संदेश

जंतर-मंतर पर I.N.D.I.A का प्रदर्शन : विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के ...

चित्र

सिनेमा जगत में कामयाबी के हुनर सिखाता है लेट्स टॉक

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अपने ऑफलाइन आयोजनों से साल भर तो धूम मचाता ही है इसके अलावा साल भर अपने लेट्स टॉक कार्यक्रम के लिए चर्चा में रहता है। लेट्स टॉक कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें ऑनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से बॉलीवुड के बहुत ही सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व से साक्षात्कार लिया जाता है और उनसे मिलवाया जाता है। अब तक इसमें 100 से ज्यादा नामचीन हस्तियाँ शिरकत कर चुकी है।  लेट्स टॉक का मुख्य मकसद फिल्म फेस्टिवल होने के मंतव्य से लोगों को परिचित कराना है। इसमें फिल्म बनाने की प्रक्रिया क्या रहती है। फिल्म जगत में जो सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व है उनका संघर्ष क्या रहा और किस तरह से वह इस मुकाम तक पहुंचे ऐसे तमाम पहलुओं पर बातचीत की जाती है। जो भी लोग फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहते हैं या उससे जुड़ना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें मिलती हैं जिन्हें सीख कर और सही मार्गदर्शन पाकर वे आगे बढ़ सकते हैं। लेट्स टॉक में आए लगभग सभी लोगों का मानना है कि बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल देश विदेश में होने वाले बाक़ी फेस्ट...

जयपुर ज्वैलरी शो‘ का उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,। रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ का आज जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में होगा भव्य आगाज । शो का उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगीं। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो - जेजेएस की थीम इस वर्ष 'एमराल्ड... योर स्टोन योर स्टोरी’ है। गुलाबी शहर जयपुर, वर्ल्ड कैपिटल ऑफ एमरल्ड के नाम से प्रख्यात है। इसकी विश्वभर में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस वर्ष भी जेजेएस में एमरल्ड रत्न व आभूषणों पर विशेष फोकस रहेगा। यह जानकारी जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी जेजेएस 1100 से ज्यादा बूथ्स के साथ एक सम्पूर्ण शो होगा। इनमें 318 बूथ्स पर जेमस्टोन्स, 660 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे। वहीं ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं। शो में ज्वैलर्स और जेमस्टोन्स डीलरों, ज्वैलरी संस्थानों, प्रकाशनों को भी अवसर मिलेगा। ज्वैलरी और जेमस्टोन के लिए अलग-अलग से...

डॉ.बी एस तोमर कैंसर एवं रिसर्च इंस्टि ने किया राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में इनोवेटिव कैंसर केयर हब का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डॉ. बलवीर सिंह तोमर कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट निम्स अस्पताल और निम्स विश्वविद्यालय में यह सेंटर हर प्रकार के कैंसर के इलाज उपलब्ध करेगा, जिनमें कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मेरो प्रत्यारोपण शामिल हैं और साथ ही आर.जी.एच एस, चिरंजीवी और विभिन्न टीपीए सेवायें प्रदान करेगा। निम्स कैंसर इंस्टिट्यूट में वर्ल्ड की बेस्ट सर्विस उपलब्ध करायी जा रही है जिसमे वेरियन ट्यूबिम एचडी-एमएलसी लीनियर एक्सेलेरेटर मशीन (जो विश्व की सबसे लेटेस्ट कैंसर रेडिएशन मशीन है), जो एक पूरी तरह से रोबोटिक मशीन है जिसे कैंसर प्रौद्योगिकी के शिखर के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह प्रणाली 3 डी- सीआरटी, (3डी कंफर्मल रेडिएशन थेरेपी), आई.एम.आर.टी (इंटेंसिटी मॉड्यूलेटेड रेडियोथेरेपी), टीबीआई (टोटल बॉडी इरैडिएशन), गेटिंग रेडियोथेरेपी, एस.आर.एस (स्टीरियोटैक्टिक रेडियो सर्जरी) सहित सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।   विशेष रूप से रिकॉर्ड समय में स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरेपी (एसबीआरटी) प्रदान की जाती है। संस्थान ने कैंसर उपचार में राजस्थान की पहली डीप लर्निंग एम.आर.आई मश...

