संदेश

खतरा है बड़ा मौसम में हो रहा बड़ा बदला़व

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  नयी दिल्ली [ उपभोग की अंधी लालसा, लोभ, मानवीय स्वार्थ और प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के दुष्परिणाम स्वरूप पर्यावरण और प्रकृति को तो जो भीषण नुकसान का सामना करना पडा़ है,उसकी भरपायी होना तो मुश्किल है ही लेकिन मानवीय गतिविधियों के चलते पर्यावरण को जो नुकसान हुआ है और उससे मौसम में जो अप्रत्याशित बदलाव आ रहे हैं, उससे मनुष्य को अब खुद उसके चंगुल से निकलना मुश्किल हो रहा है। जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान ने इसमें प्रमुख भूमिका निबाही है। क्योंकि बदलते मौसम की मार से प्रकृति के साथ साथ हमारे जीवन का कोई भी पहलू अछूता नहीं बचा है। हमारा रहन-सहन, भोजन, स्वास्थ्य और कृषि भी गंभीर रूप से प्रभावित हुयी है। कृषि उत्पादन में आ रही कमी,सूखा और भूमि के बंजर होने की गति में हो रही बढ़ोतरी इसका जीता जागता सबूत है। वैज्ञानिक शोध और अध्ययनों ने इस तथ्य को प्रमाणित भी कर दिया है। मौसमी बदलाव का असर खेतों में खड़ी फसलों के बरबाद होने के रूप में सामने आ रहा है, तापमान के असंतुलन के चलते मनुष्य संक्रमण की चपेट में है। नतीजतन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर दुष्प्रभाव पड़ र...

उमर अहमद गनी : मजदूर से फिजिक्स वाला के कश्मीर रीजन के ब्रांड एंबेसडर तक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - कश्मीर के पुलवामा जिले के जगीगाम गांव के 19 वर्षीय उमर अहमद गनी ने नीट परीक्षा में 720 में से 601 अंक हासिल कर असाधारण उपलब्धि हासिल की है। एक मजदूर होने के नाते जीवन में कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वे दिन में अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम और रात में अपनी पढ़ाई कर, सबके लिए प्रेरणा की एक मिसाल बन गए हैं। फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे के साथ एक बातचीत में उमर ने अपनी कठिनाइयों को साझा किया। साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आने और अपने पिता के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बोझ से दबे होने के कारण, उन्होंने परिवार को सपोर्ट करने की जिम्मेदारी उठाई। उमर ने मामूली मजदूरी के लिए सेब तोड़ने का काम किया। निर्माण स्थलों पर मजदूरी किया और तीसरी कक्षा से ही मजदूरी के लिए जी तोड़ मेहनत करते रहे। उमर की उत्कृष्ट उपलब्धियों को देखते हुए, अलख पांडे ने उन्हें फिजिक्स वाला के कश्मीर रीज़न का ब्रांड एंबेसडर बनाया है और छात्रों को प्रेरित करने के लिए एक मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। दिन में काम की व्यस्तताओं के बावजूद उमर का संकल्प दृढ़ बना रहा। व...

राजसिको लॉजेस्टिक व कार्गो के व्यापार को बढ़ाएगा - राजीव अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  राष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोर्ट 10 से 15 प्रतिशत कम हुआ है लेकिन वहीं राजस्थान से एक्सपोर्ट 70,000 करोड़ रूपयों से बढ़कर 78,000 करोड़ रूपयों तक पहुंचा है। ज्वैलरी एक्सपोर्ट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार जोधपुर के सालावास में आईसीडी पर कार्य शुरू कर दिया है। भीलवाड़ा में आईसीडी काम्पलेक्स की हमें कस्टम से परमिशन मिल गई है, इस पर भी हम जल्द से जल्द कार्य आरम्भ करेंगे। राजस्थान लघु उद्योग निगम बोर्ड की 370वीं बैठक उद्योग भवन में आयोजित की गई। राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बोर्ड मीटिंग में अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में राजसिको में आरजीएचएस सुविधा आरम्भ करने पर चर्चा की गई और इसके लिए हमने कर्मचारियों से विचार मांगे हैं। इसके अलावा आईसीडी एयरकार्गो के व्यापार को बढ़ाने को लेकर विस्तृत रुप में चर्चा की गई। हमें उम्मीद है कि आगामी वर्ष में एयर कार्गो के बिजनेस का विस्तार होगा। बोर्ड मीटिंग में प्रबंध निदेशक राजसिको डॉ. मनीषा अरोड़ा, प्रबंध निदेशक आरएफसी राजेश मीणा तथा प्रबंध निद...

JAIPUR योग : परिवार समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान Yoga Diwas { Qut...

चित्र

स्मृतिशेष : सुरेश सलिल करोड़ों किरणों की ज़िंदगी Hindi Poet Editor Sures...

चित्र

सर्व सेवा संघ की भूमि हथियाने और गांधी विद्या संस्थान को सौंपे जाने के विरोध में 'प्रतिरोध सम्मेलन'

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली - वाराणसी में सर्व सेवा संघ की भूमि हथियाने और गांधी विद्या संस्थान को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र को सौंपे जाने के विरोध में गांधीवादी संगठनों द्वारा 'प्रतिरोध सम्मेलन' आयोजित किया गया। सभी वक्ताओं ने विचार व्यक्त किया कि इस निर्लज्ज कृत्य का वास्तविक लक्ष्य जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह केवल गांधीवादी मूल्यों पर हमला करने और कुचलने के आरएसएस के इरादों का प्रतीक है।  सर्वसम्मति से पारित किये गये एक प्रस्ताव में सम्मेलन ने घोषणा की कि वे झुकेंगे नहीं बल्कि अहिंसात्मक तरीके से इसका मुकाबला करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि यह हिंसा की ताकतों के खिलाफ अहिंसा की लड़ाई है। उन्होंने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि हिंसा की ताकतों पर अहिंसक तरीकों की जीत होगी। गांधीवादी संगठनों ने 3 राज्यों के आगामी चुनावों में और बाद में लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए सक्रिय रूप से काम करने का संकल्प लिया। सम्मेलन में गांधीवादियों के अलावा लोहियावादी नेताओं ने भी भाग लिया। प्रोफेसर आनंद कुमार (संगठनकर्ता), मेधा पाटकर, योगेंद्र यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतप...

योग से जुड़कर व्यक्ति अपने परिवार, शहर एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनता है" - डॉ सौम्या गुर्जर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्टी गिनती कार्यक्रम की श्रृंखला में जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत नगर निगम ग्रेटेड जयपुर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर प्रतिदिन लगातार जयपुर के विभिन्न पार्कों में विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से योग शिविर हो रहे हैं इसी क्रम में रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में नगर निगम ग्रेटर, जयपुर एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास प्रोटोकाॅल के अनुसार पतंजलि योग समिति राजस्थान की अभिभावक योगाचार्य कुलभूषण बैराठी एवं योगाचार्या प्रीति शर्मा के सानिध्य में करीब 1000 से अधिक नागरिकों के साथ दर्जनभर जनप्रतिनिधि पार्षदों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। महोत्सव के समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि महापौर सोमिया गुर्जर की प्रेरणा और उनके नेतृत्व में जयपुर के सभी योग संस्थान के योगाचार्य प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव की तैयारियों में लगे हैं यह आयोजन योग के सभी संस्थानों एवं क्षेत्रों के समन्वय का अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा। शिविर का शुभारंभ गायत्री नैनो यज्ञ के माध्यम से करते ...