देशभर के ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करने का निर्णय
० योगेश भट्ट ० जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में पुरे देश की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि देशभर के सभी संगठनों को इस महासंगम में आमत्रंण भेजा जायेगा। साथ ही समारोह में देश के प्रमुख संत महंतों का सम्मान भी होगा। बैठक में इस महासंगम के मुख्य एजेंडे के रूप में 14 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग, भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, भगवान परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, प्रत्येक जिले में गुरुकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाये गये मुकदमों को वापिस लेना, ब्राह्मण बालिकाओं के लिये छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिये जायेगें। महासंगम के लिए अलग अलग समितियों का गठन 25 अगस्त तक हो जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन गांवों और तहसीलों में महासभा के कार्यकर्ता सम्पर्क अभियान कर रहे है। उनसे एक कंट्रोल रूम के माध्यम से सम्पर्क किया ...