संदेश

COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /COWE इंडिया के जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया झालाना स्थित आरआईसी के विशाल एक्सिबिशन हॉल में 24 - 25 फरवरी को दो दिवसीय महिला उद्यमियों का शानदार JAYPORE बाजार ,जहाँ हर प्रकार के हस्त उद्योग देख .आपकी आँखे चका चोंध हो जाएँगी ! यहाँ एक बार आकर महिला उद्यमियों द्वरा निर्मित प्रोडक्टस को सराहें और तरह तरह के आइटम खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें / COWE इंडिया की फाउन्डर डाइरेक्टर सुमन कुमार ने बताया की COWE इंडिया महिला उद्यमियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया की वर्ष 2004 में स्थापित, COWE INDIA के पूरे भारत में 11 अध्याय हैं, जिसमें वर्ष 2016 में स्थापित COWE राजस्थान अध्याय भी शामिल है। JAYPORE बाजार कुशल कारीगरों को अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। ये महिला उद्यमी चाहे वह दस्तकारी, बुटिक, फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता , वस्त्रों से लेकर जटिल रूप से डिज़ाइन किए गए गहनों तक सभी प्रकार के ट्रेड में पारंगत सभी महिलाए इस संगठन की सदस्य हैं / ...

Delhi 11 लाख परिवारों के गलत पानी के बिल होंगे माफ़ { Qutub Mail }

चित्र

चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज का वार्षिक समारोह हुआ

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  महाराष्ट्र - चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज का वार्षिक समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिलशाद एस खान भी मौजूद रहे। पालघर जिले के वसई तालुका के चिंचोटी नाका गोरात पाडा में आयशा एड्युकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज का एनुअल डे फंक्शन हुआ। जिसमें स्कूल के बच्चों ने अलग अलग गानों पर डांस परफॉर्मेंस किया और वहां मौजूद लोगों का दिल जीता,चिल्ड्रन वेलफेयर इंग्लिश हाई स्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन सामरान कमाल मिर्जा, सेक्रेटरी कौसर इकबाल शैख, प्रिंसिपल आफरीन सामरान मिर्जा, स्कुल टीचर्स, बच्चों के पेरेंट्स मौजूद रहे। साथ में इस मौके पर मुख्य महेमानों में दैनिक मुंबई हलचल के संपादक, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट,  दिलशाद एस खान, गांव के सरपंच कमलाकर जाधव, प्रोफेसर फरहान मकबा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नाज़ अंसारी, हा...

नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव पोखरा में हुआ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नेपाल : त्रिभुवन विश्वविधालय- पोखरा परिसर पृथ्वी नारायण कैम्पस गंडकी प्रज्ञा प्रतिष्ठान - कुलपति डॉ पदम राज ढकाल ने नेपाल भारत साहित्य महोत्सव के पंचम संस्करण के संयोजक डॉ बलराम उपाध्याय रेग्मी तथा क्रांतिधरा साहित्य अकादमी(भारत) संस्थापक डॉ विजय पंडित संग प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक वाओ (वर्ड्स ऑफ विजडम) का लोकार्पण किया ! इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र गुरागाईं, शिव त्रिपाठी, चन्द्र प्रसाद न्योपने, ऋषभ देव घिमिरे,  प्रो. कुसुमाकर न्योपाने, पूर्व विभाध्यक्ष- नेपाली भाषा विभाग, डॉ ममता पंत, माधव वियोगी, राजेंद्र के. सी., डॉ षढानन्द पौडयाल, बिसु कुमार, डॉ रविन्द्र, दुर्गा बहादुर शाह 'बाबा ' सहित नेपाल तथा भारत के 400 से अधिक वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा सौ से अधिक विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। समस्त महोत्सव का मंच संचालन पौडेल विमुन्स ने किया। प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक के साथ कादम्बिनी, शीतकोराप, ज्योतिष जागरण डॉ बलराम के व्यक्तित्व-कृतत्व अध्ययन,सौषार्थ, अंतर्दृष्टि कहानी संग्रहण का भी विमोचन हुआ। प्रो. डोगरा ...

Almora Uttrakhand चौथी पीढ़ी ने संभाली हुई है बर्तन बनाने का काम { Qutub ...

चित्र

पैलेस ऑन व्हील पर अब होगी डेस्टीनेशन वैडिग्स्

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से नवाचार किए जा रहें हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में प्रदेश को सिरमौर बनाने के लिए अब राजस्थान पर्यटन विकास निगम ( आरटीडीसी) ने भी कदम बढ़ाए हैं। जल्द ही दुनिया की सबसे सुन्दर और लग्जरी ट्रेन में शुमार पैलेस ऑन व्हील्स को अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। यही नहीं वैवाहिक गठबंधन में बंधने वाले जोड़े पैलेस ऑन व्हील्स में प्री और पोस्ट वेडिंग शूट भी करवा सकेंगे। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री, पर्यटन दिया कुमारी के अनुसार पैलेस ऑन व्हील्स को डेस्टिशन वेडिंग के लिए उपलब्ध करवाना एक बड़ा निर्णय है। इससे न सिर्फ राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा वहीं राजस्थानी कला व संस्कृति के साथ वैदिक वैवाहिक रीति-रिवाजों के प्रति विदेशी सैलानियों में आकर्षण बढ़ेगा। दिया कुमारी ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे खूबसूरत और लग्जरी ट्रेनों में से एक है। पैलेस ऑन व्हील्स में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले जोड़े अपनी जिन्दगी के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों को न सिर्फ यादगार बना सकें...

ग्रामीण बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्णतया सफल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश बेफी के महासचिव जी.एन.पारीक ने बताया कि ग्रामीण बैंकों के केन्द्रीय संगठन अरेबिया के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों की लम्बे समय से लम्बित राष्ट्रीय स्तर की मांगों के लिए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक व बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी आठ सूत्रीय राष्ट्रीय मांगों के समर्थन में एक दिवसीय हड़ताल पर रहें ।  हड़ताल की मुख्य मांगे : भारतीय राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कर संचालक बैंक से पूर्णतया मुक्त किया जाए । उचित मैन पॉवर बनाकर नई भर्ती व पदोन्नति की जाए पदोन्नति नियमों में संशोधन किया जाए एवं बैंक में रिक्त पड़े 30,000 पदों पर शीघ्र नई भर्ती की जाये सहित अन्य कई कर्मचारी हितार्थ मांगे प्रमुख हैं । राजस्थान प्रदेश बेफी के महासचिव जी.एन.पारीक ने बताया कि राजस्थान में भी यह हड़ताल पूर्णतया सफल रही जिससे ग्रामीण बैंकों की लगभग 1500 शाखाएं बन्द रही तथा करोड़ों का लेन-देन प्रभावित रहा । राजस्थान बेफी के उपमहासचिव कॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि यदि भारत सरकार हमारी मांगों का फिर भी समय रहते सकारात्मक समाधान ...