राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एवं इण्डिया गठबंधन को 11 सीट पर जीत हासिल
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों को प्रदेश में विजयी बनाने पर सभी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने केन्द्र सरकार द्वारा रोजगार नहीं देने तथा अग्निवीर जैसी योजना थोपकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात करने के विरोध में तथा कांग्रेस के युवा न्याय के तहत् पहली नौकरी पक्की की गारंटी के समर्थन में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई के विरूद्ध एवं कांग्रेस की लोक कल्याणकारी महालक्ष्मी योजनाओं के पक्ष में महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने का वादा नहीं निभाया बल्कि तीन काले कानून उन पर थोपने का प्रयास किया इसलिए किसानों ने कांग्रेस की एमएसपी को कानून बनाने की गारंटी पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। डोटास...