संदेश

नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने किया सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फोररम के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने नीता अंबानी को अवार्ड दिया। कार्यक्रम में भारत सरकार के शीर्ष अधिकारी और बिजनेस लीडर्स शामिल थे। नीता अंबानी ने कहा, “मैं पुरस्कार पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं रिलायंस फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करती हूं, जिसके जरिए हमने 7 करोड़ 10 लाख से अधिक लोगों के जीवन को छुआ है। ‘कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ के मानक बनने से बहुत पहले, रिलायंस ‘कॉर्पोरेट मोरल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ को पूरा करती आ रही है।“ यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ने वक्तव्य जारी कर बताया कि नीता अंबानी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली एक बिजनेस लीडर हैं, जिनके नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन ने शिक्षा, कला, खेल और स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से लाखों भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया है। उनका काम विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण और बच्चों के...

पी.एल. बजाज पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बजाज मैक्सिमा एक्स एल कार्गो लाॅन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  बजाज ऑटो ने अपने जयपुर स्थित अधिकृत डीलर पी.एल. बजाज के विवेक विहार स्थित पी एल ऑटोहाउस पर न्यू इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बजाज मैक्सिमा एक्स एल कार्गो का लाॅन्चिग किया ।  लोंचिंग समारोह की मुख्य अतिथि थीं मनीषा अरोड़ा (ट्रांसपोर्ट कमिश्नर) .लॉन्चिंग समारोह के अवसर पर समरदीप (प्रेसिडेंट - बजाज ऑटो), अर्णव ( वाईस प्रेसिडेन्ट - बजाज ऑटो), शारदेन्दु (रीजनल मैनेजर - बजाज ऑटो) , कवि शर्मा (डीलर प्रिन्सिपल) एवं वरूणी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मनीषा अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान सरकार ने पिछले दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नई पॉलिसी की घोषणा भी की थी जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मेनुफेक्च्रार कम्पनियों के लिए कई इन्टेन्सिव दिए जा रहे है क्योकि इनके रोड पर चलने से एयर , नोईज, पोलुयुशन से मुक्ति मिलती है। राजस्थान सरकार क्लीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कम्पनियों को लगातार सपोर्ट कर रही है। हम यह चाहते हैं कि राजस्थान में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कम्पनियां आयें और मेन्यूफेक्च्रिग प्रारंभ करें। कम्पनी के प्रेसिडेंट समरदीप और रीजनल...

महाराष्ट्र जनता दल (एस) के सैकड़ों नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

चित्र
० आशा पटेल ०  लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में महाराष्ट्र जनता दल (एस) के सैकड़ों नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शामिल होने वालों में जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता प्रताप हागेंडी, रेवन भोंसले, जितेन्द्र सतपालकर, डॉ0 विलास सुरकर, अल्ताफ हुसैन, मुस्तकीम डिग्निटी, शाने हिन्द, डॉ0 पीडी जोशी पारोदकर तथा मोइन अख्तर के नाम उल्लेखनीय है। नेताओं ने कहा कि हम सब लोग जनता दल सेकुुलर में थे लेकिन पार्टी ने भाजपा के साथ जाने का फैसला लिया है जो महाराष्ट्र इकाई के 80 फीसदी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है। हम लोगों ने जनता दल सेकुलर छोड़ने का फैसला किया है। महाराष्ट्र इकाई जनता दल सेकुलर के 90 फीसदी नेता अब समाजवादी पार्टी में शामिल होकर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम करेंगे। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी मजबूत है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी ने शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में ...

जियोटस द्वारा ग्राहकों के लिए जीरो-फीस ट्रेडों की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - जियोटस ने सभी ग्राहकों के लिए जीरो-फीस क्रिप्टो ट्रेड्स की घोषणा की है। भारत में पहली बार इस प्लेटफ़ॉर्म पर 200+ क्रिप्टो-आईएनआर पेयर में सभी ट्रेड्स पर जीरो-फीस लगेगी । इस महत्वपूर्ण कदम से भारतीय क्रिप्टो ट्रेडर्स और निवेशकों को आसानी से अपने व्यापार की योजना बनाने में सक्षम होने की उम्मीद है और बदले में, उनके लाभ में सुधार होगा ।  ट्रेडिंग लागत और कटौतियाँ अक्सर बढ़ जाती हैं और मार्जिन पर असर डालती हैं, खासकर मंदी के बाजार में। इसके मद्देनज़र , जियोटस ने अपने ग्राहकों के लिए निवेश को सरल बनाने के उद्देश्य के साथ, जीरो-फीस अर्थात शून्य-शुल्क को सक्षम करने की पहल की है। इससे ट्रेडिंग पेयर्स पर तरलता में भी सुधार होगा - ग्राहकों को देश में उपलब्ध क्रिप्टो एसेट के लिए सर्वोत्तम दैनिक मूल्य मिलने की संभावना है। जियोटस के सीईओ विक्रम सुब्बुराज ने कहा, "हम एक ग्राहक-केंद्रित संगठन हैं जो क्रिप्टो को ग्राहक के लिए आसान बनाने में विश्वास करते हैं।" पिछले दो सालों में हमने जो विस्तारित बियर बाजार देखा है, उसे देखते हुए जीरो-फीस वाला कदम...

