संदेश

उत्तर मैसेडोनिया व भारत द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करेंगे-बुजर उस्मानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०    Kolkata : उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य के स्कोप्जे से एक प्रतिनिधिमंडल जो मदर टेरेसा का जन्मस्थान है, जिसमें विदेश मंत्री बुजर उस्मानी, महामहिम, भारत में राजदूत स्लोबोदान उज़ुनोव और अन्य शामिल थे, ने कलकत्ता की सेंट टेरेसा को श्रद्धांजलि देने के लिए मदर हाउस का दौरा किया और कोलकाता के आर्कबिशप, थॉमस डिसूजा से मुलाकात की और मदर टेरेसा की कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। बुजर उस्मानी ने कहा, “हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और मजबूत करने को बहुत महत्व देते हैं। हम आर्थिक और राजनीतिक सहयोग में एक नया अध्याय खोलने की योजना बना रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत और उत्तरी मैसेडोनिया गणराज्य के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने की एक बड़ी अप्रयुक्त क्षमता है। कलकत्ता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा ने कहा कि स्कोप्जे, जिस शहर में मदर टेरेसा का जन्म हुआ था, से हमारे मेहमानों से मिलना और मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देना बहुत अच्छा लगा। मैं हमारे शुभचिंतक, कोलकाता में उत्तरी मैसेडोनिया के मानद वाणिज्यदूत नमित बजोरिया का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं।''  उस्म...

राजनीति के साथ जनसेवा हमारा उद्देश्य-राखी गौतम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा। 12 फीट ऊंचा शिवलिंग जिनका 11 विद्वान पंडितो द्वारा रुद्राभिषेक किया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने उपस्थिति दर्ज की और दर्शन लाभ लिया।  पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से राखी गौतम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की नेतृत्व में आज परशुराम वाटिका घटोत्कच सर्किल, बालाजी मार्केट में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित चमत्कारी रुद्राक्ष वितरण किये गये जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी। सड़कों पर बड़ी संख्या में गाड़ियों का हुजूम लगा था। स्थिति यह थी कि यहां रुद्राक्ष वितरण के लिए बनाए गए काउंटर पर जगह कम पड़ गई। ऐसे में लोग धूप में ही खड़े होकर रुद्राक्ष लेने अपनी बारी का इंतजार करते रहे। कार्यक्रम संयोजक राखी गौतम ने कहा की राजनीति के साथ-साथ जनसेवा ही हमारा उद्देश्य और मानव समाज का कल्याण सुख शांति बनी रहे ऐसी हम भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं, इसी क्रम में गत दो माह से शहर भर के शिवालयों में 59 दिवसीय सत्संग संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसने लोगों को संस्कार से जोड़ा है, जिसके समापन पर आज अभिमंत्रित रुद्राक्...

मीडिया को नकारात्मक पत्रकारिता के जाल में फंसने की बजाय, स्वस्थ पत्रकारिता सीखनी चाहिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।   मोबाइल ने व्यक्ति के व्यवहार में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया है। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता मीडिया साक्षरता है। लोगों को बताना पड़ेगा कि वे ‘फेक न्यूज’ और ‘हेट न्यूज’ से कैसे बच सकते हैं। मीडिया साक्षरता को लेकर एक व्यापक अभियान की आवश्यकता है। युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि फेक न्यूज से बचने का मूल मंत्र है, ‘बुरा न टाइप करो’, बुरा न लाइक करो और बुरा न शेयर करो।' भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने राम जानकी संस्थान, दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिवसीय पत्रकारिता कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज 99 फीसदी खबरें सोशल मीडिया से आ रही हैं। सभी के सामने यह संकट है कि किस खबर को सही मानें और किसे नहीं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लिखा जा रहा है और सूचना दी जा रही है, उसे भी मुख्यधारा के पत्रकारों का काम समझा जा रहा है, जबकि दोनों अलग हैं। इसी वजह से आज मीडिया लिटरेसी की जरुरत है। प्रो. द्विवेदी के अनुसार ऐसे समाचार या विचार, जो समाज में नफरत और निराशा फैला सकते हैं, उन्हें प्रकाशित करने से बचना...

