संदेश

एयरटेल भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कम्पनी बनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारती एयरटेल के बी2बी डिवीजन एयरटेल बिजनेस ने घोषणा की है कि कम्पनी भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कंपनी बन गई है। एयरटेल बिजनेस, टेलीकॉम उद्योग जगत में यह उपलब्धि पाने वाला देश का पहला आईओटी सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। एयरटेल आईओटी ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, उपयोगी सेवाओं, संभार तंत्र, वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण व अन्य कई क्षेत्रों के उद्यमों को एक सुरक्षित और समर्पित निजी नेटवर्क के साथ जुड़े हुए उपकरणों में ग्राहकों के सभी डेटा का सुरक्षित आदान-प्रदान सुनिश्चित करता है।  एयरटेल ने हाल के दिनों में आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) को लागू करने में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। कंपनी ने एनबी-आईओटी तकनीक का उपयोग करके बिहार में 1.3 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ओडिशा में 0.2 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ओडिशा सरकार और टाटा पावर के संयुक्त उद्यम टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के साथ साझेदारी की। एक अन्य सफल सहयोग मैटर मोटर वर्क्स के साथ हुआ, जहां सेलुलर आईओटी तकनीक के माध्यम से ...

इकारो गारंटीज ने प्रॉपर्टी किराए पर देने के लिए अनूठी MyPrideMyHome.com पहल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : इकारो गारंटीज ने भारत में प्रॉपर्टीज को किराए देने की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपनी तरह की अनूठी MyPrideMyHome.com पहल लॉन्‍च की है। इस पहल का मकसद किराएदारों की जवाबदेही तय करना और भविष्य में मकानों की किराएदारी को सकारात्‍मक रूप से प्रभावित करना है। इस नई पहल से मकान मालिकों को किराएदारों के किराया न देने या किराया देरी से देने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्लेटफॉर्म मिलेगा। इससे विश्वास, पारदर्शिता और किराएदारों के जिम्मेदाराना व्यवहार को बढ़ावा मिलेगा। मकान मालिकों की सबसे बड़ी चिंता किराया देने में किराएदारों की नाकामी होती है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ भावनात्मक तनाव भी होता है। एक केंद्रीय हब के रूप में काम करते हुए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो मकान मालिकों को किराएदारों की तरफ से आर्थिक मोर्चे पर की गई गलतियों की शिकायत करने के लिए मंच देता है। इनमें मकान का किराया, बिजली पानी के बिल और मेंटेनेंस चार्ज न देना या नोटिस पीरियड या लॉक इन की अवधि का उल्लंघन करना भी शामिल है। इकारो गारंटीज रेंटल इकोसिस्टम में किराएदारों की जवाबदेही तय करने के ल...

गढ़वाली फिल्म श्रीदेव सुमन" का प्रोमो व पोस्टर लॉंच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - "पहाड़ी रत्न - श्रीदेव सुमन"  पहली ऐतिहासिक क्रांतिकारी उत्तराखण्डी फ़ीचर फ़िल्म  दिल्ली के गढ़वाल भवन में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा  हुआ इस ऐतिहासिक फ़ीचर फ़िल्म का प्रोमो व पोस्टर लॉंच.  फ़िल्म के पटकथा व संवाद लेखक है देवी प्रसाद सेमवाल , फ़िल्म के निर्देशक है ब्रिज रावत व फ़िल्म के निर्माता है विक्रम सिंह नेगी "पहाड़ी",  फ़िल्म को  संगीत से सजाया है श्रवण भारद्वाज व गीत लिखे है पदम् गुसाँई व  बृज मोहन वेदवाल ने, फ़िल्म का सुंदर व अलौकिक छायांकन किया है  राजेन्द्र ने, फ़िल्म के एसोसिएट डायरेक्टर है  राजेंद्र नेगी / राजू भाई व कार्यकारी निर्माता की नई भूमिका में है उत्तराखण्ड के सुपरस्टार राजेश मालगुडी , जो इस फ़िल्म में एक दमदार भूमिका में भी हमें नज़र आएंगे.. तो भाई और बहनों जल्दी ही यह ऐतिहासिक फ़ीचर फ़िल्म  आप सभी के नजदीकी सिनेमा हॉलों में होगी...आप भी इस फ़िल्म को देखे, और जाने उत्तराखण्ड के इस अनछुए ऐतिहासिक पहलू को.जिससे  अधिसंख्यक उत्तराखण्डी अभी महरूम है..!

