एयरटेल भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कम्पनी बनी
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : भारती एयरटेल के बी2बी डिवीजन एयरटेल बिजनेस ने घोषणा की है कि कम्पनी भारत की सबसे बड़ी सेल्यूलर आईओटी कंपनी बन गई है। एयरटेल बिजनेस, टेलीकॉम उद्योग जगत में यह उपलब्धि पाने वाला देश का पहला आईओटी सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। एयरटेल आईओटी ऑटोमोबाइल, ऊर्जा, उपयोगी सेवाओं, संभार तंत्र, वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण व अन्य कई क्षेत्रों के उद्यमों को एक सुरक्षित और समर्पित निजी नेटवर्क के साथ जुड़े हुए उपकरणों में ग्राहकों के सभी डेटा का सुरक्षित आदान-प्रदान सुनिश्चित करता है। एयरटेल ने हाल के दिनों में आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) को लागू करने में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं। कंपनी ने एनबी-आईओटी तकनीक का उपयोग करके बिहार में 1.3 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाए जाने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की है। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ओडिशा में 0.2 मिलियन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ओडिशा सरकार और टाटा पावर के संयुक्त उद्यम टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के साथ साझेदारी की। एक अन्य सफल सहयोग मैटर मोटर वर्क्स के साथ हुआ, जहां सेलुलर आईओटी तकनीक के माध्यम से ...