अहमदाबाद में आर्किटेक्चर रीकनेक्ट समिट का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  अहमदाबाद-आर्किटेक्चर रीकनेक्ट शिखर सम्मेलन भारत में वास्तुकला, निर्माण सामग्री, नवाचार और डिजाइन के लिए एक सम्मेलन है। यह मंच न केवल प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है बल्कि वास्तुकला, निर्माण सामग्री, नवाचार और डिजाइन उद्योगों के निर्णय निर्माताओं पर दीर्घकालिक प्रभाव डालने का भी अवसर प्रदान करता है। विक्रेताओं और ग्राहकों को जोड़ने वाले उनके प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना, जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। नवाचार और विचारों के आदान-प्रदान से एक बेहतर दुनिया का निर्माण होता है। ग्लोबल बिजनेस रीकनेक्ट का मानना ​​है कि बी2बी कंपनी के इवेंट फलदायी व्यावसायिक कनेक्शन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करते हैं क्योंकि वे खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाने के लिए उत्सुक हैं। सम्मेलन आर्किटेक्चर और इंटीरियर्स सेगमेंट को समर्पित था, जिसमें आर्किटेक्चर सेगमेंट के हर पहलू को कवर करने वाली चार इंटरैक्टिव पैनल चर्चाएं थीं, चाहे वह आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइनिंग में प्रौद्योगिकी और उन्नति, पैरामीट्रिक डिजाइन का उपयोग, ग्रीन बिल्डिंग, मौजूदा का पुन: उपयोग से संबंधित हो। ईवेंट क...

कोटा में पहली बार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित 50 हजार रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा । पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से राखी गौतम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में 2 सितम्बर शनिवार को सांय 3 बजे से महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के पास परशुराम वाटिका घटोत्कच सर्किल, बालाजी मार्केट प्रांगण में 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर समाज सेवी कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम, राखी गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए   राखी गौतम ने बताया कि गत दो माह से शहर भर के शिवालयो में 59 दिवसीय सत्संग संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिसने लोगो को संस्कार से जोडा, जिसकी की पूर्णाहुती पर 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण 2 सितम्बर को किया जाएगा, जिसे लेकर घर-घर निमंत्रण पत्र व पीले चावल वितरण का कार्य जारी है।  राखी गौतम ने बताया कि अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है।जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल समाजसेवियों को भी किया आमंत...

द्वारका में 9 महीने बाद पानी पाइप लाइन हुई दुरुस्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। जल ही जीवन है, यह बात सभी को पता है। स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से लगभग 9 माह से पानी लीकेज को बंद करवाने में कामयाबी मिली। दरअसल द्वारका सेक्टर 5 स्थित जवाहर व झेलम अपार्टमेंट के नजदीक कई महीनो से पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों लीटर सड़क पर बह रहा था। जवाहर अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कृष्ण कुमार ने इस समस्या की शिकायत कई माह से कई बार दिल्ली जल बोर्ड व डीडीए विभाग के उद्यान विभाग को कर चुके थे। बावजूद अधिकारी नींद में सोए रहे। थक हारकर इन्होंने इसकी शिकायत फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी से की। सोलंकी ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की। गुरुवार शाम को आनन फानन में जेसीबी लगाकर पाइप के लिकेज को बंद कर दिया गया। बता दे कि द्वारका उपनगरी में पाइप के लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा था लेकिन जलबोर्ड का कोई भी कर्मचारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे थे। 9 माह के बाद अब इस लीकेज को बंद कर दिया गया है। इस बाबत जवाहर अपार्टमेंट के कृष्ण कुमार ने फेडर...

सक्षम दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 16,000 लोग लाभान्वित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के द्वारा सक्षम दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 16,000 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसके साथ ही साथ कंपनी के द्वारा 1000 लोगों को स्पार्क मिंडा ग्रुप में रोजगार भी मुहैया कराया गया है। स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के 20 सदस्यों की टीम ने इंडियन आर्मी के साथ मिलकर इस शिविर को अंजाम दिया है। फाउंडेशन को 2019 में राष्ट्रपति एवं भारत के वित्त मंत्री द्वारा सीएसआर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया