संदेश
जेईई-एडवांस्ड में जयपुर एलन का सक्षम सिटी टॉपर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर ने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। आईआईटी मद्रास द्वारा घोषित परिणामों में एलन जयपुर के स्टूडेंट ने श्रेष्ठता साबित करते हुए सिटी टॉप की है।एलन जयपुर के अमन मंत्री ने बताया कि क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम खंडेलवाल ने 360 में से 310 अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक-60 प्राप्त की है और जयपुर सिटी टॉप किया है। इसके साथ ही हरित मंगल ने 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 128 प्राप्त की है। सक्षम के साथ ही 255 अंक प्राप्त करने वाली आल इंडिया रैंक 552 पर रही श्रेया खंडेलवाल गर्ल सिटी टॉपर रही है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-1000 में 18 तथा टॉप-2000 में 40 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। नेशनल रिजल्ट्स में परिणामों में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। टॉप-10 में रैंक-1 के साथ एआईआर-4 पर रिदम केड़िया, 6 पर राजदीप मिश्रा, 7 पर द्विजा पटेल हैं। इसके साथ ही एआईआर-12 पर राघव शर्मा, 15 पर शॉन थॉमस, 16 पर बिस्मित साहू, 21 पर शौर्य अग्रवाल, 22 पर नमिश, 23 पर अंश गर्ग, 26 पर मितांशु,...
ईयू रेग्युलेशन ऑन डीफॉरेस्टेशन-फ्री प्रोडक्ट्स- वे फॉरवर्ड” पर ईपीसीएच द्वारा वर्कशाप आयोजित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा जयपुर, राजस्थान में "ईयू रेग्युलेशन ऑन डीफॉरेस्टेशन-फ्री प्रोडक्ट्स- वे फॉरवर्ड" पर आयोजन किया गया। उद्देश्य निर्यातकों को नए ईयू रेग्युलेशन यानी ईयूडीआर और इसके अनुपालन के बारे में जागरूक करना था। ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत ने बताया कि इस अवसर पर ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्य गिरीश अग्रवाल; प्रमुख सदस्य निर्यातक लेखराज माहेश्वरी जसवंत मील, सदस्य सीओए-ईपीसीएच; ईपीसीएच के प्रमुख सदस्य निर्यातक और फोरहेक्स (एफओआरएचईएक्स) के अध्यक्ष रवि उतमानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जयपुर से 75 से अधिक निर्यातकों ने सत्र में शिरकत की। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा कि इस इंटरैक्टिव सत्र का उद्देश्य हस्तशिल्प निर्यातकों को नए ईयू रेग्युलेशन डी-फारेस्टेशन फ्री प्रोडक्ट्स यानी ईयूडीआर के बारे में जागरूक करना है। यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने मवेशियों, सोया, ताड़ के तेल, कोको, कॉफी, रबर और लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों से जुड़े वनों की कटाई और गिरावट की समस्या को संबोधित करने के उद्देश्य से एक न...
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बोर्ड में कर्मकार व अधिकारी निदेशकों के पदों की रिक्तियां भरें
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। बैंकिंग उद्योग के बदलते परिदृश्य में, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बोर्डों में कर्मकार और अधिकारी निदेशक का प्रतिनिधित्व केवल एक कानूनी आवश्यकता नहीं है बल्कि संतुलित बैंक प्रशासन और समावेशी निर्णय लेने के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है। वर्तमान सरकार व बैंक प्रशासन द्वारा इन पदों को भरने में मनमानी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों के हितों का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति न केवल कर्मचारियों के अधिकारों की निगरानी के लिए जरूरी है, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी जरूरी है ताकि बैंक आम जनता के व्यापक हित में कार्य करें। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की राजस्थान राज्य इकाई के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बताया कि हमने मांग की है कि नई एनडीए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कर्मकार और अधिकारी निदेशकों की नियुक्तियों को तत्काल बहाल करे। 2014 से मोदी सरकार शासन के दौरान कानूनी बाध्यता के बावजूद इन नियुक्तियों को रोक दिया गया था। यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई फाइलें आवश्यक स्वीकृतियों के बिना रोक दी गईं और आगे न...
