संदेश

Delhi दुनिया को एकजुट करने के लिए नया आंदोलन Satyarthi Movement for Glob...

चित्र

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स कोलकाता में मिर्ची के साथ शानदार म्युज़िकल नाईट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इम्पीरियल ब्लु सुपरहिट नाईट्स ने मिर्ची फेनफेस्ट के साथ कोलकाता में एक शानदार म्युज़िकल नाईट का आयोजन किया। आयोजित शाम को बेहतरीन कलाकारों ने म्युज़िक और एंटरटेनमेन्ट के साथ रंगीन बना दिया। परमिश वर्मा, युफोरिया, राज बर्मन और फॉसिल्स के रोमांचक परफोर्मेन्स ने आकर्षक धुनों के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  ‘कोलकाता में यह कॉन्सर्ट ज़बरदस्त सफल हुआ, कलाकारों के परफोर्मेन्स और दर्शकों की एनर्जी, मुस्कराहट के साथ जीवन को अपनाने के इम्पीरियल ब्लू के दृष्टिकोण को मजबूत बनाती है। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स सही मायनों में स्पेशल प्लेटफॉर्म है जो मनमोहक म्युज़िकल परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों को रोमांचित करने के लिए समर्पित है। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स की सफलता के चलते उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्ते मजबूत होते चले रहे हैं।’’ ईशविंदर सिंह, जनरल मैनेजर, मार्केटिंग, परनोड रिकार्ड इंडिया ने कहा। पूजा गुलाटी, ईवीपी एवं नेशनल डायरेक्टर, आईपी सोल्युशन्स, ईएनआईएल ने कहा, ‘‘कोलकाता में म्युज़िक का जादू लाने के लिए मिर्ची फेनफेस्ट को इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाईट्स के स

रियलमी ने 12 सीरीज 5जी पेश करके मिड-प्रीमियम सेगमेंट में हलचल मचाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली - भारत के सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन रियलमी ने रियलमी 12 सीरीज 5जी पेश की है। रियलमी 12 सीरीज 5जी सीरीज में दो शानदार स्मार्टफोन- रियलमी 12+ 5जी और रियलमी 12 5जी लॉन्च किए गए हैं। यह रियलमी के सफर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो इसकी ‘मेक इट रियल’ और ब्रांड की एक रिफ्रेश्ड पहचान के अनुरूप है, जो यव यूज़र्स की जरूरतों से मेल खाती है।  मिड-रेंज स्मार्टफोन के मानक बढ़ाते हुए और प्लस अनुभव प्रदान करते हुए  रियलमी 12+ 5जी एक विशेष स्मार्टफोन है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस), 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सिनेमैटिक 2एक्स पोर्ट्रेट मोड के साथ सेगमेंट का पहला 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइट-600 मुख्य कैमरा दिया गया है, जो बहुत ही स्पष्ट, डीएसएलआर जैसा पोर्ट्रेट कैप्चर करने में सक्षम है। इसका 112° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16मेगापिक्सल एचडी सेल्फी कैमरा शानदार सेल्फी लेता है। इसमें 120हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले और 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन लंबे समय तक चले इसके लिए इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है।  इसमें 256 जीबी तक की स्टो

दुनिया को एकजुट करने के लिए कैलाश सत्यार्थी ने छेड़ा आंदोलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने नई दिल्ली में आयोजित लॉरेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन कॉन्क्लेव में एक नई वैश्विक पहल 'सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन' (एसएमजीसी) का आगाज किया। नोबेल पुरस्कार विजेताओं और नेताओं, व्यवसायों, शिक्षाविदों, युवाओं और नागरिक समाज को साथ लेकर छेड़े गए करुणा के इस नए आंदोलन का उद्देश्य, टूटन और बिखराव जैसी चुनौतियों का सामना कर रही दुनिया को एकजुट करके एक न्यायपूर्ण, समावेशी और पक्षपात रहित विश्व का निर्माण करना है। एसएमजीसी की शुरुआत ऐसे वक्त में हुई है जब दुनिया कई बड़ी वैश्विक चुनौतियों से जूझ रही है। इस अवसर पर बोलते हुए, एसएमजीसी के संस्थापक श्री सत्यार्थी ने कहा, “पिछले कई दशकों से, मैं करुणा के वैश्वीकरण की जरूरत पर बात करता रहा हूँ। आज एसएमजीसी के साथ हमने उस दिशा में आगे एक और कदम बढ़ा दिया है। मैं आप सभी से आह्वान करता हूँ कि आप अपने भीतर छुपी करुणा की उस चिंगारी को पहचानें और इस आंदोलन में शामिल हों। टूटन और बिखराव से त्रस्त हमारी इस दुनिया को करुणा ही एकजुट कर सकती है।” उन्हें ऐसा क्यों लग

