संदेश

पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों ने किया विधायक गोपाल शर्मा का स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से राज्य के वरिष्ठ पत्रकार एवं नवनिर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा  का पत्रकार परिवार सहित विभिन्न संगठनों ने भव्य स्वागत किया। भव्य स्वागत से अभिभूत शर्मा ने कहा कि मैं राजनीतिज्ञ अब बना हूं, पत्रकार पहले से मेरे दिल में बसते हैं। प्रेस की सभी समस्याओं का समाधान अब मेरी गारंटी है। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूत किया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने शर्मा का पुष्पगुच्छ,शॉल,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मिलाप चन्द डांडिया ने की। इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, सन्नी आत्रेय, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मिलाप चंद डांडिया,  एल.एल.शर्मा, वीरेन्द्र सिंह राठौड, ...

विरासत संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली के लिए वॉक का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के जनसेवी अंग, इंटरग्लोब फाउंडेशन ने ट्रैवल, एविएशन, और हॉस्पिटैलिटी उद्योग के सदस्यों के साथ स्कॉल इंटरनेशनल दिल्ली-125 के लिए एक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया। यह वॉक 16 वीं सदी के अब्दुर रहीम ख़ान-ए-खाना मक़बरे से शुरू होकर हुमायूँ टॉम्ब तक गई, और इसका समापन दिल्ली में सुन्दर नर्सरी में हुआ।  वॉक का मार्गदर्शन आग़ा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर (एकेटीसी) के विशेषज्ञतों ने किया, जो रहीम के मकबरे के संरक्षण के लिए इंटरग्लोब फाउंडेशन का साझेदार है। इस वॉक में इन विरासत स्थलों की वास्तुकला का प्रदर्शन करते हुए विरासत की रक्षा, संरक्षण और प्रोत्साहन की जिम्मेदारी का भाव विकसित किया गया। यहाँ मौजूद लोगों को इस मकबरे के पुनरोद्धार के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा, इस वॉक ने इन बहुमूल्य स्थलों का संरक्षण करने और भारत की विरासत की रक्षा करने के वातावरण के विकास में ट्रैवल उद्योग के प्रोफेशनल्स की महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण भी कराया। इंटरग्लोब फाउंडेशन ने साल 2014 में अब्दुर रहीम खान-ए-खाना मकबरे के संरक्षण व पुनरोद्वा...

साहित्य अकादमी द्वारा चरणजीत और दिनेश शर्मा की पुस्तकों का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित किए जा रहे 'पुस्तकायन' में 'पुस्तक लोकार्पण एवं परिचर्चा-कार्यक्रम' आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार तथा हिंदी साहित्य सम्मेलन दिल्ली की अध्यक्ष इंदिरा मोहन, अध्यक्ष के रूप में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के हिंदी विभाग से वरिष्ठ समालोचक एवं शिक्षाविद् डाॅ. मुकुल शर्मा और बतौर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कवि गजेन्द्र सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार और समीक्षक विष्णु शर्मा, वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं पत्रकार नीरज बधवार,  अद्विक प्रकाशन के संस्थापक अशोक गुप्ता द्वारा वरिष्ठ गज़ल़कार चरणजीत 'चरण' के दो गजल संग्रह 'मुनासिब' और 'कश्मकश' तथा कैथल के वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश शर्मा 'दिनेश' की शोधपरक पुस्तक 'साहित्य के आईने में कैथल जनपद', साक्षात्कार संकलन 'कुछ कही, कुछ अनकही', काव्य संग्रह 'आ अब लौट चलें' का लोकार्पण हुआ।  मुख्य अतिथि इंदिरा मोहन ने कहा कि 'साहित्य के आईने में कैथल जनपद' में पुराण है, वेदांत है और इतिहास भी है। पुस्तक के हर...

टैबलेट मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नई फैसिलिटी का किया अधिग्रहण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  वित्त वर्ष 2023 में भारतीय फार्मास्युटिकल बाजार में साल-दर-साल लगभग 5% की वृद्धि देखी गई, जो इस वित्त वर्ष में $49.78 बिलियन तक पहुंच गई है। 2024 तक इस इंडस्ट्री के 65 बिलियन डॉलर और 2030 तक 130 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इसी वृद्धि के अनुसार एकम्स अपनी विस्तार योजनाओं को अमल में ला रहा है। एकम्स के पास मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का एक नेटवर्क है। ये सभी फैसिलिटीज विभिन्न चिकित्सीय सेगमेंट में कई डोजेज फॉर्म्स के फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन बनाती हैं।  नई दिल्ली : 'एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ("Akums") ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित एक नई फॉर्मूलेशन फैसिलिटी के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह एकम्स के तहत 12वीं और बद्दी में दूसरी फॉर्मूलेशन फैसिलिटी है, जो एकम्स की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से अधिग्रहित की गई है। लगभग 6 एकड़ में फैली बद्दी स्थित यह नई फैसिलटी वर्तमान में अपग्रेड हो रही है और इसके वर्ष 2024 में चालू होने की उम्मीद है। एक बार चालू होने के बाद यह OSD फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन फैसिलिटी के रूप में काम क...

कांग्रेस तीनों राज्य में हार पर मंथन करेगी Assembly Election 2023 { Qutu...

चित्र

रेलवे मैन और यह ट्रैक 'निंदिया' मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं - आयुष्मान खुराना

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई: सीरीज द रेलवे मैन लॉन्च होने के बाद से ही शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच साझेदारी की पहली सीरीज, द रेलवे मैन वीरता, आशा और मानवता की एक रोमांचक कहानी है! 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की भयावह रात में दूसरों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और दो बार टाइम मैगज़ीन पुरस्कार विजेता आयुष्मान खुराना ने अपनी बात रखी। सीरीज से निंदिया के हाल ही में जारी कवर के लिए उनकी आवाज़ सभी ने पसंद किया है । दुनिया की सबसे खराब औद्योगिक आपदा, भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित, द रेलवे मैन, रेलवे कर्मचारियों के एक समूह की कहानी है, जिनकी अटल दृढ़ता उन्हें शहर के सबसे अंधेरे घंटों के दौरान अनगिनत लोगों की जान बचाने में मदद करने के लिए मजबूर करती है। निंदिया (रीप्राइज़) अमर मानवीय भावना और किसी भी कठिन परिस्थिति से उबरने के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।  रेलवे कर्मियों ने एक भावनात्मक लहर पैदा की है जो दुनिया भर में फैल गई है। उल्लेखनीय रूप...

5वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग सम्मानित

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  मुम्बई -  कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 'बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023' के पांचवें सीजन का आयोजन मुम्बई में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन, फ़िल्म पत्रकारों को सम्मानित किया। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में किया। इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत, जलेबी बाई फेम सिंगर ऋतु पाठक, के के गोस्वामी, संजय गांधी, रंजन सिंह, रमेश गोयल इत्यादि मौजूद रहे। सीनियर ऎक्टर रमेश गोयल को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। सिंगर ऋतु पाठक,डॉ मुस्तफा, पूजा पाण्डेय, दीपक देसाई, दिव्या पंडित, जीत कपूर, रंजन कुमार, निर्माता विनायक पाटिल, नितिन सोलंकी, मनजीत सिंह कोहली, योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर मीडिया), पूनम गिरी, शिव शंकर शर्मा, राजू टांक, पीके गुप्ता, मंगेश सिंगर, संजय अमन को अवार्ड से नवाजा गया। ग...