संदेश

कांग्रेस अपने जन कल्याणकारी कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के लिये गुजरात मॉडल का जिक्र हमेशा करते हैं, पर पिछले 5 वर्षों के लिए हम कह सकते हैं कि राजस्थान मॉडल जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबसे बड़ी बात है, किसी भी राज्य में 25 लाख का बीमा होना बड़ी बात है । राजस्थान एकमात्र राज्य हैं जहाँ शहरी रोजगार गारंटी कानून बना, पहले यूपीए के समय मनरेगा बना था । राजस्थान में गिग वर्कर के लिये सुरक्षा का कानून बना, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर वाला पहला राज्य बना, किसानों की कर्ज माफी हई, 100 यूनिट तक बिजली माफ तथा लम्पी से पीड़ित परिवारों को 40 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया गया। जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद जयराम रमेश ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,जयपुर में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 11 महिने पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आई थी, यात्रा में राहुल गाँधी के नेतृत्व में 485 किलोमीटर कांग्रेसजन एवं आम लोग चले, यात्रा 6 जिलों से होकर गुजरी तथा यात्रा सर्वाधिक 16 दिन राजस्थान में रही।  उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के ...

फ़िज़ाओं में ज़हर घोला आज मुस्कान रूठी

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हवाओं में ज़हर घोला फ़िज़ाओं में ज़हर घोला आज मुस्कान रूठी है खुशी मानव ने लूटी है हमारे पास सब प्रश्नों के हल मौजूद हैं लेकिन अभी भी रौन्द कर धरती ख़ज़ाना कर रहे खाली------ कभी काटे यहाँ पर्वत कभी रोका है पानी को खड़ी की हैं इमारत पर लूट खेतों की रानी को गाँव के गाँव खाली हो गये , उजडे पशु - पक्षी हुए हैं सब यहाँ विकसित मगर संस्कार से खाली------- कार खाने गगन चुम्बी बदरिया हो गई धूमिल केमिकल बन के नागिन सा गया नदियों में जैसे मिल बचें अब किस तरह से आज इस फैले ज़हर से हम हुई घर घर में बीमारी , हुये हैं घर के घर खाली----- आई दीवाली जगमग फिर बंदिशे साथ लाई है कुसूर अपना हमारा है अब! नियमों में भलाई है पटाखे -बम्ब- विस्फोटक हैं जीवन के लिए खतरा आओ मन से जला दें हम ईर्ष्या -द्वेष-बदहाली और हंसकर कहें सब से सभी को शुभ हो दीवाली---

खुशियां कितनी लाई दीवाली

चित्र
०  नेहा  ०  देखो देखो आई दीवाली , खुशियां कितनी लाई दीवाली । छोड़ो ईर्षा , छोड़ो तकरार , दिल मे रखो बस प्यार प्यार। दीपक का है पर्व ये श्री राम की जीत का निष्कर्ष है ये।  मिठाइयां हमे है बहुत है खानी, सभी परेशानियों को है भगानी। बस कर लो तुम इतना उपकार पटाखे जलाना थोड़ा कम इस बार , नहीं तो हो जाएगा जीना दुश्वार। । ०  कक्षा 8 एफ बिंदापुर कन्या विद्यालय नयी दिल्ली ।

रामजस कॉलेज में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली - आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन एकांश के तत्वावधान में हिन्दी विभाग, सक्षम प्रकोष्ठ एवं समान अवसर प्रकोष्ठ रामजस महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. हरदीप कौर के सानिध्य में महाविद्यालय सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों में सुप्रसिद्ध ओज कवि डॉ. हरिओम पवार, विनय विनम्र शुक्ल, गौतम राजऋषि, हास्य कवि विनीत पांडेय और दिनेश शर्मा 'दिनेश' ने दीप प्रज्वलन से किया।  जिसके बाद अतिथियों और कवियों का स्वागत आयोजक समिति की ओर से फूल माला,अंगवस्त्र से किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत कवि विनय विनम्र शुक्ल ने सरस्वती वंदना से की। कैथल के कवि दिनेश शर्मा 'दिनेश' ने शहीदों पर अपना मुक्तक 'लगा दी जान की बाजी तुम्हारी जान की खातिर, लिया था चूम फांसी को हमारी आन की खातिर, नहीं आसान सब कुछ यूं किसी पर भी लुटा देना , मिटे कितने ही दीवाने हैं हिन्दुस्तान की खातिर' सुनाकर तालियां बटोरी।   प्रसिद्ध टीवी शो 'लपेटे में नेता जी' से प्रसिद्ध हास्य कवि विनीत पाण्डे ने अपनी कविता...

