संदेश

Jaipur A Fashion Walk To Remember : फिक्की फ्लो "ए फैशन वॉक टू रिमेंबर" ...

चित्र

25वीं विंटेज कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव , प्रदेश की विरासत संवारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - दिया कुमारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान सरकार प्रदेश की ऐतिहासिक विरासतों का संरक्षण करने और उन्हें सहेजने, संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। सुन्दर विंटेज कार महत्वपूर्ण विरासत धरोहर है जिसका संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी राजपूताना आटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से चल रही 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी। दिया कुमारी ने कहा कि ये अच्छी बात है कि हम सभी इस विरासत को सहेजने में अपना योगदान दे रहें हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जयपुर में एक विंटेज कार हेरिटेज को बचाने के लिए एक विंटेज कार गैलरी अथवा म्यूजियम का विकास करें। जिसमें साल भर कुछ न कुछ इस शानदार विरासत को बचाने की गतिविधियां संचालित होती रहे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने 25वीं विंटेज क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव जैसे शानदार इवेंट को देखा और इसमें सहभागिता की। इस इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और वड़ोदरा जैसे शहरों सहित देशभर से विटेंज कार लवर्स आए हैं। उन्होंने कहा कि यह ए...

रक्तदान,अंगदान व देहदान बड़ी सेवा - डॉ. सुधीर भण्डारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा प्रताप नगर में आयोजित 14 वें रक्तदान शिविर में कुल 180 युनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा 71 , राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक द्वारा 50 व स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा 59 युनिट रक्त एकत्रित किया गया ।  शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि RUHS के वाइस चांसलर व स्टेट ऑर्गन ट्रासप्लांट ऑर्गेनाइज़ेशन के चेयरमैन डॉ. सुधीर भण्डारी ने अन्य अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों के साथ फ़ीता काटकर किया । इस अवसर पर "रक्तदान, अंगदान व देहदान का महत्व “ विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन भी किया गया । संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के साथ विषय पर एक पीपीटी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया । सेमिनार मे मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर भण्डारी ने कहा कि “ रक्तदान एक उत्कृष्ट समाज सेवा है । किसी के जीवन को बचाने में योगदान देना महत्वपूर्ण सेवा है । अंगदान व देहदान के प्रति जागरूकता वर...

फिक्की फ्लो ने मनाया "ए फैशन वॉक टू रिमेंबर" नारीत्व का जश्न

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन ने कार्यक्रम" ए फैशन वॉक टू रिमेंबर" आयोजित किया जो कि कारीगरों और हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए ट्राइफेड और राजस्थान हथकरघा विकास निगम के सहयोग से नारीत्व का जश्न मनाने और फ्लो सदस्यों को सशक्त बनाने का कार्यक्रम था । चेयरपर्सन नेहा ढड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें में माताओं, सास और बेटियों ने एक साथ एक मंच पर केट वाक किया । सुश्री ढड्डा ने बताया कि इसमें भावनाएँ और सशक्तिकरण दोनों साथ-साथ थे जो वास्तव में महिला की वास्तविक परिभाषा है। उन्होंने बताया कि “यह इवेंट मेरा ड्रीम इवेंट है, मैंने और मेरी पूरी टीम ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। यह कार्यक्रम एक ही छत के नीचे समृद्ध विरासत, नारीत्व, हथकरघा, लोककथाओं और एफएलओ सदस्यों का एक सुखद संयोग मिलन था । यह कार्यक्रम जयपुर के परिधान और आभूषण उद्योग के प्रीमियम, प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली डिजाइनरों का प्रदर्शन कर रहा था । फिक्की फ़्लो "वोकल फ़ॉर लोकल " में विश्वास करता है / इस पॉप शो में अपनी कृतियों को प्रदर्शित करने का एक भव्य अवसर था । भ...

मनोज श्रीवास्तव और प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर। ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ द्वारा गोल्डन जुबली हॉल, इन्दौर में समारोह में वरिष्ठ साहित्यिक संपादक मनोज श्रीवास्तव व वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. संजय द्विवेदी व फ़िल्म अभिनेता अक्षय राजशाही मौजूद रहे। समारोह में जिनमें ऋषभदेव से नरेन्द्र पाल जैन, लखनऊ से मनुव्रत वाजपेयी, सूरत से कवयित्री सोनल जैन और इंदौर से एकाग्र शर्मा व धीरज चौहान को काव्य गौरव अलंकरण भी प्रदान किया गया। अतिथि स्वागत कीर्ति राणा, प्रदीप जोशी, डॉ. नीना जोशी, योगेश चन्देल, रमेश शर्मा, जयसिंह रघुवंशी, अंकित तिवारी ने किया एवं स्वागत उद्बोधन मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने दिया। समारोह का संचालन श्रुति अग्रवाल ने किया व आभार कवि गौरव साक्षी ने माना। अलंकरण पत्र का वाचन अखिलेश राव व संध्या रॉय चौधरी ने किया। प्रो. द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि 'क्यों...

अशोक निचानी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) के अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका का सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने अशोक निचानी को काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) का अध्यक्ष मनोनीत किया। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने बताया अशोक निचानी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। अशोक निचानी हाल ही में ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन (जीओपीआईओ) के कनेक्टिकट चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य संभाला है। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के उपाध्यक्ष जे सी झुरानी ने निर्विरोध नवनिर्वाचित अशोक निचानी को बधाई देते हुए कहा इनके अध्यक्ष बनने से अब सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया भारत की तरह संयुक्त राज्य अमेरिका में भी वहां रहने वाले सिंधी समाज उनकी संस्कृति, भाषा और वहां के सिंधियों को एकजुट करने में उनकी मत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश केसवानी ने कहा अशोक निचानी की दुनिया भर के सिंधी समाज को उनकी दीर्घकालिक मित्रता सिंधी समाज के भीतर गहरे संबंधों और साझा प्रतिबद्धताओं से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया को लाभ मिलेगा। संय...

COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /COWE इंडिया के जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया झालाना स्थित आरआईसी के विशाल एक्सिबिशन हॉल में 24 - 25 फरवरी को दो दिवसीय महिला उद्यमियों का शानदार JAYPORE बाजार ,जहाँ हर प्रकार के हस्त उद्योग देख .आपकी आँखे चका चोंध हो जाएँगी ! यहाँ एक बार आकर महिला उद्यमियों द्वरा निर्मित प्रोडक्टस को सराहें और तरह तरह के आइटम खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें / COWE इंडिया की फाउन्डर डाइरेक्टर सुमन कुमार ने बताया की COWE इंडिया महिला उद्यमियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया की वर्ष 2004 में स्थापित, COWE INDIA के पूरे भारत में 11 अध्याय हैं, जिसमें वर्ष 2016 में स्थापित COWE राजस्थान अध्याय भी शामिल है। JAYPORE बाजार कुशल कारीगरों को अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। ये महिला उद्यमी चाहे वह दस्तकारी, बुटिक, फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता , वस्त्रों से लेकर जटिल रूप से डिज़ाइन किए गए गहनों तक सभी प्रकार के ट्रेड में पारंगत सभी महिलाए इस संगठन की सदस्य हैं / ...