संदेश

एआई फ्लैगशिप किलर, रियलमी जीटी6 का टीज़र जारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, रियलमी ने लंबे इंतजार के बाद हाल ही में अपनी जीटी सीरीज़ में लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जीटी सीरीज़ में पिछला स्मार्टफोन दो साल पहले लॉन्च करने के बाद रियलमी द्वारा यह वापसी हाई-एंड मार्केट सेगमेंट पर उनका रणनीतिक फोकस प्रदर्शित करती है।  रियलमी के फाउंडर एवं सीईओ, स्काई ली ऑल-न्यू जीटी 6 सीरीज़ के साथ हाई-एंड मार्केट में अपना महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ने के लिए दृढ़निश्चित हैं। फ्लैगशिप उत्पादों में उत्कृष्टता हासिल करने के दृढ़ निश्चय के साथ रियलमी का उद्देश्य युवाओं की जरूरतों को समझते हुए हर पहलू में उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर उत्पाद पेश करना है।  जीटी 6 सीरीज़ इनोवेशन और क्वालिटी के प्रति रियलमी की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगी और स्मार्टफोन उद्योग में एक अत्यधिक प्रतिष्ठित सीरीज़ बन जाएगी।  हाई-एंड स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बारे में बताते हुए रियलमी के फाउंडर और सीईओ, स्काई ली ने कहा कि रियलमी निडर भावना से इस बाजार में प्रवेश कर रहा है और अपनी परफॉर्मेंस की मौजूदा शक्ति के साथ एआई क्षेत्र में आधुनिकता लाने का लक्ष्य बना रहा है।...

कोटा में मिलेगी उत्तर भारत के सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क कोचिंग

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा , शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन व प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए गठित एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। इसके तहत उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों के सरकारी विद्यालयों व विद्या भारती संस्थान के विद्यालयों के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। इसकी घोषणा एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डाॅ.नवीन माहेश्वरी व डाॅ.बृजेश माहेश्वरी ने आयोजित पत्रकार वार्ता में की। इस अवसर पर परमार्थ न्यास से जुड़े सदस्यों ने शिक्षा संबल योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी डाॅ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इसके पीछे पे्ररणास्रोत वैंकुठवासी लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होंने हमें शिक्षा का महत्व समझाते हुए, परमार्थ की सीख दी। इसीलिए ट्रस्ट का नाम एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास रखते हुए कार्य शुरू किया गया है। परमार्थ के उद्देश्य से ही शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है, इसके तहत पहले वर्ष में 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 81 छात्राएं एव...

निम्स हार्ट एंड ब्रेन हॉस्पिटल जयपुर ने व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक से बचाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | निम्स हार्ट एंड ब्रेन हॉस्पिटल के सेंटर चीफ एंड चीफ न्यूरो इंटरवेंशनलिस्ट, डॉ. मदन मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एन.एच.बी.एच की टीम ने 57 वर्षीय मनोज भार्गव की स्टेंटिंग प्रक्रिया द्वारा विकट एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गयी। इस सर्जरी में डिजिटल सब्ट्रैक्शन एंजियोग्राफी का उपयोग करके निम्स हार्ट एंड ब्रेन डॉक्टर्स टीम ने मरीज के मस्तिष्क की ब्लाक हुई रक्त वाहिका की सटीक पहचान की। मनोज भार्गव को उनकी दाहिनी इंटरनल कैरोटिड धमनी (मस्तिष्क रक्त वाहिकाओं) के 80% सिकुडन के कारण बार-बार होने वाले ट्रांसिएंट इस्केमिक अटैक (टीआईए) के लिए एन.एच.बी.एच में भर्ती कराया गया था।  डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी सेरेब्रल एंजियोग्राफी सहित डायग्नोस्टिक इमेजिंग ने तीन धमनियों में पूरी तरह से ब्लॉकिंग दिखाई। जिसमे ब्रेन की दो धमनियां पूरी तरह ब्लाक हो चुकी हैं और एक धमनी 80 % ब्लाक थी जिसकी वजह से मरीज को बार बार स्ट्रोक आते थे। इससे पहले मरीज की धमनी की समस्याओं के कारण हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है। डीएसए ब्लड वे...

श्री सीमेंट ने विनोद चतुर्वेदी को बनाया चीफ़ ह्युमन रिसोर्सेज़ ऑफिसर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - श्री सीमेंट ने विनोद चतुर्वेदी को अपना चीफ़ ह्युमन रिसोर्स ऑफिसर नियुक्त किया है । चतुर्वेदी के पास ह्युमन रिसोर्सेज़ एवं एम्प्लॉयी रिलेशन्स में 33 सालों का व्यापक अनुभव है। अपनी नई भूमिका में चतुर्वेदी ह्युमन रिसोर्स स्ट्रैटेज़ीज़ के विकास में सक्रिय योगदान देंगे, कंपनी के विकास को बढ़ावा देकर और टीमों को सहयोग प्रदान कर श्री सीमेंट को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। विभिन्न उद्योगों जैसे मैनुफैक्चरिंग, टेलीकॉम, स्टेनलैस स्टील, वीएफवाय, एसएफडी और स्पंज आयरन में अपने व्यापक अनुभव तथा स्ट्रैटेजिक, टेक्टिकल एवं ऑपरेशनल भूमिकाओं में दक्षता के चलते वे हमारी लीडरशिप टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस नियुक्ति पर नीरज अखौरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री सीमेंट ने कहा, विनोद चतुर्वेदी का विभिन्न उद्योगों और एचआर भूमिकाओं में उनका व्यापक अनुभव एवं प्रमाणित विशेषज्ञता हमारे लिए कारगर साबित होगी और वे निश्चित रूप से श्री सीमेंट में सहयोगपूर्ण एवं अनुकूल माहौल का निर्माण कर कंपनी के विकास को गति प्रदान करेंगे। उनका नेतृत्व कंपनी में सभी स्तरों में प्रतिभा, इनोवेशन और कर्मचार...