DEEPAWALI ग्रीन पटाखों के साथ ही दिवाली मनाएं { Qutub Mail }

चित्र

द बॉडी शॉप की गिफ्टिंग कलेक्शन के साथ दिवाली करें रोशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : रोशनी का त्योहार दिवाली, देश भर के लोगों द्वारा मनाने वाले सबसे अधिक प्रतीक्षित त्योहारों में से एक है। यह अपने प्रियजनों के साथ यादगार पलों का आनंद लेने और उपहारों के साथ इस अवसर का जश्न मनाने का समय है। द बॉडी शॉप, एक ब्रिटेन-बेस्ड अंतर्राष्ट्रीय एथिकल ब्यूटी ब्रांड, अपनी विस्तृत गिफ्टिंग कलेक्शन के साथ आपकी और आपके प्रियजनों की दिवाली को उज्ज्वल बनाने के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन है। वेगन बॉडी बटर,  हैंड क्रीम, जो आगामी सर्दियों के मौसम के लिए उपयुक्त है, से लेकर ताज़ा शॉवर जैल और मनमोहक सुगंध वाले परफ्यूम तक, द बॉडी शॉप सभी उत्सवों के उपहार के लिए एक आदर्श चयन प्रस्तुत करता है।  उन प्रियजनों के लिए जिन्हें एक रिफ्रेशिंग ट्रीट की आवश्यकता है, द बॉडी शॉप का ले कर आया है अपना लाठर और स्लाठेर ब्रिटिश रोज़ गिफ्ट बैग। यह उन्हें सर से पैर तक एक ताज़गी भरा एहसास देगा। ताज़ा शावर जेल मेक्सिको के कम्युनिटी फेयर ट्रेड एलोवेरा से समृद्ध है और हैंड क्रीम कम्युनिटी फेयर ट्रेड ब्राज़ील नट तेल और मारुला तेल से युक्त है। उपहार बॉक्स में 60 मिलीलीटर ब्रिटिश रो...

दीपावाली पर खुशियाँ ग्रीन पटाखे से ही मनायें और जीवन बचायें

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली। भगवान रामचन्द्र कई दुर्दांत राक्षसों का वध कर वनवास से अयोध्या वापस आये तो इसी खुशियों को मनाने के लिए पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया गया था जो कलांतर में दीपावली का रुप ले लिया। पर धीरे-धीरे खुशियाँ मनाने का तरीका बदल गया और आज हर मौसम या हर खुशी में पटाखों को सुमार कर लिया गया है। बढ़ती हुई आबादी और घटते हुए वन ने पर्यावरण पर काफी दबाब बढ़ा दिया है, ऐसे में इस मौसम में अन्य मौसम की तुलना में हवायें काफी प्रदूषित होती है उपर से पटाखो का शोर और धुआं जीवों के लिए काफी हानिकारक साबित हो रही है।  इसी को ध्यान में रखकर कई पर्यावरण संस्थानों के सुझाव पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 अक्टूबर 2017 को देश में दीपावाली पर ग्रीन पटाखे को जलाने के लिए इजाजत दी थी यानी साधारण पटाखों पर बैन लगा दिया गया साथ ही साथ जलाने के समय सीमा भी रात्री में 8 बजे से 10 बजे निर्धारित कर दी औऱ यही प्रावधान वर्ष 2018,2019 भें भी लागू रहा । वर्ष 2020 मे करोना के कारण कुछ मौसम परिस्थितियाँ अनुकुल नही था पर पर्यावरण में काफी सुधार हुआ। वर्ष 2021 मे धीरे –धीरे सभी क्रिया कलाप पटरी पर...