संदेश

मसाला उत्पादकों से "शुद्ध से युद्ध"अभियान को सफल बनाने का आह्वान

चित्र
० आशा पटेल ०  भारत के मसालों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान है और इसकी सुगंध सात समंदर पार तक पहुंच रही है और आज भारत से 60 प्रतिशत मसालों का निर्यात हो रहा है और इसका कारोबार 1.60 लाख करोड़ का है जो बढ़ कर 3.00 लाख करोड़ तक पहुंचने वाला है। जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मसाला उत्पादकों का आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री के शुद्ध से युद्ध अभियान के अनुसरण में मसालों की गुणवत्ता और शुद्धता पर सर्वाधिक ध्यान दें क्योंकि यह सीधा जन स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। मसालों में मिलावट का कोई स्थान नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे बड़ा जघन्य अपराध और कोई नही हो सकता। देवनानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में "ग्लोबल स्पाइस सम्मिट" में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समिट में देश-विदेश के विख्यात पांच सौ से अधिक मसाला उद्यमियों ने भाग लिया।  मसाला उत्पादकों का यह उत्तरदायित्व होना चाहिए कि वे यह सुनिश्चित करे कि मसालों की गुणवत्ता इतनी अधिक उच्च स्तर की हो कि इनका उपयोग होने से जन स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो सके। देवनानी ने कहा कि भारत के मसालों...

आईआईएम संबलपुर टॉप सीईओ, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ 9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  संबलपुर, भारत के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर 9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा।  यह कॉन्फ्रेंस 21 से 24 जनवरी, के दौरान आयोजित की जाएगी। कॉन्फ्रेंस की थीम ‘एंटरप्रेन्योरियल इनोवेशन एंड डिजिटल गवर्नेंस फॉर इन्क्लूसिव एंड सस्टेनेबल ग्रोथ’ रखी गई है। इसमें सभी 21 आईआईएम के निदेशकों की भागीदारी होगी। भारत और दुनिया भर के सभी आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रीमियम प्रबंधन संस्थानों के प्रतिभागी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान लगभग 1000 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान द्वारा उद्घाटन के साथ होगी। मुख्य वक्ता डेलॉइट साउथ एशिया के सीईओ रोमल शेट्टी होंगे। आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘9वीं विश्व-आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य भारत और दुनिया भर के प्रतिभाशाली लोगों को हाइब्रिड मोड में एक साथ आने और प्रबंधन विचार और अभ्यास के भविष्य के पाठ्यक्रम का पता लगा...

आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए हर कदम उठा रहा ग्रामीण कार्य विभाग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गया। ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसी के मद्देनजर ग्रामीण कार्य विभाग, पटना के मुख्य अभियंता-1 खलीकुज्जमा की अध्यक्षता में बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत वर्तमान में आमंत्रित/प्रकाशित सभी निविदाओं के वृहद प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम निविदाकारों की सहभागिता हेतु ग्रामीण कार्य विभाग, गया एवं औरंगाबाद अंचल के तत्वावधान में यहां बैठक आयोजित की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता  खलीकुज्जमा ने कहा कि बेहतर सड़क निर्माण से विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने समाज व देश के विकास में संवेदकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग से निकाली जा रहे निविदा में अधिक से अधिक संवेदकों की भागीदारी हो इसको लेकर विभाग की ओर से पहल की गयी है। उनके द्बारा कहा गया कि संवेदकों की संख्या अधिक रहने से निविदा अधिक निष्पक्ष एवं पारदर्शी होगी।  मुख्य अभियंता खलीकुज्जमा ने संवेदकों को बताया कि निवि...

अयोध्या में गूंजेंगे बेगम बतूल के भजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर ! भारत का सर्वोच्च महिला सम्मान प्राप्त राजस्थानी भजन एवं मांड गायिका बेगम बतूल को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव में गायन प्रस्तुत करने का बुलावा आया है। इस समारोह में बेगम बतूल सहित देश के प्रमुख भजन गायक अनूप जलोटा, आर रहमान, अनुराधा पौडवाल, हरिहरन शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, ऋचा शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। बेगम बतूल ने बताया की इस सुअवसर पर अयोध्या से गायन का न्योता आना सौभाग्य की बात है और यह एक अविस्मरणीय पल है। बेगम बतूल के साथ उनके बसंत ग्रुप के कलाकार अनवर हुसैन, दिलीप, साहिल, फैज़ान, नाजिम भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। बेगम बतूल यूरोप के टूर से लौटी है। उन्होंने फ्रांस स्विट्जरलैंड सहित यूरोप के कई देशों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इन्होंने पेरिस में आयोजित यूरोप के सबसे बड़े होली फेस्टिवल में 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत किया था।  हर साल प्रवासी भारतीयों की सबसे बड़ी संस्था जिओ और भारतीय दूतावास द्वारा पेरिस में आयोजित इस होली फेस्टिवल का...

