संदेश

INDIAN NATIONAL BASKETBALL LEAGUE 2024 : इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग का ...

चित्र

बैंकों में भर्ती,निजीकरण व पेंशन पर होगा देशव्यापी बैंक आंदोलन व हड़ताल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन की राष्ट्रीय जनरल कौंसिल की बैठक केरल की राजधानी कोच्चि शहर में आयोजित की गई , राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के उप महासचिव बैंक कर्मचारी नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि बैठक में देश के सभी राज्यो से कॉमर्शियल , सहकारी ,ग्रामीण व निजी बैंकों से चुनिंदा 325 बैंककर्मी नेता , युवा व महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया , राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन से आर जी शर्मा , महेश शर्मा , सूरज भान सिंह आमेरा , रवि वर्मा , जयन्त परिहार , रवीदीप चतुर्वेदी , नरपत गहलोत , ललित गुप्ता व मेघा मलिक ने भाग लिया । बैंककर्मी नेता आमेरा ने बताया कि एआईबीईए के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बैठक में बैंकिंग सैक्टर की स्थिति , हालात , सरकार की रीति नीति व बैठक एजेंडा पर विस्तार से संबोधित किया गया जिस पर देश भर से आए प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की गई ।  आमेरा ने बताया कि एआईबीईए की राष्ट्रीय बैठक में दो दिन की गंभीर चर्चा के बाद ग्रामीण व सहकारी बैंकों में लंबित द्वि -पक्षिय वेतन समझौता लागू करने , 2लाख रिक्त पड़े पदों पर सभी बैंकों में भर्त

युवा शक्ति जितनी मज़बूत होगी, देश उतना ही विकास करेगा : कर्नल राज्यवर्धन

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। राजस्थान सरकार में मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ मेला ग्राउंड, पालम, दिल्ली में आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन में सहभाग किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, हमारे देश के युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं, इसलिए मोदी सरकार युवाओं के हर सपने को साकार कर रही है। सभी वर्गों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित अनेकों योजनाओं से लाभान्वित महिला, किसान, युवा, वरिष्ठ नागरिक सभी सशक्त और अधिक मजबूत हुए है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, युवाओं के सशक्तीकरण को मोदी सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीते 10 वर्ष में मोदी सरकार की नीतियों का यह परिणाम है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब विश्व के शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में है, भारत के विकास ने युवाओं के प्रगति के लिए अनेक अवसरों के द्वार खोले हैं।  राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा।  भविष्य की आधुनिक जरूरतों को देखते हुए देश में आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई। मोदी सरकार युवाओं के भ

डॉ.कृति भारती की मदद से सुगंधा ने बाल विवाह की जीती जंग

चित्र
० आशा पटेल ०  जोधपुर। अबूझ सावे के तौर पर बाल विवाह करवाए जाने की कुप्रथा से भी जुडा आखातीज यानी कि अक्षय तृतीया पर्व सुगंधा (बदला हुआ नाम) के लिए जीत की खुशियां लेकर आया। आखातीज के मौके पर सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं डॉ.कृति भारती के संबल से सुगंधा का बाल विवाह बालिग होने पहले ही निरस्त हो गया। जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय ने सुगंधा के महज 10 साल की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाकर आखातीज पर समाज को कड़ा संदेश दिया।। जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी कमठा मजदूर की बेटी 17 वर्षीय सुगंधा का महज 10 साल की उम्र में बाल विवाह हो गया था। सुगंधा 7 साल तक बालविवाह का दंश झेलती रही। उसे गौना करवाकर 16 साल की उम्र में ससुराल भी भेज दिया गया था। जहां उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। इस बीच सुगंधा को जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त की मुहिम के बारे में महिला पुलिस थाने से जानकारी मिली। सुगंधा ने डॉ.कृति से मुलाकात कर पीडा बताई। जिसके बाद डॉ.कृति ने करीब पांच माह पहले सुगंधा के बाल वि

भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर लिया 100 मूर्तियों की प्राण- प्रतिष्ठा कराने का संकल्प

