कोटा में पहली बार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित 50 हजार रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी
० संवाददाता द्वारा ० कोटा । पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से राखी गौतम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में 2 सितम्बर शनिवार को सांय 3 बजे से महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के पास परशुराम वाटिका घटोत्कच सर्किल, बालाजी मार्केट प्रांगण में 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर समाज सेवी कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम, राखी गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए राखी गौतम ने बताया कि गत दो माह से शहर भर के शिवालयो में 59 दिवसीय सत्संग संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिसने लोगो को संस्कार से जोडा, जिसकी की पूर्णाहुती पर 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण 2 सितम्बर को किया जाएगा, जिसे लेकर घर-घर निमंत्रण पत्र व पीले चावल वितरण का कार्य जारी है। राखी गौतम ने बताया कि अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है।जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल समाजसेवियों को भी किया आमंत...