संदेश

ऑल इंडिया एजुकेशनल मूवमेंट ने विरासत विषय पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली/ ऑल इंडिया एजूकेशनल मूवमेंट द्वारा अपनी क़ानूनी शिक्षा श्रृंखला के हिस्से के रूप में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तस्मिया हॉल, नई दिल्ली में किया गया। जिसका विषय ‘मीरास और वसीयत- इस्लाम में उत्तराधिकार क़ानून-भारतीय अवधारणा और क़ानूनी ढांचा‘ रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जामिया मीलिया इस्लामिया लाॅ फेकल्टी के प्रोफेसर डॉ. सुभ्रदीप्त सरकार ने शिरकत की, वहीं सम्मानित अतिथि के तौर पर वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य वसीम कादरी मौजूद रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमालय वेलनेस कंपनी और तस्मिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक ने की। उद्धघाटन संबोधन में एआईईएम के अध्यक्ष ख्वाजा एम शाहिद ने विषय की अहमियत पर रोशनी डालते हुए इसे वक़्त की ज़रूरत क़रार दिया।  मुख्य वक्ता के तौर पर इस्लामिक विद्वान मुफ्ती डॉ. रज़िउल इस्लाम नदवी व मीरास के हिसाब-किताब के विशेषज्ञ डॉ. अनवर आलम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सलाहकार व सुप्रीम कोर्ट के वकील एम.आर.शमशाद ने मोजूद लोगो...

सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह

चित्र
० इरफ़ान राही ०  डासना ग़ाज़ियाबाद उ प्र। सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में रफ़ीक़ाबाद के एम एल ए गार्डन में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के नेता अनवर अहमद सैफी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से सैफ़ी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ दिल्ली स्वाद के नायब सदर तथा लेखक समाजसेवी व सैफी रत्न अवार्ड से सम्मानित मास्टर अली शेर सैफी मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डासना से चेयरमैन बेगम जहां भी उपस्थित थी। इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें पी सी एस एग्जाम पास करके जज के लिए क्वालीफाई करने वाली फौजिया जहां का विशेष सम्मान किया गया उन्हें एक प्रतीक चिन्ह तथा फूलों का गुलदस्ता पेश कर सम्मानित किया गया। सिमरन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के समारोह का मंच संचालन एडवोकेट दिलशाद अहमद सैफी ने किया।। इस अवसर पर शायर निदा सैफी ने अपनी मधुर आवाज़ में नज़्म पेश की ।  समारोह में गाजियाबाद जिले के दसवीं बारहवीं और ग्रेजुएशन के फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर तथा सिमरन एजुक...

Delhi गढ़वाली,कुमाउनी भाषा सिखाने वाले शिक्षकों का सम्मान Gadwali,Kumaoni...

चित्र

गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने हेतु गोष्टी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  लाजपत भवन लाजपत नगर में गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने हेतु विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसमें गौ भक्त गोपाल मणि महाराज का अध्यक्षता इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी आये गौ भक्तों महाराज द्वारा बताया गया की अयोध्या राम मंदिर बनने से खुश है परन्तु मंदिर बनने के बाद गौ दान और गौ सम्मान को की तरफ भी ध्यान दिया जाये l  बैठक में आगामी 20 नवंबर को गौ माता को राष्ट्रीय माता का सम्मान दिलाने हेतु होने वाले आंदोलन की विस्तृत चर्चा हुई जिसमें समाज के विभिन्न विभिन्न समाजसेवी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किया   गौ भक्त गोपाल मणि के नेतृत्व में पूरे देश भर में गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने हेतु जन जागरण अभियान पिछले 20 वर्षों से लगातार जारी है महत्वपूर्ण संस्थानों में शिक्षा अभियान एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुड़ियाल ,नंदी गण परिषद के संयोजक नरेंद्र जनोती, रॉकी राणा दिल्ली,भारतीय गो क्रांति मंच के प्रचारक कमल किशोर भट्ट , विकास पाटनी  राष्ट्रीय महासचिव भारतीय गौ क्रांति मंच ,...

उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच द्वारा शिक्षकों का सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली द्वारा छुट्टियों में कन्स्टीट्यूशन क्लव में आयोजित समारोह में दिल्ली एनसीआर में गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को गढ़वाली, कुमाउनी भाषा सिखाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संरक्षक डॉ विनोद बछेती ने बताया कि दिल्ली एनसीआर समेत श्रीनगर गढ़वाल एवं देहरादून में बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में मंच द्वारा गढ़वाली,कुमाउनी सिखाने की कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस साल लगभग 42 केन्द्रों पर बच्चों को उनकी मातृभाषा की कक्षाओं का आयोजन किया गया। इस समारोह में लगभग दो सौ शिक्षकों एवं केन्द्र प्रमुखों का सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड लोक भाषा साहित्य मंच, दिल्ली के संयोजक दिनेश ध्यानी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अपनी नई पीढी को अपनी भाषा व सरोकारों से जोड़कर रखें। यह प्रयास इस दिशा में एक पहल है।  जो समाज अपनी भाषा, संस्कृति से जुड़ा रहता है वही समाज अपनी पहचान बचाये रखता है। डॉ बछेती ने कहा कि हम गढ़वाली, कुमाउनी भाषाओं को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हे...

अनिल सक्सेना होंगे ‘रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115 वी जयंती के अवसर पर 21 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 2023‘ में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में भूमिका के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिन्दी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित किया जाएगा । विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. विपिन कुमार ने बताया कि राजस्थान में भारतीय साहित्य के उच्च मानदंड स्थापित करने, मिशन पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक उन्नयन के लिए पिछले 12 सालों से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारिता-साहित्यिक कार्यक्रम कराने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को 2023-24 के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।

जगजाहिर समाचार पत्र द्वारा पत्रकारों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जगजाहिर हिंदी समाचार पत्र के 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि अरूण जोशी अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिताजी वशिष्ठ कुमार भी पाक्षिक अखबार के सम्पादक थे, साप्ताहिक, पाक्षिक अखबारों का अपना अलग वजूद है, उन अखबारों की खबर पर एक्शन हुआ करते थे, अब सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया भी समय की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन शशि किरण मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने संबोधन में कहा कि हमें ऐसा मीडिया नहीं चाहिए जो हर बात पर हमारी तारीफ ही करें, हमें मीडिया से फीडबैक नहीं मिलेगा तो हमें वास्तविकता का ज्ञान ही नहीं हो पायेगा। अतिथि पत्रकार अंकित तिवाड़ी ने कहा कि जगजाहिर के सवालों पर बड़े बड़े अखबारों की हेडलाइन तय होती है। समारोह के आयोजक जगजाहिर समाचार पत्र के संपादक अरूण कुमार ने बताया कि जगजाहिर समाचार पत्र सच्ची और निष्पक्ष खबरों से अपनी पहचान बनाए हुए है, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष नाहर मेरी प्रेरणा है, वरिष्ठ पत्रकार...