संदेश

केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण मंहगाई एवं बेरोजगारी से देश की जनता त्रस्त है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। भाजपा के शासन में देश में आवश्यक खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों एवं खाद्यान्नों के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गये हैं, किन्तु भाजपा के नेता मंहगाई कम करने का झूठा दावा कर रहे हैं । केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो सबसे बड़ा काम किया है वह पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा देश में बनाये गये इन्फ्रास्ट्रेक्चर के निजीकरण करने एवं बेचने का कार्य किया है। जयपुर |  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया कमेटी के को-चेयरमेन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद द्वारा जारी बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि केन्द्र की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ रही मंहगाई एवं बेरोजगारी से पूरे देश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में देश में आवश्यक खाद्य वस्तुओं सहित सब्जियों एवं खाद्यान्नों के दाम आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गये हैं, किन्तु भाजपा के नेता मंहगाई कम करने का झूठा दावा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरक...

चित्रगुप्त पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद ।  कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में बुधवार को चित्रगुप्त पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि चित्रगुप्त पूजनोत्सव के अवसर पर महाप्रसाद (सामूहिक प्रीतिभोज) का आयोजन किया गया है। 16 नवम्बर को अपराहन 1 बजे से प्रतिमा विसर्जन होगा । महा आरती में सांसद सुशील कुमार सिंह , विधायक आनंद शंकर के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे । श्री किशोर ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त ज्ञान , बुद्धि , शिक्षा और न्याय के देवता हैं तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों पर समान रूप से अपनी कृपा रखते हैं । उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से औरंगाबाद में लगातार चित्रगुप्त पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अजय कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, डॉ अनिल सिंहा ,  डॉ शीला वर्मा,मधुसूदन प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, ई. ब्रजेश श्रीवास्तव, श्रीराम अम्बष्ट, राजेश सिन्हा, राजू रंजन सिन्हा,सूर्यकांत सिंहा , दीपक बलजोरी, ई. शेखर...

सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह 75 साल के थे. सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वे भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में 'सहाराश्री' के नाम से भी जाना जाता था. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताते हुए कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन. अत्यंत दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि.

DELHI SAFDAR JUNG TOMB सफदरजंग का मकबरा अपनी ख़ूबसूरती और मुग़ल दौर की कला...

चित्र

फिल्मी सितारों को दर्शकों के साथ जोड़ने, वैश्विक सिनेमाई कलात्मकता का उत्सव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होने जा रहे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों और वेब सीरीज़ का भव्य मेला दिखने वाला है। इफ्फी महोत्सव के लिए राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (एनएफडीसी) "गाला प्रीमियरों" का फिल्मी सितारों को दर्शकों के साथ जोड़ने, वैश्विक सिनेमाई कलात्मकता का उत्सव मनाने और इस महोत्सव के मूल सिद्धांतों को बरकरार रखते हुए फिल्मों की शानदार शृंखला सामने लाने के लिए इस सेगमेंट को बेहद सतर्कता से तैयार किया गया है।  इफ्फी में कई फीचर फ़िल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर होंगे। इनमें युवा अभिनेताओं से युक्त और सलमान खान द्वारा निर्मित 'फर्रे' (हिंदी); अरविंद स्वामी, विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी अभिनीत और ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध 'गांधी टॉक्स' (साइलेंट); पंकज त्रिपाठी और पार्वती थिरुवोथु द्वारा अभिनीत 'कड़क सिंह' (हिंदी); सिद्धार्थ रंधेरिया अभिनीत ‘हर्री ओम हर्री’ (गुजराती); नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत ‘रौतू की बेली’ (हिंदी);  विजय राघवेंद्र अभिनीत 'ग्रे गेम्स' (कन्नड़); और ...

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त फिल्मों की स्क्रीनिंग 14 से 25 नवम्‍बर तक दिल्ली में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त फिल्मों की स्क्रीनिंग 14 से 25 नवम्‍बर तक दिल्ली में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम II में 12 दिवसीय स्क्रीनिंग के दौरान 18 भाषाओं की 30 फीचर फिल्में और 27 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग के दौरान 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त चयनित उल्लेखनीय फिल्में दिखाई जाएंगी।  जूरी ने फिल्मों का चयन किया है और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन और कई अन्य श्रेणियों सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी है। पब्लिक स्क्रीनिंग दर्शकों को भारतीय कथानक कहने और सिनेमाई उत्कृष्टता के समृद्ध चित्रपट में डूबने का एक अनूठा मौका प्रदान करेगी। प्रवेश गेट नंबर 5 से होगा और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क होगा।

कांग्रेस अपने जन कल्याणकारी कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के लिये गुजरात मॉडल का जिक्र हमेशा करते हैं, पर पिछले 5 वर्षों के लिए हम कह सकते हैं कि राजस्थान मॉडल जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबसे बड़ी बात है, किसी भी राज्य में 25 लाख का बीमा होना बड़ी बात है । राजस्थान एकमात्र राज्य हैं जहाँ शहरी रोजगार गारंटी कानून बना, पहले यूपीए के समय मनरेगा बना था । राजस्थान में गिग वर्कर के लिये सुरक्षा का कानून बना, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर वाला पहला राज्य बना, किसानों की कर्ज माफी हई, 100 यूनिट तक बिजली माफ तथा लम्पी से पीड़ित परिवारों को 40 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया गया। जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद जयराम रमेश ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,जयपुर में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 11 महिने पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आई थी, यात्रा में राहुल गाँधी के नेतृत्व में 485 किलोमीटर कांग्रेसजन एवं आम लोग चले, यात्रा 6 जिलों से होकर गुजरी तथा यात्रा सर्वाधिक 16 दिन राजस्थान में रही।  उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के ...