नया गांव रोड का मरम्मत नही करवाया तो चक्का जाम करने का एलान

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई -  पालघर जिला महाराष्ट्र -नया गांव रोड का मरमत नही करवाया तो चक्का जाम करने का एलान। शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के नेतृत्व में नया गांव परेरा शाखा प्रमुख मंगेश नारायण चव्हाण ने कहा अगर रोड का मरमत नही करने पर चका जाम करने का किया जनसंवाद इन्होंने वाकी पारा , नया गांव की रोड़ की जर्जर हालात पर लोगो को आते जाते बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है रोड का निर्माण में काफी बड़े पैमाने पर अन्मीयता की गई है । अगर जल्द से निर्माण कार्य नहीं होता है हम लोग चक्का जाम करेगे । बहुत आवेदन दिया गया पर इसपर किसी तरीके का कार्य नहीं किया गया आते जाते लोगो की परेशानियों का जायजा लिए । शिव सेना के कार्य कर्ता मौजूद रहे । मंगेश नारायण चव्हाण , परेरा शाखा प्रमुख , रसमी नायर महिला शाखा संगठन , रेशमा अक्तर ,समाधान निकम उपशखा प्रमुख मौजूद रहे ।

साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित गोविंद माथुर, आर.डी. सैनी, पद्मजा को मिलेगा सर्वोच्च मीरा पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर . काव्य विधा का सुधींद्र पुरस्कार जयपुर निवासी भानु भारवि की काव्यकृति ‘रंग अब वो रंग नहीं’, गद्य विधा का रांगेय राघव पुरस्कार गांव पोसानी-सीकर के संदीप मील की कथाकृति ‘कोकिलाशास्त्र’ व आलोचना विधा का देवराज उपाध्याय पुरस्कार उदयपुर निवासी सदाशिव श्रोत्रिय की आलोचना कृति ‘कविता का पार्श्व’ को दिया जाएगा। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर ने वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के पुरस्कारों की उदयपुर के अकादमी कार्यालय में घोषणा की है । अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में हुई अकादमी संचालिका की बैठक में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है। अकादमी सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2019-20 के पुरस्कारों में सर्वोच्च मीरां पुरस्कार जयपुर निवासी गोविंद माथुर की काव्यकृति ‘मुड़ कर देखता है जीवन’ के नाम घोषित हुआ है। विविध विधा का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार अंता-बारा में जन्मे ओम नागर की डायरी ‘निब के चीरे से’ और नाट्य विधा का देवीलाल सामर पुरस्कार जयपुर निवासी नाटककार अशोक राही की कृति ‘विष्णुगुप्त चाणक्य...और रावण मिल गया’ के नाम घोषित हुआ है। प्रथम कृति ...

नई शिक्षा नीति से हो रहा है विद्यार्थी के जीवन में व्यापक परिवर्तन : एन पी पाढी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  क्षेत्रीय भाषाओं में कौशल विकास: एनईपी के तहत भाषाई विविधता और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत, एमएसडीई ने भारतीय भाषा में 100 पुस्तकें सफलतापूर्वक प्रकाशित की हैं। इन पुस्तकों का बंगाली, मराठी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, हिंदी, असमिया, मलयालम, उड़िया, तमिल और उर्दू सहित 12 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है। यह पहल सुनिश्चित करती है कि कौशल विकास और उद्यमिता ज्ञान बड़ी आबादी के लिए सुलभ हो, भाषा की बाधाओं को दूर किया जाए और पूरे देश में समग्र विकास को बढ़ावा दिया जाए। 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुकूल व्यापक रूप से आधारित, लचीली, बहु-विषयक शिक्षा के माध्यम से भारत को एक जीवंत ज्ञान समाज और वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में परिवर्तित करने और प्रत्येक छात्र की विशिष्‍ट क्षमताओं को सामने लाने के उद्देश्य से शुरू की गयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के होने वाले तीन वर्ष के उपलक्ष्य पर मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर द्वारा एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया।   एम एन आई टी के निदेशक प्रो एन पी पाधि, क्षेत्रीय सी...

Uttarakhand गढ़वाल हितैषिणी सभा शताब्दी वर्ष में करेगा भव्य आयोजन { Qutub...

चित्र