पिरामल फाइनेंस की राजस्थान में 38 शाखाओं के साथ खुदरा वृद्धि पर नज़र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर|- पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लि, जिसे पीरामल फाइनेंस के रूप में जाना जाता है, उसने घोषणा की है कि कंपनी की कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) 68,845 करोड़ रुपये में से 70% हिस्सेदारी खुदरा ऋण व्यवसाय की रही। कंपनी की योजना अपने खुदरा पोर्टफोलियो का तेज़ी से विस्तार करने और देश के उन इलाकों में पहुंच प्रदान करने की है जहां अभी सेवा उपलब्ध हैं या उपलब्ध है तो आवश्यकता से कम है। राजस्थान में कंपनी की 38 शाखाएं हैं जो जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, प्रतापगढ़, बीकानेर, अलवर, झुंझुनू आदि शहरों में स्थित हैं। खुदरा ऋण पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से गृह ऋण, लघु व्यवसाय ऋण, पुरानी कार पर मिलने वाला ऋण और बगैर कोलैटरल वाला ऋण शामिल है। कंपनी के नवोन्मेष ने, 'प्रौद्योगिकी समर्थित ऋण' के साथ देश के लोगों की सेवा के लिए एक बहु-उत्पाद खुदरा ऋण मंच के विकास को गति प्रदान की है। इसके तहत ऋण का वितरण भौतिक रूप से किया जाता है और बेहतर सेवा तथा परिचालन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी 13 से अधिक ऋण उत्पाद पेश करती है, जिनमें गृह, व्यवसाय, व्यक्ति...

साइको थेरेपी के जरिए 98.97 फीसदी लोगों ने पाया तंबाकू सेवन की लत से छुटकारा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। तंबाकू की लत से छूटकारा पाने वाले अधिकांष लोग इसमें सफल नहीं हो पाते लेकिन अगर उनकी इस लत को छोड़ने के संकल्प के साथ ही साइको थैरेपी भी जुड़ जाए तो इस लत से शत प्रतिषत छूटकारा पाया जा सकता है। यह तथ्य सामने आया भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के टबैको सेसैषन क्लिनिक (टीसीसी) में किए गए शोध में। शोध में राजस्थान सहित ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, नेपाल और पष्चिम बंगाल शामिल थे। पांच साल तक चले इस शोध में सामने आया कि तीन माह की साइको थैरेपी और एक साल के फॉलोअप के जरिए तंबाकू की लत को आसानी से छोड़ा जा सकता है।  इस थेरेपी के सहयोग से लत का छोड़ने के लिए दवा पर निर्भर रहने की जरूरत भी नहीं रहती। साइको ऑन्कोलॉजिस्ट प्रियसी सुरोलिया ने बताया कि शोध के दौरान देखा गया तंबाकू सेवन की आदत जब बन जाती है तो उसका छोड़ना उतना ही ज्यादा मुष्किल होता है। ऐसे लोगों में तंबाकू सेवन ना करने पर शरीर में कई तरह के बदलाव आते है, जिनकों दूर करने की दिषा में विषेष ध्यान देना जरूरी होता है। इन लक्षणों में नींद ना आना, गुस्सा आना, थकान, सर दर्द, पेट में भारी पन, कब्...

मुथूट पप्पाचन ग्रुप ने शाहरुख खान को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० आशा  पटेल ०  मुथूट पप्पाचन ग्रुप ने शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। देश के इस 137 साल पुराने प्रमुख व्यापारिक समूह को मुथूट ब्लू के नाम से जाना जाता है। यह रणनीतिक गठजोड़ एमपीजी के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो इसकी ब्रांड उपस्थिति को मज़बूत करेगा और यह पूरे भारत में विभिन्न पृष्ठभूमि वाले ग्राहकों के साथ जुड़ने का एक नया तरीका है। मुथूट पप्पाचन समूह भारत की कुछ प्रमुख एनबीएफसी का प्रवर्तक है, जिनमें मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड (समूह की प्रमुख कंपनी), मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मुथूट कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और मुथूट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। यह भागीदारी, देश की वित्तीय वृद्धि और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने से जुड़े एमपीजी के दृष्टिकोण और दृढ़ समर्पण को प्रदर्शित करती है। शाहरुख खान की प्रतिष्ठा इस नैरेटिव को और आगे बढ़ाएगी, जो सभी आयु वर्ग के ग्राहकों के साथ जुड़ेगी और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी। मुथूट पप्पाचन समूह के अध्यक्ष, थॉमस जॉन मुथूट ने अपनी टीम में शाहरुख खान के शामिल होने पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बड़ी उप...