संदेश
आईसीएआई के ईआईआरसी ने कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव का आयोजन किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० Kolkata : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद (ईआईआरसी) ने प्रतिष्ठित कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव की मेजबानी की। इस कार्यक्रम को आईसीएआई की प्रतिष्ठित वित्तीय बाजार और निवेशक सुरक्षा समिति (सीएफएमआईपी-आईसीएआई) द्वारा सीए चरणजोत सिंह नंदा, चेयरमैन सीएफएमआईपी और सीए कोथा एस. श्रीनिवास वाईस चेयरमैन सीएफएमआईपी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण , मुख्य वक्ता डॉ. हरीश आहूजा, वाइस प्रेसिडेंट एनएसई, सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, आईसीएआई, सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा, तत्काल पास्ट प्रेसिडेंट, आईसीएआई, प्रोग्राम डायरेक्टर सीए सुशील कुमार गोयल, सीए देबयान पात्रा, चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए संजीब सांघी, वाईस चेयरमैन, ईआईआरसी, सीए विष्णु के तुलस्यान, सेक्रेटरी, ईआईआरसी, सीए मयूर अग्रवाल, ट्रेजरर, ईआईआरसी और सीए रवि कुमार पटवा, आरसीएम-आईएम, पास्ट चेयरमैन, ईआईआरस वित्त और लेखा समुदाय के 400 से अधिक उत्कृष्ट सदस्यों की उपस्थिति के साथ, कैपिटल मार्केट कॉन्क्लेव...
फ्रेंडशिप डे : अलग-अलग व्हाट्सएप वाली फ्रेंडशिप और फीचर्स के साथ मनाएं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और ज़िन्दगी की ज़िम्मेदारियाँ संभाल रहे होते हैं, हमारे लिए "अपनी चुनी हुई फैमिली" के साथ बातचीत करना या "कैच अप" करना मुश्किल होता जाता है । कुछ बंधन समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं, जबकि कई ज़िन्दगी के उतार-चढ़ाव के कारण दूर हो जाते हैं, लेकिन अपने प्रियजनों को ' हाए' या 'व्हाट्स अप' भेजने के लिए कभी भी ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना चाहिए । इसीलिए , इस साल फ्रेंडशिप डे को सभी अलग-अलग व्हाट्सएप वाली फ्रेंडशिप और फीचर्स के साथ मनाएं जो आपको सुरक्षित और निजी तरीके से जुड़े रहने में मदद कर सकते हैं। मेरे सभी रहस्यों को जानने वाली फ्रेंडशिप : हम सभी के पास एक ऐसा दोस्त होता है जिस पर हम अपने रहस्यों को लेकर भरोसा करते हैं, अपने शर्मनाक पलों से लेकर अपनी गहरी इच्छाओं तक। व्हाट्सएप उस दोस्त तक पहुंचने के लिए एकदम सही तरीका है - एक ऐसा सुरक्षित स्थान जहां आप बिना सोचे-समझे अपने सबसे निजी विचार और बातचीत साझा कर सकते हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और गोपनीयता सुविधाओं जैसे 'एक बार देखने' वाले संदेशों, 'गायब होने...
एक नई उड़ान'-एमएसएमई इन्फ्लुएंसर्स फोरम 2023 : 5-ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के योगदान को बढ़ावा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए संभावित रूप से समृद्ध एमएसएमई को प्रेरित करने के लिए, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने एसएमईस्ट्रीट और डीलप्लेक्सस के सहयोगात्मक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। - एक नई उड़ान - एमएसएमई इन्फ्लुएंसर्स फोरम 2023 को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में। इस कार्यक्रम में 'एक नई उड़ान' थीम के तहत एसएमई स्ट्रीट और डीलप्लेक्सस स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा हुई। इस अवसर पर, उन एमएसएमई प्रभावशाली लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विशेषज्ञता के अपने संबंधित क्षेत्रों में भारत के एमएसएमई के विकास में योगदान दिया है। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण टी राणे ने वीडियो संदेश के माध्यम से पहल शुरू की और एमएसएमई के विकास में योगदान देने की इस पहल के लिए एसएमई स्ट्रीट और डीलप्लेक्सस को बधाई दी और उन्होंने कहा, “मैं एसएमई स्ट्रीट और डीलप्लेक्सस को उनकी संयुक्त पहल 'एक नई उड़ान' के लिए बधाई देता हूं।'' एमएसएमई इन्फ्लुएंसर्स फोरम 2023 इस तरह की पहल एमएसएमई को प्रेरित करने और उन्...
पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की शोक-सभा आयोजित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : प्रेस क्लब आॅफ इंडिया में वरिष्ठतम पत्रकार-लेखक टिल्लन रिछारिया की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। गत २८ जुलाई को रतलाम में अचानक हृदय गति रूकने निधन हो गया था। स्वर्गीय रिछारिया ने कई बड़े मीडिया घरानों हिंदी एक्सप्रेस, धर्मयुग, महान एशिया, ज्ञानयुग प्रभात, करंट, बोरीबंदर, वीर अर्जुन, राष्ट्रीय सहारा, हरिभूमि, कुबेर टाइम्स, दैनिक भास्कर जैसे अलग-अलग अखबारों में काम किया। उक्त श्रद्धांजलि सभा में प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमाकांत लखेड़ा, उनकी धर्मपत्नी पुष्पा रिछारिया, सुपुत्र रवि रिछारिया, लोकेश शर्मा, सुनील श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार-लेखक-साहित्यकारों ने शिरकत की।
नोएडा में नए ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी का शुभारंभ
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० मुंबई : लक्ज़री कार ऑडी ने नोएडा, उत्तर प्रदेश में नई प्री-ओन्ड कार फैसिलिटी, ऑडी अप्रूव्ड: प्लस का उद्घाटन किया। यह भारत में 24वीं ऑडी अप्रूव्ड: प्लस फैसिलिटी है। उद्घाटन के मौके पर, बलबीर सिंह ढिल्लन, हेड, ऑडी इंडिया का कहना है, “ऑडी अप्रूव्ड प्लस ने 2023 की पहली छमाही में 53% की वृद्धि की है और हमें पक्का भरोसा है कि प्री-ओन्ड कारों के सेगमेंट में यह वृद्धि जारी रहेगी। प्री-ओन्ड कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और हम इसी तरह इस बिजनेस में निवेश करते रहेंगे। ऑडी अप्रूव:प्लस नोएडा हमारी 24वां प्री-ओन्ड फैसिलिटी है और इस साल हम दो और फैसिलिटी खोलने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।“ ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम में डिस्प्ले की जाने वाली और बेची जाने वाली हर गाड़ी, बहुस्तरीय क्वालिटी चेक के माध्यम से 300+ मल्टी-पॉइंट चेक में मैकेनिकल, बॉडीवर्क, इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल जांच से होकर गुजरती है। कार को खरीदने के दौरान ग्राहकों की मन की शांति के लिए फुल ऑन-रोड टेस्ट दिया जाता है। ऑडी अप्रूव्ड: प्लस प्रोग्राम के तहत, ऑडी इंडिया गाड़ी की खरीद से पहले 24x7 रोडसाइड अस्सिटेंस और गाड़ी...
राहुल गांधी को मिली राहत , लेकिन मुश्किलें खत्म नहीं हुई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० विनोद तकियावाला ० नयी दिल्ली - वैश्विक राजनीति के क्षितिज पर भारतीय राजनीति व राजनेताओं के किस्से आम है,लेकिन इन दिनों भारतीय राजनीति व राजनेताओं के क्रिया कलापों को भारत में ही नही वरन सम्पूर्ण विश्व के राजनीति के विशेषज्ञो की चिन्ता व चिन्तन से मिले वाले संकेत अच्छे नही है।चाहे वह लोकतंत्र के मन्दिर संसद की घटना हो सरकारी तंत्र का दुर उपयोग के किस्सें हो,सम्प्रायिक दंगे हो या जाँच ऐजेन्सी के डण्डे के बल पर डर व भय का माहोल तैयार कर अपनी पार्टी में शामिल कर अपनी वाहवाही लुटना है।इसी क्रम में आज हम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस चर्चित घटना का उल्लेख कर रहे है। जो सन 2019 में मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2साल की सजा सुनाई थी,जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी।सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक तब तक जारी रहेगी,जब तक सूरत की सत्र अदालत से इस मामले में फैसला नहीं आ जाता।राहुल गांधी ने कन्विक्शन के खिलाफ सूरत की सत्र अदालत में अपील दायर कर रखी है,जो अभी लंबित है।ऐसे में राहुल गांधी को सु...