शिल्प ग्राम में राज्यपाल ने उत्सव का किया उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। शिल्पग्राम कलाओं का आंगन यहां देशभर से आए कलाकारों का सुंदर समन्वय है। यह भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का श्रेष्ठ उदाहरण है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए। मिश्र, महापौर एस टांक और केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर और नगाड़ा बजाकर परंपरागत रूप से उत्सव का शुभारंभ किया।  मिश्र ने कहा कि शिल्पग्राम में जाति, वर्ग, क्षेत्र, भाषा आदि की भिन्नता का भेद पूरी तरह मिट जाता है और एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देता है। यहां प्राचीन लोक कलाओं और संस्कृति को संजोने का सराहनीय कार्य हो रहा है। संस्कृति जीवन जीने का ढंग है। लोक संस्कृति के आलोक में परंपरा के संरक्षण में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम उत्सव का महत्वपूर्ण योगदान है। मेरा आग्रह है कि केंद्र का मूल सौंदर्य बनाए रखें ताकि लोक संस्कृति संरक्षित रहे।  शिल्पग्राम केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने राज्यपाल का स्वागत किया। महापौर जी एस टांक, जिला कलक्टर अरवि...

हमदर्द नैशनल फाऊंडेशन व सोफ़िया एनजीओ द्वारा कम्बल वितरण

चित्र
० इरफान राही ०  नई दिल्ली-हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन एवं सौफिया ऐजुकेशनल एवं वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से सर्दी से राहत के लिए निर्धन, असहाय, विधवा एवं दिव्यांग लोगों को कम्बल वितरण कार्यक्रम पुराना मुस्तफ़ाबाद, मर्कज़ी मस्जिद एवं मदरसा परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित कुमार (सचिव डी.एल.एस.ए. ईस्ट) और विवेक कुमार अग्रवाल (सचिव, नॉर्थ ईस्ट डी.एल.एस.ए.) ने शिरकत की। सौफिया एन.जी.ओ. के चेयरमैन सुहैल सैफ़ी और निधि जलान भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मंच का संचालन दानिश अय्यूबी द्वारा किया गया। सौफ़िया एन.जी.ओ. की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए सुहैल सैफ़ी ने कहा कि गत 20 वर्षों से हर वर्ष सौफ़िया एन.जी.ओ. ग़रीबों में कम्बल वितरण का कार्यक्रम करती आ रही है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी सौफिया एन.जी.ओ. पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दे रही हैं। ग़रीब व बेसहारा लोगों की मदद करना सौफ़िया का मुख्य उद्देश्य है।  मुख्य अतिथि संबोधन में ललित कुमार ने कहा कि सौफ़िया एन.जी.ओ. के कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे बहुत अच्छा लगा। समाज सेवा के क्षेत्र में सौफ़िया...

डिस्पोजल कंपनी ने ग्रीन फ्यूचर के लिए अनोखी पहल की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  नागिन सॉस एक अलग और खास उत्साह और मसाला प्रेमियों को तत्काल टेस्ट अपग्रेडेशन प्रदान करने के मिशन के साथ स्थापित एक ब्रांड है। भारतीय मसालों की नए स्वाद के साथ पेश करते हुए और ग्राहकों से सीधे जुड़कर, नागिन सॉस विभिन्न स्वादों के लिए डिजाइन किए गए खास स्वाद वाले, हाई क्वालिटी वाले उत्पाद प्रदान करता है।  द डिस्पोजल कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी में ग्लोबल लीडर ने एक नया बदलाव करते हुए भारत के मसालेदार स्वाद को एक नया टच देने वाले प्रमुख ब्रांड, नागिन सॉस के साथ एक सहभागिता की है। ये नई शुरुआत प्लास्टिक प्रदूषण संकट को दूर करने और फूड इंडस्ट्री में सस्टेनेबल प्रोसेसज को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीडीसी, जो कचरे को कम करने और प्लास्टिक को एक बहुमूल्य संसाधन में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध है, पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित प्रभावशाली पार्टनर्स को लगातार अपने साथ जोड़ रही है। इस प्रयास में अग्रणी सेलिब्रिटी-सपोर्टेड ब्रांड हैं जैसे कि कृति सेनन की हाइफन, आलिया भट्ट की एड-ए-मम्मा, अनुष्का और विराट कोहली की ...