संदेश

स्कूल ऑफ़ गीता’ द्वारा स्कूली छात्रों के लिए ‘गीता कांटेस्ट जूनियर’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर एवं दौसा के बांदीकुई शहर में आयोजित प्रतियोगिता में अनेकों विद्यार्थियों ने भाग लिया । आज के समय मे यह बहुत ज़रूरी हो गया है की हमारे देश के बच्चे हमारी संस्कृति से जुड़ें और जीवन मे आगे बढ़े और इसके लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के स्कूल ऑफ़ गीता ने अनूठा प्रयास किया है | बच्चों को भगवदगीता की शिक्षाओं का सन्देश देंने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट एवं कृष्ण भावनामृत सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में गीता कांटेस्ट जूनियर का आयोजन किया  जिसमे राजस्थान के अलग अलग जिलों के स्कूलों के हज़ारों छात्रों ने भाग लिया |इसमें जयपुर एवं दौसा के बांदीकुई शहर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल अनेकों विद्यार्थियों ने भाग लिया l गीता कांटेस्ट जूनियर में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया, इसमें कक्षा पांच से लेकर कक्षा आठ के बच्चों को भगवान् कृष्ण और प्रभूपाद जी की किताबें पढने को दी गई जिन्हें पढ़कर उन्होंने परीक्षा दी | यह किताबें हमे यह सन्देश देती है की कैसे जीवन में संतुलन रखा जाए साथ ही यह हमे अपनी आध्यात्मिक जड़ों से जोडती हैं |  हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के मीड

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर करेगी जयपुर कला मेले की मेजबानी

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर । फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर 4 और 5 मई को जयपुर  में राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में 'जयपुर कला मेले' का आयोजन करेगी। फिक्की फ्लो की चेयर पर्सन रघु श्री पोद्दार ने बताया कि कलात्मक अभिव्यक्तियों के एक विविध मिश्रण के साथ, जयपुर कला मेला कलाकारों के लिए एक मौका ले कर आया है, जो स्थापित और उभरते दोनों कलाकारों को चमकने के लिए एक मंच प्रदान करेगा और राजस्थान की जीवंत विरासत को प्रदर्शित करेगा। कला प्रेमी पारंपरिक राजस्थानी उत्कृष्ट कृतियों से लेकर स्थानीय विषयों की समकालीन व्याख्याओं तक, प्रदर्शन पर मौजूद कलाकृतियों की विविध श्रृंखला से मंत्रमुग्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं। पूरे क्षेत्र के पुरस्कार विजेता कलाकार अपनी बेहतरीन रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे, जिससे आगंतुकों को राजस्थानी कलात्मकता की समृद्धि में एक अनूठा अवसर मिलेगा। उन्होनें बताया कि जयपुर कला मेले में इंटरैक्टिव अनुभवों के माध्यम से रचनात्मकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दिखाई देगी। उपस्थित लोगों को अनुभवी कारीगरों द्वारा आयोजित आकर्षक कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका मिलेगा, जहां वे पारंपरिक शिल्प

Uttrakhand गढ़वाली बोली नहीं बल्कि भाषा है Exclusive Interview Dr.Nand Ki...

चित्र

एआईसीबीईएफ़ ने की सहकारी बैंकों में नई भर्ती की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ऑल इंडिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फ़ेडरेशन (एआईसीबीईफ़) का 37वाँ स्थापना दिवस देश व प्रदेश में सामाजिक सेवा कार्यों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि 26अप्रैल 1987 को कलकत्ता में AICBEF की स्थापना हुई थी । फ़ेडरेशन देश के सहकारी साख आंदोलन व सहकारी बैंक कर्मियों का एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है । आमेरा ने बताया कि फ़ेडरेशन सहकारी साख आंदोलन तथा सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता व सुशासन से जुड़े सभी नीतिगत मुद्दों को रिजर्व बैंक , नाबार्ड व भारत सरकार के सामने उठाता है , सहकारी बैंकों में पुनर्पूंजीकरण सहायता , वैधनाथन कमेटी , कर्मियों के लिए द्वि-पक्षीय वेतन समझौते , सेवा शर्ते , पद्दोन्नति नीति , मेडिकल सुविधा संगठन की ही देन है । उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों में भर्ती करने , पेंशन सुविधा लागू करने , ढाँचागत सुधार के लिए द्वि स्तरीय टू-टियर बैंकिंग करने , शाखा खोलने व आवास ऋण के लिए उदार मानक की माँग के लिए फ़ेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रीय आंदोलन किया जाएगा ।  आमेरा के नेतृत्व में ऑल राजस्थान

Uttrakhand 25वीं वर्षगांठ पर शैलवाणी अपना चैनल शुरु करेगा Shailwani Will...

चित्र

Jaipur 8 देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन Sarv Brahmin Ma...

चित्र

मणिपाल हॉस्पिटल का पंजीकरण हुआ निलंबित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है। मानव अंग एवं ऊत्तक प्रत्यारोपण की प्राधिकृत अधिकारी ने प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के दृष्टिगत मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर को जारी पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र (फॉर्म-16 व 17) को निलंबित कर दिया। प्राधिकृृत अधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया कि मणिपाल हॉस्पिटल को मानव अंगों के प्रत्यारोपण के लिए ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट के तहत पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र जारी किए गए थे। विगत दिनों मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी होने का प्रकरण सामने आने के बाद इस मामले में फोर्टिस हॉस्पिटल से कार्मिक गिर्राज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। यह कार्मिक पूर्व में मणिपाल हॉस्पिटल में भी कार्यरत था। मणिपाल हॉस्पिटल में भी मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए एनओसी प्राप्त करने में इस कार्मिक की भूमिका सामने आई है। मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा प्राप्त एनओसी भी संदेह के दायरे में है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्