों के लिए माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यशाल...

चित्र

नीरू यादव "हॉकी वाली सरपंच" : ग्रामीण राजस्थान में परिवर्तन और विकास को बढ़ावा देने वाली सरपंच

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में नीरू यादव पर एक प्रश्न पूछ कर आरओ और ईओ राजपत्रित अधिकारी पद की परीक्षा में एक ग्रामीण नेता के सराहनीय प्रयासों को रेखांकित किया है। सुश्री नीरू यादव, जिन्हें "हॉकी वाली सरपंच" के रूप में जाना जाता है, झुंझुनू जिले की बुहाना तहसील के लंबी अहीर की पंचायत की सरपंच हैं।  अपने दो साल के वेतन का उपयोग करके महिला हॉकी टीम बनाने की अपनी बहुप्रचारित पहल के अलावा, सुश्री यादव ने कई विकास पहलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे लंबी अहीर में जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। अपने समुदाय में खेती के महत्व को पहचानते हुए, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने के लिए अथक रूप से काम किया है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। सुश्री यादव ने स्थानीय सरकारी स्कूल के नवीनीकरण और डिजिटलीकरण का भी नेतृत्व किया, जिससे गाँव में बच्चों के लिए एक आधुनिक, बेहतर सीखने का माहौल उपलब्ध हुआ। एक महत्वपूर्ण पहल में, उन्होंने ग्रामीणों के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत...

नेत्रहीन बच्चों के लिए माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया कार्यशाला आयोजन

चित्र
0 Yogesh Bhatt 0 नई दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के गढ़वाल सदन, कड़कड़डूमा में माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट व गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल के सयुंक्त तत्वाधान में उत्तराखण्ड के 20 दृष्टिहीन छात्र / छात्राओं प्रतिभावान दिव्यांग के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया आयोजन उत्तराखण्ड से सभी छात्र -छात्राऐं व उनके सहयोगी सदस्य दिल्ली "नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के कार्यालय आर के पुरम की कार्यशाला में भाग लिया। ये सभी छात्र-छात्राऐं गढ़वाल सदन ,कड़कड़डूमा पहुंचे जहाँ माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा एवं गढ़देशीय भ्रातृ मण्डल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका स्वागत व सम्मानित होने वाले दृष्टिहीन छात्र/छात्राओं में गौरव भट्ट,पृथ्वीक , अविरल ,द्रोण चौहान ,सोनी पाल, शिवा , मेधांश सोनी , प्रेमा राठौर , रीमा , अनीता मनुरी,अर्श थापा, अल्फरीद, रित्विक, राजेश्वरी चौहान , राजेंद्र सिंह नेगी , अमित सिंह नेगी,हरीश पंवार ,आर्यन सिंह नेगी शामिल थे। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा,अध्यक्ष महावीर सिंह राणा , आदित्य घिल्डियाल , कर्नल डॉक्टर अशोक कुमार सूद ,एस...

'उड़ान पिटारा , आर्ट फॉर द चेंज' की हुई लॉन्चिग

चित्र
0 Asha Patel 0  जयपुर ।  वर्ल्ड पीरियड्स डे पर वसुधा जन विकास संस्थान और राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से 'उड़ान पिटारा आर्ट फॉर द चेंज' प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ललित कला अकादमी सभागार में हुए इस प्रोग्राम में राजस्थान के आर्टिस्ट ने सजेशन बॉक्स को पीरियड थीम पर पेंट किया। उड़ान पिटारा नाम से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में कलाकारों ने करीब 50 बॉक्स पर रंगों के जरिए पीरियड सब्जेक्ट पर अलग—अलग संदेश दिए।  इस मौके पर राजस्थान ललित कला अकादमी के चेयरमैन लक्ष्मण व्यास मुख्य अतिथि थे। साथ ही इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट विनर श्वेता मेहता मोदी और विशेष मुद्दों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौधरी भी उपस्थित थे। वसुधा जन विकास संस्थान की निदेशक मोना शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में ये बॉक्स राजस्थान के विभिन्न सरकारी बालिका स्कूलों में लगाए जाएंगे। विशाखा संस्थान की मोना शर्मा ने बताया कि एक जून से स्कूलों में ये सजेशन बॉक्स बालिका स्कूलों में लगाने शुरू कर दिये जाएँगे। पहले चरण में 1000 बॉक्स लगाए जाएंगे । कुल 5 हजार सजेशन बॉक्स लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सजेशन बॉक्स में बालिकाएं ...

iLEAD फिल्म फेस्टिवल में भारत के इतिहास और जीवन पर आधारित फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड डेवलपमेंट (iLEAD) की प्रोडक्शन यूनिट आईलीड फिल्म्स की ओर से 30 मई तक आईलीड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के तहत कोलकाता के तोपसिया में स्थित आईलीड ऑडिटोरियम में रोजाना जानकारियों के साथ बनी विभिन्न फिल्मों की रोजाना स्क्रीनिंग की जायेगी। फिल्म के प्रति उत्साही लोगों को आईलीड फिल्म्स द्वारा अब तक निर्मित बेहतरीन फिल्मों को देखने का एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा। यहां प्रदर्शित की जानेवाली सभी फिल्में मानवीय भावनाओं को प्रदर्शित करने से लेकर हमारे देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ी होगी। आईलीड फिल्म्स मूलत: शिक्षाप्रद, अर्थपूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ बनी सामाजिक मानवीय भावनाओं से जुड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी। इस आयोजन में स्क्रीनिंग की जानेवाली फिल्में इस प्रकार है:  "1971-इंडियाज फाइनेस्ट ऑवर" – वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत की शानदार सैन्य जीत पर बनी फिल्म, जिसके कारण बांग्लादेश को मुक्ति मिली थी। 'हर भारतीय को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए'। इस फिल...

स्विस ब्‍यूटी ने बॉलीवुड स्‍टार तापसी पन्‍नू को अपना ब्रांड एम्‍बेसेडर बनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली,बॉलीवुड स्‍टार तापसी पन्‍नू के साथ स्विस ब्‍यूटी की भागीदारी खूबसूरती के मानकों को नई परिभाषा देने और ऐसा मेकअप ब्रांड बनने के लिये उनकी प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके पास हर किसी के लिये उत्‍पाद हों। इस सहयोग की मदद से तापसी की करिश्‍माई शख्सियत का संयोजन उत्‍कृष्‍टता को लेकर स्विस ब्‍यूटी के समर्पण से किया गया है और इससे सौंदर्य उद्योग पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।  प्रमुख मेकअप ब्रांड स्विस ब्‍यूटी ने बॉलीवुड सुपरस्‍टार तापसी पन्‍नू को अपना ब्रांड एम्‍बेसेडर बनाया है। प्रशंसकों के बीच तापसी की लोकप्रियता और हाई-परफॉर्मिंग मेकअप को लेकर ब्रांड की प्रतिबद्धता को देखते हुए, स्विस ब्‍यूटी मेकअप के मानदंडों को नए सिरे से पेश करना चाहता है और यह बेहतरीन मेकअप प्रोडक्‍ट्स चुनने में लोगों की मदद करेगा। तापसी और स्विस ब्‍यूटी दोनों ही जमीनी स्‍तर से बुलंदियों तक पहुंचे हैं और इस सहयोग से लोगों के साथ ब्रांड का संबंध मजबूत होगा। साथ मिलकर, वे लोगों को अपनी अद्वितीय खूबसूरती से प्‍यार करने की प्रेरणा देने के साथ ही बदलाव लाने वाले एक ऐसे अध्‍याय...