संदेश

आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स के पोषण के लिए सामर्थ्य 2.O: 'एन एक्सक्लूसिव ग्रोथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम' लॉन्च किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स जयपुर, राजस्थान में स्थित आईआईएचएमआर फाउंडेशन की एक इकाई ने सामर्थ्य 2.O: 'एन एक्सक्लूसिव ग्रोथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम' लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य पोस्ट—एमवीपी के बाद स्टार्ट-अप का समर्थन करने या उनके विकास पथ के साथ राजस्व जुटाने में योगदान करना है। दूसरे संस्करण में 15 अत्यधिक नवीन स्टार्ट-अप को मान्यता दी गई, जो सामर्थ्य 1 की तुलना में लगभग 114% की वृद्धि दर्शाता है। चयनित स्टार्ट-अप को इनक्यूबेशन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद प्रदान की जाने वाली 15 लाख तक की वित्तीय सहायता से लाभ होगा। आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स द्वारा बड़े स्तर पर इनक्यूबेशन समर्थन उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें ध्यान जीतने, स्वास्थ्य सेवा और व्यावसायिक ज्ञान बढ़ाने, क्लाइंट कनेक्ट, फंडिंग और आईआईएचएमआर के सहायक नेटवर्क तक पहुंचने पर मार्गदर्शन शामिल है, जिसे संगठन ने अपने अस्तित्व के 40 वर्षों में हासिल किया है। उल्लेखनीय रूप से, पूरे भारत से 200 से अधिक महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप ने इनक्यूबेशन समर्थन के लिए आव...

चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए उसकी व्यावसायिक रणनीति समझने की जरूरत-फोर्टी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) और इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी फ्लोरेट की ओर से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें पिछले दिनों फोर्टी और फ्लोरेट की ओर से की गई चीन की व्यावसायिक यात्रा पर मंथन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए उसके औद्योगिक विनिर्माण प्रक्रिया को समझना होगा। इसलिए हमने इस दौर में कम लागत में ज्यादा उत्पादन की प्रक्रिया को समझने की कोशिश की।  हम प्रयास करेंगे की राजस्थान के औद्योगिक और व्यावसायिक विकास में हम चीन से बेहतर प्रणाली का इस्तेमाल कर सकें। फ्लोरेट के डायरेक्‍टर शर्णिक चोपड़ा ने बताया कि दुनिया व्यावसायिक नजरिए से ग्लोबल विलेज हो चुकी है। इसमें जहां भी व्यावसायिक संभावनाएं हैं उन्हें तलाश कर राजस्‍थान और देश के उद्यमियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दृष्टि से चीन का यह दौरा बेहद सफल रहा। फोर्टी ब्रांच कमेटी एवं प्रोग्राम चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राजस्थान में उद्योग और व्यापार को व...

चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए अग्निवीर प्री भर्ती स्क्रीनिंग शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रंगापारा : आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए पात्रता जांच शिविर के लिए अग्निवीर पूर्व-भर्ती स्क्रीनिंग शिविर का सोनितपुर जिले के रंगापारा आर्मी कैंट में आयोजित किया गया । इस का आयोजन भारतीय सेना द्वारा आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सोनितपुर जिले के रंगपारा में किया गया । विशेष स्क्रीनिंग शिविर का उद्देश्य सोनितपुर जिले और आस-पास के चाय बागान समुदाय के आदिवासी और युवा उम्मीदवारों को अग्निवीरों के रूप में सशस्त्र बलों में उनके सुचारू अवशोषण के लिए शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाना। सोनितपुर जिले और आसपास के जिलों के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों की लड़कियों सहित लगभग 1200 युवाओं ने अग्निवीर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके बाद फॉर्म भरने, शारीरिक मानकों के अनुसार प्रारंभिक पूर्व नामांकन स्क्रीनिंग हुए। भारतीय सेना के रंगापारा आर्मी कैंट के कमांडिंग ऑफिसर ने चाय बागान और आदिवासी समुदाय के युवाओं को भी भारतीय सेनाओं में भर्ती होने के लिए प...

फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर |आरआईसी में आयोजित फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में दर्शकों को दो दिन तक लुभाया राजस्थान की समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी ने | फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि इस फेयर का मोटिव राजस्थान के धीरे-धीरे लुप्त हो रहे आर्ट और कल्चर की बढ़ावा देना है  रघुश्री पोद्दार ने बताया की हैडिक्राफ्ट और हैंडलूम के लगभग 88 कलाकारों ने अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित की। इनमें करीब 15 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्टिजंस भी शामिल थे। पुरस्कार समारोह में विजेता प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेता आर्टिजंस को सम्मानित किया गया।  बच्चों के लिए भी आर्ट पर सेशन हुआ। जिन आर्टिस्ट का स्टेच्यू सर्किल बनाने में रोल था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा फेयर में पेंटिंग्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, ब्लू पोटरी सहित कई तरह की आर्ट से जुड़े प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए।फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि आर्ट फेयर में हेंडब्लॉक प्रिंट्स, मीनाकारी, जेमस्टोन कार्निंग, ब्लू पॉटरी, तारकाशी, वुड कार्निंग, फड़ पेंटिंग, लघु चित्रकला सहित ...

गुरुकुल हास्य उत्सव लोटपोट हुए जयपुर के हंसोड़ लोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विश्व हास्य दिवस के अवसर पर गुरुकुल योग संस्थान की ओर से सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 3 पर हास्य दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। गुरुकुल योग संस्थान के सचिव योग गुरु महेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें जयपुर के कई नामी हास्य कलाकार सुभाष मैथड, संगीता गेरा , पीके मस्त और दिलीप भट्ट ने जयपुर वासियो को खूब हंसाया। योग गुरु ने बताया कि हंसने से शरीर में एंडोर्फिन, डोपामिन और सेरोटोनिन नामक हार्मोन स्रावित होते हैं जो कि हमारे शरीर और मन दोनों के लिए बहुत अच्छे होते हैं। हास्य कलाकारों ने कई तरह की हंसी के बारे में और उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि भगवान की दी हुई इस जिंदगी को हमें बहुत हंसते हुए और अच्छे से जीना चाहिए। गुरुकुल योग संस्थान के मुख्य संरक्षक राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि हास्य के इस कार्यक्रम को हम पिछले 20 सालों से आयोजित कर रहे है। कार्यक्रम में योगाचार्य प्रेरणा शर्मा, योगाचार्य मोनिका राव ,अखिल शुक्ला, अनीता रुंगटा, मधु कुमावत, रामदास सोंखिया, जुगल डेरे वाला,...

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय, राज्य सरकार व फिक्की ने सर्वश्रेष्ठ 'वेडिंग डेस्टिनेशन' के रूप में किया प्रदर्शित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भारत में पिछले कुछ वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होने के कारण भौतिक कनेक्टिविटी में सुधार से दुनिया भर में डेस्टिनेशन वेडिंग्स में काफी सहायता मिल रही है। यह कहना था मनीषा सक्सेना, आईएएस, महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार का। वह जयपुर के रामबाग पैलेस में आयोजित होने वाले पहले 'वेड इन इंडिया' एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की पहल, 'वेड इन इंडिया' एक्सपो का आयोजन ग्रेट इंडिया ट्रैवल के साथ पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।  इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए.) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) का भी सहयोग प्राप्त है। मनीषा सक्सेना ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक परंपराओं के अपने अनूठे मिश्रण के साथ शादियों में जादू पैदा कर सकता है, राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उड़ीसा, हरियाणा, केरल और गोवा वेड-इन-इंडिया ...

राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, मार्च माह में 1.46 लाख ग्राहक जोड़े

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : जियो ने राजस्थान में 31 मार्च, 2024 तक 2.67 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया है। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरकरार है। ट्राई की रिपोर्ट अनुसार, मार्च महीने में जियो ने राजस्थान में कुल 1.46 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। मार्च 2024 में भारती एयरटेल ने 80,152 ग्राहक जोड़े।  वहीं, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल ने राजस्थान में क्रमशः 83,800 लाख और 1.14 लाख मौजूदा ग्राहक खो दिए। राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार 31 मार्च, 2024 तक बढ़कर 6.63 करोड़ पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 28,014 तक बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट अनुसार, जियो राजस्थान में 2.67 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या क्रमशः 2.33 करोड़, 1.06 करोड़ और 55.62 लाख रही। जियो ने राजस्थान के 350 से अधिक शहरों और कस्बों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी है और राज्य में इसकी 5जी कवरेज सबसे व्यापक और बड़ी है।