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्री नगर स्थित कांवटिया सर्किल पर स्थित पीपलेष्वर महादेव मंदिर में पूर्ण विधि विधान से हजारो ब्राह्मणों की उपस्थिति में हुई और यहां भगवान परशुराम का नियमित पूजन अर्चना प्रारम्भ हो गई। कार्यक्रम संयोजक आशीष पराशर ने बताया कि इस अवसर पर 11 विद्वान पण्डितों से विधि विधान से वैदिक मंत्रो के साथ भगवान की प्राण प्रतिश्ठा की। मुख्य यजमान रोहित शर्मा धर्मपत्नी सरोज ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पंचकुण्डीय यज्ञ, गणेश मण्डल पूजन, अर्चना, जलाधिवास, अन्नाधिवास, माहान्यास प्राण प्रतिश्ठा के साथ परशुराम जी की प्राण प्रतिश्ठा की गई। इस अवसर पर विभिन्न अधिवास, स्नान, अभिशेक किया गया। पण्डितों ने ‘‘तन्नो परषुराम प्रचोदयात’’ मंत्र के साथ हवन में आहूतिया अर्पित की। पुरूशुक्त से भगवान परशुराम का विधिवत पूजन कर प्राणो का आह्वान किया गया। इस अवसर पर नगर परिक्रमा के भाव से पहले मूर्ति की यात्रा निकाली गई। जिसमें षंख, ध्वनी, घण्टे-घडियाल बजाते हुये परषुराम के जयकारे के साथ तपती धूप में सैंकडो महिलायो और श्रद्वालुओं ने नंगे

ईएआर डेलीगेशन का व्यापार मंडल दुबई-आबूधाबी-शारजाह के दौरे से लौटा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन ने इस दल का नेतृत्व किया और दुबई कें दो बड़े व्यापारिक संगठनों इण्डिया बिजनेस प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष साहित्य चतुर्वेदी व राजस्थान बिजनेस प्रोफेशनल ग्रुप के चेयरमेन अशोक ओढ़रानी व अध्यक्ष राकेश बोहरा के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया क्लब दुबई में एक आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि इण्डिया एम्बेसी के ट्रेड व कॉमर्स के काउंसलेट जनरल कालीमुत्थु थे।  आरबीपीजी के अध्यक्ष राकेश बोहरा व चेयरमेन अशोक ओढ़रानी ने मुख्य अतिथि कालीमुत्थु व ईएआर के अध्यक्ष एन. के. जैन का दुप्पट्टा व माला पहना कर स्वागत किया, अपने भाषण में आरबीपीजी के अध्यक्ष राकेश बोहरा ने यूएई से आए लगभग 200 और राजस्थान से आए 40 उद्योगपतियों को दोनो देशों के मध्य बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट की सम्भावनाओं व आयात निर्यात के व्यापार की गुणात्मक वृद्धि पर प्रकाश डाला जिसमें इवी, लिथियम आयन बेट्री, सोलर के (BOT) बिल्ट ओपरेट व ट्रांसफर प्रोजेक्ट, इंजिनियरिंग कम्पोनेन्ट,  नई टेक्नोलॉजी आधारित उद्योग, शिक्षा व संस्कृति आदान-प्रदान, ट्यूरिज्म, फूड प्रॉडक्ट, वायर्स व केबल्स केमिकल्स, जेम एण्ड ज्

नए आपराधिक कानून पीड़ित-केंद्रित व न्याय-केन्द्रित : डॉ. मालिनी अग्रवाल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | नए आपराधिक कानून पीड़ित-केंद्रित बनने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव के मद्देनजर पीआईबी राजस्थान कार्यालय ने एक वार्तालाप का आयोजन किया ।  गृह मंत्रालय एवं पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों के लिए तीन नए आपराधिक कानूनों पर जयपुर में आयोजित कार्यशाला ‘वार्तालाप’ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस ट्रेनिंग) डॉ. मालिनी अग्रवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई, 2024 से तीन नए आपराधिक कानून देशभर में लागू हो जाएंगे।  डॉ. मालिनी अग्रवाल ने कहा कि आज साइबर अपराधों कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि नए आपराधिक कानून - भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, के 25 दिसंबर 2023 को कानून बनने के साथ ही भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नए युग की शुरुआत हुई है। तीन नए प्रमुख कानूनों का मकसद सजा देने की बजाय न्याय देना है। भारतीय आत्मा वाले इन तीन कानूनों से पहली बार हमारी आपराधिक न्यायिक प्रणाली भारत द्वारा, भारत के लिए और भारतीय संसद द्वारा बनाए गए कानूनों से चलेगी। इन नए कानूनों में