मिलावटी मसालों पर प्रदेश भर में कार्रवाई 71 सैंपल, 12 हजार किलो मसाले सीज
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने की पहल को लेकर राज्य में मिलावट के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटी मसालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में अनसेफ पाए गए नामी कम्पनियों के मसालों को सीज करने, दूसरे बैचों के सैम्पल लेने सहित अन्य मसाला कारोबारियों पर भी व्यापक कार्रवाई की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बड़ी मसाला कम्पनियों के यहां कार्रवाई कर सैम्पल लिए गए थे। इनमें से कुछ सैम्पल अनसेफ पाए गए। इसे देखते हुए सभी जिलों में अनसेफ पाए गए मसालों को सीज करने, दूसरे बैचों के सैम्पल लेने सहित कई कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान 12 हजार किलो से अधिक मसाले सीज किए गए और 71 एन्फोर्समेंट सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि पेस्टीसाइड तथा इंसेक्टीसाइड की मानक से अधिक मात्रा होने से अनसेफ पाए गए मसालों के बाद पूरे राजस्थान में मसालों को लेकर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई । उन्होंने ब...
गोसेवा संघ में अब हर अमावस व रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर स्थित पंचगव्य प्राकृतिक योग चिकित्सा आश्रम द्वारा आने वाले गौसेवकों , गौभक्तों , आगंतुकों एवं आमजन के लिए प्रत्येक अमावस्या , रविवार व अन्य त्योहारों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर , गौ क्रीडा स्थल पर लगाए जा रहे हैं । गौसेवा संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया कि इस सेवा के कार्यों के लिए डॉक्टर योगेश शर्मा , डॉक्टर भानु शर्मा , डॉक्टर आयुषी , डॉक्टर हर्षिता संस्था के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , व्यवस्थापक राहुल वर्मा एवं गौ सेवा संघ के समस्त कार्यकर्ता गणों को लगातार गौ सेवा व मानव सेवा मैं लगे रहने के लिए साधुवाद । उन्होंने बताया कि गौ सेवा संघ परिसर में निर्माणाधीन गौ सेवा आध्यात्मिक हॉल के निर्माण हेतु गौभक्त दानदाताओं की तरफ से लगातार दान , डोनेशन भी प्राप्त हो रहा है इसी क्रम में प्रोफेसर विनोद शास्त्री के द्वारा रुपए ग्यारह हजार राहुल जैन ग्रीन नगर , गौ माता सेवार्थ ग्रुप की तरफ से रुपए ग्यारह हजार एक सो ग्यारह महेश सुनीता विजय वर्गीय शक्ति नगर...
नीट यूजी विवाद पर एनटीए का स्पष्टीकरण
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नयी दिल्ली - राष्ट्रीय परीक्षण संस्था (NTA) द्वारा 5 मई को देश के 571 शहरों (विदेश में 14 शहरों सहित) 4750 केंद्रों पर नीट (यूजी) 2024 की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षण संस्था (एनटीए) मई 2019 से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस एवं बीडीएस) में प्रवेश के लिए देश भर के सभी चिकित्सा संस्थानों में एक समान प्रवेश-सह-पात्रता परीक्षा के रूप में एनईईटी (यूजी) परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षा के परिणाम एनटीए द्वारा 4 जून को घोषित किए गए थे। जब से परिणाम घोषित हुए हैं, अप्रत्याशित रूप से उच्च कट-ऑफ स्कोर, प्रतिपूरक अंक और सही अंक (720 में से 720) प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पर चिंताएं पैदा हो गई हैं। एक केंद्र पर आठ टॉपर्स की उपस्थिति के बारे में भी चिंता व्यक्त की गई है। यानी माना जाता है कि सभी आठ उम्मीदवारों ने केवल एक ही केंद्र से परीक्षा दी थी। नतीजों की जल्द घोषणा पर भी चिंताएं जताई गई हैं, जो आम चुनावों के नतीजों की घोषणा की तारीख यानी 4 जून के साथ मेल खाती है। आरोप है कि नतीजे दस दिन पहल...