सिग्निफाई द्वारा राम मंदिर और राम पथ को सजावटी स्ट्रीट लाइटिंग से रोशन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - लाइटिंग के क्षेत्र में अग्रणी, सिग्निफाई (यूरोनेक्स्ट: लाइट), ने देश में इस ऐतिहासिक कदम में साथ निभाते हुए, विशेष रूप से तैयार की गई सजावटी और कार्यात्मक लाइटिंग के साथ राम पथ और राम मंदिर के हिस्सों को रोशन करने की घोषणा की है। अंधकार को दूर कर प्रकाश की असाधारण क्षमता को उजागर कर उसे खुबसूरती में पिरोते हुए, सिग्निफाई को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत में जगमगाहट फैलाने पर गर्व है। इस महान प्रोजेक्ट पर विकास मल्होत्रा, बिजनेस हेड, सिस्टम्स एंड सर्विसेज, सिग्निफाई, ग्रेटर इंडिया ने उत्साह के साथ कहा कि, “अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भारत के इतिहास में लिखा जाने वाला पन्ना है। और हम अपनी विशेष तरह की लाइटिंग से पूरी अयोध्या को रोशन करने के लिए स्वयं को बेहद सम्मानित समझ रहें हैं। सिग्निफाई में, हम हमेशा अपनी प्रौद्योगिकी, इनोवेशन और कस्टमाइजेशन के लिए प्रकाश जगत में सबसे आगे रहे हैं।  राम मंदिर और राम पथ पर हमारी लाइटिंग की डिजाइन विरासत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का एक बेजोड़ मिश्रण हैं, जो भगवान के सार को दर्शाता हैं। यह श्री राम जी की विजय पत...

द रियल वूमन अवार्ड्स : महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और सशक्त बनाना

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। ऐसे युग में जहां निर्माण उद्योग लैंगिक समावेशिता की दिशा में एक अभूतपूर्व बदलाव देख रहा है, ऐसे में आयोजित द रियल वुमन अवार्ड्स इस परिवर्तन के प्रमाण के रूप में सामने आया है। भव्यता और महत्व से चिह्नित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम ने न केवल निर्माण क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया, बल्कि पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्र के विकसित परिदृश्य पर भी प्रकाश डाला गया।  पुरस्कार समारोह में निर्माण उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में 25 महिलाओं के असाधारण योगदान को मान्यता दी गई। आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइन, लैंडस्केप डिजाइन और ग्रीन बिल्डिंग कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में प्रतिष्ठित ये महिलाएं निर्माण में एक नए युग की अगुवाई का प्रतिनिधित्व करती हैं। वैश्विक निर्माण उद्योग में महिलाओं की भागीदारी में क्रमिक लेकिन स्थिर वृद्धि देखी गई है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम आँकड़ों के अनुसार, महिलाएँ अब निर्माण कार्यबल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनती जा रही हैं,  जो विविध दृष्टिकोण और नवाचार लाती हैं। भारत में भी प्रवृत्ति समान है, जहां 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जै...

भारतीय पत्रकार संघ ने 30वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का समारोह मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, Journalist Association of India ने 30वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय किया गया। विशेषज्ञ व्यक्तित्वों को उत्कृष्ट उम्मीदवारों के समूह से चयन करके इस 30वें JAI राष्ट्रीय पुरस्कार को समर्पित किया गया। पुरस्कारों को समर्पित करने का अवसर से समृद्धि और सम्मान की भावना से भरा एक गर्वित दरबार में हुआ था, जिसमें भारतीय पूर्व मुख्य न्यायाधीश के रूप में, के.जी. बालकृष्णन, भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए.के. सीकरी, और सांसद के रूप में सत्या बहन शामिल थे। इस समारोह में उल्लेखनीय व्यक्तित्वों ने अपनी महत्त्वपूर्ण योगदानों के लिए सम्मान प्राप्त किया। पुरुस्कृत व्यक्तियों में : *कुमकुम चड्ढा * (संपादक, हिंदुस्तान टाइम्स, नेशनल) *एस वेंकट नारायण* (पत्रकारिता में जीवन सम्मान) *अनिल नरेंद्र* (वीर अर्जुन ग्रुप के मुख्य संपादक) *बिपिन शर्मा* (वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व टाइम्स ऑफ इंडिया और मीडिया सलाहकार) *सत्य प्रकाश* (संपादक, टीवी न्यूज फीचर्स) *ललित वत्स* (पत्रकार, टाइम्स ऑफ इंडिया)...