संदेश

India to Sri Lanka भारत से रामायण कालीन स्थलों के दर्शन करने श्रीलंका जा...

चित्र

रामायण कालीन स्थलों के दर्शन करने श्रीलंका जाएगा 108 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। पिछले आठ वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामायण कालीन स्थलों के दर्शन करने के लिए भारत से 108 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका जाएगा। अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के अध्यक्ष और दिल्ली भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. वेद टंडन ने बताया कि अजय भाई के सानिध्य में 26 मई से 01 जून 2024 के बीच श्रीलंका यात्रा का आयोजन किया गया है। इस यात्रा में प्रतिनिधिमंडल रामायण कालिन स्थलों के दर्शन करने के साथ-साथ अशोक वाटिका और अन्य स्थलों का अवलोकन करेगा।  इस अवसर पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राष्ट्र मंदिर, विश्व रामायण आश्रम के संस्थापक श्रद्धेय अजय भाई प्रदेश अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के कार्यकारी चेयरमैन शक्ति बक्शी आदि सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर अजय भाई ने बताया कि आज भी श्रीलंका में रामायण कालीन ऐतिहासिक स्थान हैं जिनमें प्रमुख है विभीषण टेंपल, कलानिया जहां विभीषण का राज्याभिषेक हुआ था,  सीता जी द्वारा स्थापित विश्व का एकमात्र मुनेश्वर शिवलिंगम, राम वोडा मंदिर जहां पर हनुमान जी का श्रीलंका में अवतरण हुआ था, यह यात्रा का प

कार्य पूरे नहीं होने पर ठेकेदार पर जल बोर्ड लगाएगी जुर्माना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। मधु विहार वार्ड के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से महाराणा प्रताप द्वार के पास दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा निर्माणाधीन डीप सीवर सिस्टम का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण से मधु विहार वार्ड में सीवर की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। उक्त बातें मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया। सोलंकी ने बताया कि इस समस्या को लेकर आरडब्ल्यूए का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारका सेक्टर 20 स्थित दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के पास गए थे। यहां पर प्रोजेक्ट के ठेकेदार कंपनी कृता इंजीनियरिंग के डायरेक्टर ललित कुमार तथा वर्तमान इंचार्ज अरुण शर्मा और विशाल आदि उपस्थित थे। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) तथा अधिशाषी अभियंता मुनीश कुमार भी मौजूद थे। डीजेबी व आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधिमंडल के साथ काफी चर्चा के बाद ठेकेदार संस्था के डायरेक्टर ललित ने 31 मई तक इस कार्य को सम्पन्न करने का लिखित में आश्वाशन दिया।  अगर ऐसा नहीं होता है तो दिल्ली जल बोर्ड संस्था पर रोजाना के आधार पर जुर्माना लगाएगी साथ ही संस

आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स के पोषण के लिए सामर्थ्य 2.O: 'एन एक्सक्लूसिव ग्रोथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम' लॉन्च किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य देखभाल पर केंद्रित आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स जयपुर, राजस्थान में स्थित आईआईएचएमआर फाउंडेशन की एक इकाई ने सामर्थ्य 2.O: 'एन एक्सक्लूसिव ग्रोथ इनक्यूबेशन प्रोग्राम' लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य पोस्ट—एमवीपी के बाद स्टार्ट-अप का समर्थन करने या उनके विकास पथ के साथ राजस्व जुटाने में योगदान करना है। दूसरे संस्करण में 15 अत्यधिक नवीन स्टार्ट-अप को मान्यता दी गई, जो सामर्थ्य 1 की तुलना में लगभग 114% की वृद्धि दर्शाता है। चयनित स्टार्ट-अप को इनक्यूबेशन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद प्रदान की जाने वाली 15 लाख तक की वित्तीय सहायता से लाभ होगा। आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स द्वारा बड़े स्तर पर इनक्यूबेशन समर्थन उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें ध्यान जीतने, स्वास्थ्य सेवा और व्यावसायिक ज्ञान बढ़ाने, क्लाइंट कनेक्ट, फंडिंग और आईआईएचएमआर के सहायक नेटवर्क तक पहुंचने पर मार्गदर्शन शामिल है, जिसे संगठन ने अपने अस्तित्व के 40 वर्षों में हासिल किया है। उल्लेखनीय रूप से, पूरे भारत से 200 से अधिक महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप ने इनक्यूबेशन समर्थन के लिए आवे

चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए उसकी व्यावसायिक रणनीति समझने की जरूरत-फोर्टी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) और इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी फ्लोरेट की ओर से वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें पिछले दिनों फोर्टी और फ्लोरेट की ओर से की गई चीन की व्यावसायिक यात्रा पर मंथन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि चीन से प्रतिस्पर्धा के लिए उसके औद्योगिक विनिर्माण प्रक्रिया को समझना होगा। इसलिए हमने इस दौर में कम लागत में ज्यादा उत्पादन की प्रक्रिया को समझने की कोशिश की।  हम प्रयास करेंगे की राजस्थान के औद्योगिक और व्यावसायिक विकास में हम चीन से बेहतर प्रणाली का इस्तेमाल कर सकें। फ्लोरेट के डायरेक्‍टर शर्णिक चोपड़ा ने बताया कि दुनिया व्यावसायिक नजरिए से ग्लोबल विलेज हो चुकी है। इसमें जहां भी व्यावसायिक संभावनाएं हैं उन्हें तलाश कर राजस्‍थान और देश के उद्यमियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दृष्टि से चीन का यह दौरा बेहद सफल रहा। फोर्टी ब्रांच कमेटी एवं प्रोग्राम चेयरमैन प्रवीण सुथार ने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राजस्थान में उद्योग और व्यापार को विकसित करना जरू

चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए अग्निवीर प्री भर्ती स्क्रीनिंग शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रंगापारा : आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए पात्रता जांच शिविर के लिए अग्निवीर पूर्व-भर्ती स्क्रीनिंग शिविर का सोनितपुर जिले के रंगापारा आर्मी कैंट में आयोजित किया गया । इस का आयोजन भारतीय सेना द्वारा आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से सोनितपुर जिले के रंगपारा में किया गया । विशेष स्क्रीनिंग शिविर का उद्देश्य सोनितपुर जिले और आस-पास के चाय बागान समुदाय के आदिवासी और युवा उम्मीदवारों को अग्निवीरों के रूप में सशस्त्र बलों में उनके सुचारू अवशोषण के लिए शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाना। सोनितपुर जिले और आसपास के जिलों के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों की लड़कियों सहित लगभग 1200 युवाओं ने अग्निवीर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम द्वारा आयोजित किया गया था, जिसके बाद फॉर्म भरने, शारीरिक मानकों के अनुसार प्रारंभिक पूर्व नामांकन स्क्रीनिंग हुए। भारतीय सेना के रंगापारा आर्मी कैंट के कमांडिंग ऑफिसर ने चाय बागान और आदिवासी समुदाय के युवाओं को भी भारतीय सेनाओं में भर्ती होने के लिए प्रेर

फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर |आरआईसी में आयोजित फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में दर्शकों को दो दिन तक लुभाया राजस्थान की समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी ने | फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि इस फेयर का मोटिव राजस्थान के धीरे-धीरे लुप्त हो रहे आर्ट और कल्चर की बढ़ावा देना है  रघुश्री पोद्दार ने बताया की हैडिक्राफ्ट और हैंडलूम के लगभग 88 कलाकारों ने अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित की। इनमें करीब 15 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्टिजंस भी शामिल थे। पुरस्कार समारोह में विजेता प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेता आर्टिजंस को सम्मानित किया गया।  बच्चों के लिए भी आर्ट पर सेशन हुआ। जिन आर्टिस्ट का स्टेच्यू सर्किल बनाने में रोल था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा फेयर में पेंटिंग्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, ब्लू पोटरी सहित कई तरह की आर्ट से जुड़े प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए।फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि आर्ट फेयर में हेंडब्लॉक प्रिंट्स, मीनाकारी, जेमस्टोन कार्निंग, ब्लू पॉटरी, तारकाशी, वुड कार्निंग, फड़ पेंटिंग, लघु चित्रकला सहित विभिन्न शैलियों का आर्टव