पपरावट गांव में पंचायत हुई भूमि एक्ट की 74 (4) समेत सभी मसलों को तत्काल समाधान हो

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। दिल्ली देहात के विभिन्न मुद्दों को लेकर नजफगढ़ इलाके के पपरावट गांव में पंचायत हुई। इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ग्रामीणों के भूमि एक्ट की 74 (4) समेत सभी मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। वह दीपावली के बाद एक बार फिर अपने आंदोलन के तहत उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री के यहां पर दस्तक देंगे। लिहाजा वे वादे के अनुसार जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की पहल करें। चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहमति जताई है, लेकिन अभी तक उनकी मांगे पूरी करने की पहल नहीं हुई है। इस कारण उन्होंने अपना आंदोलन न तो खत्म किया है और न ही स्थगित किया है। लिहाजा उनका आंदोलन जारी है और वह दीपावली के बाद ग्रामीणों की मांगों को पूरा कराने के लिए जोर शोर से अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों को हाउस टैक्स से मुक्त किया जाए, भूमि एक्ट की धारा-81 और धारा-33 के तहत कार्यवाही को समाप्त किया जाए, धारा-81 में दर्ज पुराने मामलों को तुरन्त वापस लिया जाए,  धारा-74 (4) के तहत गांवों के भूमिहीनों, पूर्वसैनिकों व...

हो ची मिन्ह में आयोजित नार्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में एयर कनेक्टिविटी और बिजनस टॉक्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हो ची मिन्ह : वियतनाम के हो ची मिन्ह में आयोजित तीसरा नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल भारत और वियतनाम के सांस्कृतिक, कूटनीति और द्विपक्षीय सहयोग में एक मील का पत्थर है। जोकि बेहद उत्साह से भरा साबित हुआ। जिसमें जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्साह दिखा तो वहीं दोनों देशों के बीच व्यापारिक चर्चाएं भी सकारात्मक उत्साह के साथ आगे बढ़ीं। यह कार्यक्रम शिक्षा, व्यापार और सांस्कृतिक जागरूकता पर रचनात्मक संवाद जैसे विषयों पर मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और व्यापार जगत के लोगों के साथ-साथ भारत और वियतनाम के प्रतिष्ठित लोगों को एक साथ लाया।  फेस्टीवल में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने व बढ़ावा देने में कला की ताकत को रेखांकित किया। एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि किस प्रकार कला के माध्यम से दो देश एक दूसरे के करीब आ सकते हैं और संबंधों को प्रगाढ़ किया जा सकता है।  जिसमें नार्थ ईस्ट इंडिया से 20 टूर ऑपरेटरों और वियतनाम से 52 टूर ऑपरेटरों का स्वागत किया गया। इस इवेंट में नार्थ ईस्ट इंडि...

उत्तराखंड के लोगों ने हर जगह अपने काम से देश को गौरवान्वित किया - अजय भट्ट

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा के 100 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली के पंचकुइया रोड स्थित गढ़वाल भवन में भव्य शताब्दी वर्ष का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोग हर जगह अपने नाम और काम से देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। गढ़वाल हितैषिणी सभा लोगों को उनकी भाषा और संस्कृति से जोड़ रही है और उसे उनके दिलों में बिठा रही है, इस पर हम सबको गर्व होना चाहिए।  उन्होंने बताया कि मुंबई के वसई में एक बद्रीनाथ मंदिर है जिसे उत्तराखंड वासियों ने बनाया है। इतना ही नहीं देश से लेकर विदेश तक में उत्तराखंडियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अजय भट्ट ने कहा कि देश के पहले सीडीएस विपिन रावत भी उत्तराखंड से थे, यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली उत्तराखंड की शख्सियतों को सौभाग्यवती सम्मान और वरिष्ठ नागरिक सम्मान से विभूषित किया गया। इसके साथ ही उत्तराखंडी पारम्परिक परिधान एवं आभूषण प्रतियोगिता,  उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम...