संदेश

JAIPUR बच्चा जितनी मेहनत करेगा,उसका जीवन उतना ही अच्छा होगा : पुलिस कमिश्नर

चित्र

राजस्थान पूरे देश में एक मॉडल स्टेट के रूप में स्थापित : कन्हैया कुमार

चित्र
यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान देश के अंदर नंबर एक पर आया, चाहे अपने शौर्य की बात हो या त्याग बलिदान की बात हो राजस्थान नंबर एक रहता है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान एक मॉडल स्टेट के रूप मे जनता की सरकार के रूप में जनकल्याण के लिए तत्पर है। राजस्थान अपनी पहचान के अनुसार नंबर एक बनने का अवसर नहीं जानें देता, इसीलिए आज राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी फैसले लिये है जिसकी गूंज पूरे देश और प्रदेश में है। ० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि पत्रकार बंधुओं पर इस चुनावी समय में निर्णायक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के  चुनाव में उन्हें यह देखने को मिला कि न सिर्फ प्रदेश बल्कि समूचे देश के अंदर आज राजस्थान के मॉडल स्टेट होने की चर्चा हो रही है क्योंकि एक बार फिर राजस्थान ने खुद को देश के अंदर नंबर एक साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान देश के अंदर नंबर एक पर आया, चाहे अपने शौर्य की बात हो या त्या...

डाॅ.अर्चना शर्मा को मिल रहा,मालवीय नगर में अपार जन समर्थन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर-मालवीय नगर वि.स. क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. अर्चना शर्मा को लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। लोग उनका स्वागत करते हैं और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दे रहे हैं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर जाकर विहार की प्रवासी बहनों के साथ छठ पर्व का उद्यापन पर्व मनाया उन्हें शुभकामनाएं दी, सेक्टर-9, शाॅपिंग सेन्टर पर व्यापारियों के अभिनन्दन कार्यक्रम में बोलते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि 2018 में मात्र कुछ मतों की  पराजय को अब आप लोग भारी विजय में परिवर्तित कर मुझे आशीर्वाद प्रदान करें, मैं आपकी पिछले 25 वर्षों से सेवा कर रही हूँ और आगे भी करती रहूँगी। अर्चना शर्मा ने बरकत नगर, सैनी काॅलोनी, करतारपुरा, गुरुतेग बहादुर नगर (झालाना) मालवीय नगर, श्वेताम्बर जैन समाज, जय अम्बे नगर, ओझाजी का बाग, आदर्श कृष्णा नगर में सभाओं को सम्बोधित किया एवं उपस्थित नागरिकों ने इस बार उन्हें हजारों मतों से जिताने की संकल्प लिया।

बच्चा मेहनत करे वही अच्छा : पुलिस कमिश्नर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ की ओर से जवाहर कला केंद्र में ब्लू स्ट्रीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बच्चों को विश्व बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में सक्सेस होने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में जो बच्चा जितनी मेहनत करेगा, उसका जीवन उतना ही अच्छा होगा। इसलिए उन्होंने किताब और न्यूज पेपर पढ़ने की बच्चों को आदत डालने की बात कही साथ ही कहा कि बच्चों को सह—शैक्षणिक गतिविधियों में ध्यान देना चाहिए,  क्योंकि यह भी पढ़ाई के साथ भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ये सह—शैक्षणिक गतिविधियां भविष्य का लक्ष्य चिन्हित करने में मदद करती है। उन्होंने बच्चों को मॉटिवेट करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खूब मस्ती करें और देश के अच्छे नागरिक बनें।  एलआईसी के पूर्व चेयरमैन हेमंत भार्गव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उन्हें आगे बढ़कर हर तरह की एक्टिविटी में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा।  जबकि यूनिसेफ की राजस्थान चीफ इसाबेल बार्डेम और अंकुश ...