सूफी गायक कैलाश खेर और कैलाशा बैंड ने 75 से अधिक देशों से आये योग साधकों के सामने प्रस्तुति दी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ऋषिकेश।  सूफी गायक कैलाश खेर और कैलाशा बैंड ने परमार्थ निकेतन में विश्व के 75 से अधिक देशों से आये योग साधकों के सामने अपनी प्रस्तुति दी । कैलाशा बैंड से सभी को अद्भुत नृत्य योग कराया। कैलाश खेर ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता कि ऋषिकेश में एक ’मिनी वल्र्ड’ देखने को मिलेगा। यहां पर अनेकों देशों से आये लोग मिलकर योग कर रहे हैं, ध्यान लगा रहे हैं और भारतीय परम्परा और परिधानों का आनंद ले रहे हैं। वास्तव में यहां आकर लोग अद्भुत शान्ति, प्रेम और सद्भाव को जी रहे हैं। योग में योग (लोगों को जोड़ने) की अद्भुत शक्ति है। मैं आने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में एक-दो दिनों के लिये जरूरी आऊँगा। मुम्बई में रहने के बाद जब भी परमार्थ निकेतन आता हूँ वास्तव में यहां आकर लगता है जैसे हम शान्ति से युक्त किसी और दुनिया में जी रहे हैं। वे भी बाकी ऋषिकुमारों की तरह ही यहां पर पीले कपड़े पहन कर आरती में भजन गाते थे। उन्होंने कहा कि जैसे पहले मुझे गंगा माँ का आशीर्वाद मिला उसी तरह अब भी गंगा जी का आशीर्वाद लेकर पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की गंगा प्रवाहित करने जा रहा हूँ। मैं आज जो भी हू

नये रास्तों की तलाश में वर्तमान पीढी की लेखिकाओं ने अपने लेखन में घिसे पिटे जाल को तोड़ा : संतोष श्रीवास्तव

चित्र
०  जया केतकी ०  भोपाल -अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच पर महिला दिवस के उपलक्ष में "चुनौतियां एवं अवसर" विषय पर विमर्श आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार , पत्रकार डॉ. प्रमिला वर्मा ने बताया "महाराष्ट्र के औरंगाबाद में महिला हक्क सम्मेलन हुआ था जिसमें 50,000 महिलाओं ने शिरकत की थी। सभी का यह कहना था कि हमें गुजारा भत्ता नहीं बल्कि "दांपत्य हक्क चाहिए।" वही साहित्यकार नीलम कुलश्रेष्ठ ने मुख्य अतिथि के आसंदी से गुजरात की महिलाओं की पीड़ा व्यक्त की तथा उसी से संदर्भित एक लघु कथा भी पढ़ी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश पटवा ने अपनी बात रखते हुए कविता के माध्यम से महिलाओं की भूमिका को व्याख्यात किया। आरंभ में मध्य प्रदेश इकाई की अध्यक्ष महिमा श्रीवास्तव वर्मा ने सभी का स्वागत किया और अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने प्रस्तावना वक्तव्य देते हुए कहा कि "नये रास्तों की तलाश में वर्तमान पीढी की लेखिकाओं ने अपने लेखन में घिसे पिटे जाल को तोड़ा है। "मंच पर चुनौतियां और अवसर विषय पर कुछ

चूरू सांसद राहुल कस्वां BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   कांग्रेस की विचारधारा एवं रीति-नीति से प्रभावित होकर दो बार के सांसद राहुल कस्वां जिनके परिवार ने पिछले 50 वर्ष से अनेक पदों पर रहते हुए किसान कौम एवं प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य किया है, आज भाजपा की सामंतवादी सोच से प्रताड़ित होकर कांग्रेस में शामिल हुए है। राहुल कस्वां के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी।   जयपुर। लोकसभा सदस्य चूरू सांसद राहुल कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता त्यागते हुए दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि हर्ष का विषय है कि किसान परिवार में जन्मे राहुल कस्वां को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार देश के किसानों के विरूद्ध कार्य कर रही है।