संदेश
आज ना मीडिया को आजादी है,ना किसी को बोलने की आजादी है : कांग्रेस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आज का स्वर्णिम भारत हम देख रहे हैं उसमें हमारे महान् नेताओं का योगदान है जिससे हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि हम उस कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं जिसके महान् नेताओं ने न सिर्फ देश को आजादी दिलाई बल्कि देश में संविधान का शासन लागू किया। जयपुर। 75वें गणतंत्र दिवआज ना मीडिया को आजादी है, ना किसी को बोलने की आजादी है पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस अवसर पर सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था तथा प्रत्येक कांग्रेसजन हर क्षण संविधान एवं संविधान के मूल्य की रक्षा में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण देश आजाद हुआ तथा महान् नेताओं एवं बाबा साहब डॉ. भीमराम अम्बेडकर ने मिलकर देश में संविधान बनाकर लागू करवाया । उन्होंने कहा कि हमारे देश के महान् नेताओं ने स...
संभावनाओं को विकसित करके सांभर उत्सव को रन फेस्टिवल स्तर का बनाये- दिया कुमारी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर, उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर लेक क्षेत्र में पर्यटन की बहुत संभावनायें है और जिन्हें विकसित करके यहाँ पर्यटन एवम् रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जा सकता है।उप मुख्यमंत्री ने सांभर लेक में आयोजित तीन दिवसीय सांभर उत्सव के शुभारंभ के दोरान यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की यहा कि सभी संभावनाओं पर तत्काल काम शुरू करे और सांभर उत्सव को कच्छ के रन फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित करे। उन्होंने कहा कि सांभर लेक बहुत बड़े एरिया को कवर करता है और यह रामसर साईट है, यहाँ लाखों की संख्या में फ्लेमिंगो और अन्य विदेशी पक्षी प्रवास के लिए आते है। यदि यहाँ की संभावनाओं पर काम कर सुविधाएँ विकसित की जाए तो यह बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है। इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी, फैंसी काइट आदि का भी अवलोकन किया। ’फ्लेमिंगो के सरंक्षण के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये- उप मुख्यमंत्री ने नरियासर मोड़ के पास सांभर लेक में बर्ड वॉचिंग भी की। इस दौरान उन्होंने कहा की फ्लेमिंगो सहित अन्य कई प्रजातिओं के लाखों पक्षी हर वर्ष यहां आते है।...
रिफ 27 से 31 जनवरी तक दिखेंगी 8 देशाें की फिल्में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होने जा रहा है। रिफ 2024 की थीम 'युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज' रखी गई है। सोमेंद्र हर्ष (संस्थापक, सीईओ, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024, सुधीर कासलीवाल (जेम सिनेमा owner), मैरिएन बोर्गो (फ्रांसीसी अभिनेत्री, सलाहकार जूरी रिफ 2024), जेम्स हिगिन्सन (अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता, जर्मनी), पैट्रिक जॉर्ज (फिल्म मेकर, फ्रांस, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डी रिफ 2024) शामिल हुए। जेम सिनेमा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोस्टर विमोचन के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया गया। रिफ फाउंडर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि रिफ 2024 की ओपनिंग फिल्म 1965 में रिलीज हुई देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म 'गाइड' से की जाएगी। इसी के साथ जयपुर में पहली बार 'द जेम सिनेमा' में नि:शुल्क 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा। रिफ में 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। जिसमें फीचर फिल्म, लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, ए...
राज्यपाल मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया मुख्यमंत्री भजन लाल एवं वासुदेव देवनानी भी रहे मौजूद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी और अन्य गणमान्यजन भी समारोह में उपस्थित रहे। उल्लास, उमंग और उत्साह से मनाए गए गणतंत्र दिवस पर्व में समारोह स्थल पर हाड़ीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, जीआरपी, राजस्थान कारागार विभाग, पंजाब पुलिस, एसडीआआरएफ, तीसरी बटालियनआरएसी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी आर्मी, एयरविंग और नेवल विंग, स्काउट एवं गाइड, एमजीडी स्कूल आदि की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री निश्चय प्रसाद एम. ने किया। समारोह में महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा सौंगी मुखोटों, पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा छाऊ, गुजरात के कलाकारों द्वारा डांडिया रास की प्रस्तुति हुई वहीं राजस्थान के कलाकारों द्वारा आंगी गैर, घूमर, कच्छी घोड़ी आदि के मनभावन सांस्कृत...
गणतंत्र दिवस पर गोभक्तों को राधाकृष्ण बजाज गौ सेवा सम्मान से नवाजा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही राधा कृष्ण बजाज गौ सेवा सम्मान पुरस्कार से 9 प्रमुख गौ सेवकों , गौ भक्तों , राधेश्याम थदानी , रामेश्वर लाल शर्मा , दामोदर मीणा पार्षद , अशोक जैन , भीम कांकरवाल , रजनीश गुप्ता , गोपी अग्रवाल , बृजमोहन सिंह , मूलाराम चौधरी को शाल ओढ़ाकर , मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । गौसेवा संघ के अध्यक्ष पवन कु जैन ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , व्यवस्थापक राहुल वर्मा सहित समस्त कार्यकर्ता गण बधाई के पात्र हैं । संघ के उपाध्यक्ष बी एल लश्करी , वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट चंद्रशेखर दुबे , ओम गर्ग एवं संस्था के कई सदस्य गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । जैन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभाष अग्रवाल , सतीश गोयल , हनुमान सहाय सोनी , विनोद हेड़ा , हनुमान सोनी , पुष्पेंद्र अग्रवाल , एडवोकेट जागृति अग्रवाल , ...
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में लिया हिस्सा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में किया प्रतिभाग। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ में उत्तराखण्ड प्रवासियों के पांच सदस्यीया महिला दल ने उत्तराखण्ड के गढ़वाल, कुमाऊं व जौनसार की पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग करते हुए लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया। महिला दल ने बताया कि आज हम सभी महिलाएं भारत सरकार के ‘अनंत सूत्र’ कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य की पारम्परिक वेशभूषा व लोक संस्कृति में प्रतिनिधित्व करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच सदस्यीया महिला दल में जया राणा, यशोदा घिल्डियाल, संतोष बड़ोनी, सुरेशी दानू और संयोगिता ध्यानी उपस्थित रहीं और समस्त महिलाओं ने परेड में आमंत्रित करने के लिए उत्तराखंड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा व उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।