पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ
० आशा पटेल ० जयपुर| पिंक सिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2024- 25 के कार्यकारिणी चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा की अध्यक्षता में समारोह भव्यता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा तथा नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड तथा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे। निर्वाचन मंडल को निष्पक्ष निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक तथा कवि अशोक भटनागर को निर्वाचन में विशेष भूमिका निभाने तथा निर्वाचन मंडल द्वारा नवाचारों के लिए साफा, पुष्पहार पहनाकर तथा विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक भटनागर ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विमल तंवर को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लल्लू लाल शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए प...