सांगानेर के भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा को बाहरी बताते है, लेकिन वह भारी है,बाहरी नही

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। भाजपा नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि मैने वर्ष 2008 में सांगानेर से जब चुनाव लड़ा तब सांगानेर में कांग्रेस का संगठन ना के बराबर था और मेरे सामने उस समय भाजपा के दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी सामने थे। उसके बाद भी मुझे 45 हजार मत मिले जो कि कुल मतदान का 38 प्रतिशत था। उसके बाद उम्मीदवार संजय बापना को 24 प्रतिशत मिले। उसके बाद वर्ष 2018 में  पुष्पेन्द्र भारद्वाज को कुल मतदान का 34 प्रतिशत मिला।  जो कि मेरे से कम रहा, क्योंकि मतदाता बढ गये था इसलिए वह अपने वोट ज्यादा बताते हैं। इस प्रकार से परिसीमन के बाद हुये 3 चुनाव में मुझे सबसे ज्यादा मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज का यह कहना सरासर गलत है कि उन्हे मेरे से ज्यादा वोट मिले। मिश्रा ने कहा कि जहां तक ब्राह्मण समाज की बात है तो मैने सांगानेर के दोनों ब्लाॅको में ब्लॉक अध्यक्ष ब्राह्मण ही बनाये बिरधीचंद शर्मा एवं सीताराम शर्मा नेहरू। इसके अतिरिक्त नगर निगम चुनाव में उस समय 5 वार्ड हुआ करते थे। उसमें से मेरे 3 वार्डो में ब्राह्मण पार्षद उम्मी...

अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में अभियान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  होशियारपुर - पंजाब होशियारपुर में अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का देश सेवा एवं संस्कृति बचाओ अभियान के प्रति शिक्षण संस्थाओं का उत्साह चरम पर देखा गया। अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक योग गुरु डॉ सत्येन्द्र सिंह देश में जगह-जगह भ्रमण कर लोगों को अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग जागरूकता अभियान के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं।वे लोगों को प्राकृतिक जीवन पद्धति के प्रति सजग एवं चेतनाशील बना रहे हैं।  पंजाब में विभिन्न स्कूल कालेजों में विद्यार्थियों को योग की सारभूत उपयोगिता को गहराई से समझाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार और व्यवहार के क्षेत्र में एक बड़े अभियान के साथ निरंतर राष्ट्र निर्माण कार्य में लगा है। यह अभियान लोगों स्वयं को स्वस्थ रखते हुए देश की सेवा का पहला कदम है। कालेजों के प्राचार्यों ने कहा कि मिशन के संस्थापक डॉ सत्येन्द्र सिंह को हम इस अभियान की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में आकर डॉ सत्येन्द्र सिंह ने जो विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त किया है...

हिमालय को सुरंगों से बचाओ

चित्र
० सुरेश भाई ०  उत्तराखंड में 12 नवंबर से ऑल वेदर रोड के लिए निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में भारी भू-धंसाव के कारण 40 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं। इस सुरंग की लंबाई 4.5 किमी है। जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ है वह सुरंग के मुहाने से 230 मीटर अंदर है। इसके आगे काम कर रहे मजदूर जिंदगी और मौत के बीच फंसे हैं। उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य और केंद्र की सरकार ने अनेकों मशीन देश-विदेश से मंगा दी है। लेकिन मलवा हटाते समय मशीनें जल्दी ही खराब हो रही है। सुरंग के अंदर आये मलवे में भारी पत्थर जमा हो रखे हैं ।जैसे-जैसे उनको हटाने का प्रयास होता है तो वहां उतना ही मलवा फिर से गिरकर जमा हो जाता है। वैसे यह स्थिति तब तक बरकरार रहती है, जब तक पूरा मलवा नीचे नहीं उतरता है।क्योंकि सुरंगों का निर्माण अधिकांश विस्फोटों से किया जाता है। जिसके कारण पूरा पहाड़ हिल जाता है।भूकंप भी इस क्षेत्र में लगातार आ रहे हैं और धरती में दरारें पड़ रही है। बारिश के समय पानी भी इसमें जमा होने से पहाड़ नासूर होकर दरकने शूरु।होते है।यहां स्थिति इसलिए भी गंभीर बनती जा रही है कि जिस स्थान पर सुर...