संदेश

भाजपा की राजस्थान सरकार के छः माह के कार्यकाल का आंकलन निराशा उत्पन्न करने वाला : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राजस्थान सरकार की सोच के केन्द्र में युवाओं के लिये रोजगार उपलब्ध कराना है ही नहीं। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का कानूनी प्रावधान है किन्तु राजस्थान की भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना प्रारम्भ नहीं किया, जबकि इस मद में 50 करोड़ रूपये उपलब्ध हैं । मुख्यमंत्री को अविलम्ब इस राशि का उपयोग युवा बेरोजगारों को भत्ता देने हेतु करना चाहिये । भाजपा ने चुनाव में किसानों को 12 हजार रूपये किसान सम्मान निधि देने का वादा किया था, इसके तहत् 6 हजार रूपये की राशि केन्द्र और 6 हजार रूपये की राशि राज्य सरकार को प्रदान करनी थी ।   जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 3 जुलाई से राजस्थान विधानसभा का पहला बजट सत्र प्रारम्भ हो रहा है, किन्तु भाजपा की राजस्थान सरकार के छः माह के कार्यकाल का आंकलन निराशा उत्पन्न करने वाला है । उन्होंने कहा कि अब तक के राजस्थान सरकार के कार्यकाल से परिलक्षित होता है कि राजस्थान सरकार के बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं का अभाव रहने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान सरकार केवल

निवेदिता सारड़ा सीआईआई- आईडब्ल्यूएन अध्यक्ष और श्रद्धा अग्रवाल उपाध्यक्ष बनीं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री इंडियन वुमन नेटवर्क (आईडब्ल्यूएन) - राजस्थान चैप्टर की मीटिंग के दौरान निवेदिता आर. सारड़ा को वर्ष 2024-25 के लिए सीआईआई - इंडियन वूमन नेटवर्क राजस्थान चैप्टर की अध्यक्ष और श्रद्धा अग्रवाल को उपाध्यक्ष घोषित हुई | निवेदिता आर. सारड़ा एक गोल्ड मेडलिस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट, सर्टिफाइड ट्रेजरी मैनेजर और कॉर्पोरेट वकील हैं, उनके पास भारत और वित्तीय संस्थानों में प्रतिष्ठित कानून फर्मों से प्राप्त 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वे वेदांत लॉ चेंबर्स की फाउंडर पार्टनर हैं।  सुश्री सारड़ा व्यापार संरचना और पुनर्गठन, अधिग्रहण, इन्सोल्वेन्सी एण्ड बैंकरप्टसी, बेनामी, संयुक्त उद्यम, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, अमलगमेशन्स्, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वित्त, कॉर्पोरेट वित्त और प्रतिभूतियों पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं के लिए कानूनी संरक्षक, सलाहकार, वकील, परियोजना प्रायोजक और समन्वयक के रूप में कार्य करती है। वे यूएस, सिंगापुर, जर्मनी, सऊदी अरब आदि की विभिन्न कंपनियों के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय संरचित निवेश, सेटअप व्यापार और नियामक अनुपालन के कुछ पहलुओं पर

टैक्सकॉन कर सलाहकार संघ में वक्ताओं ने की आयकर सीमा 7 लाख करने की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | गुलाबी नगरी मे आयोजित टैक्सकॉन कर सलाहकार संघ का महाकुंभ में देश भर से पधारे वक्ताओं ने आयकर सीमा 7 लाख करने की मांग | टैक्स प्रोफेशनल्स की कर संबंधी नए प्रावधान और कानून की शंकाओं को दूर करने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कर सलाहकार संघ जयपुर और राजस्थान कर सलाहकार संघ ने प्रखर टैक्सकॉन-2024 का आयोजन किया। इसका शुभारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस अनूप कुमार ढांड ने किया।  भारतीय सीए संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीए सुनील गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस सम्मेलन में कर सलाहकारों ने जोर दे कर कहा कि आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया जाए तो इससे संबंधित विवादों में कमी आ सकती है। सम्मेलन में टीसीए उपाध्यक्ष पवन गोयल, आरटीसीए अध्यक्ष विनय जौली, महासचिव रतन गोयल मौजूद रहे। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जस्टिस अनूप ढंड ने कहा कि बार और बेंच दोनों ही देश की धरोहर है। देश की मजबूती के लिए इनका सुदृढ़ होना जरूरी है। सीए सुनील गोयल ने देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में कर सलाहकारों के विशेष योगदान की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा सरकार बजट के

बदलाव को अपनाएं और सीखना कभी भी बंद न करें: रमेश नटराजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जयपुर ने अपने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट (पीजीडीएम) के लिए 17वें और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सर्विस मैनेजमेन्ट (पीजीडीएम-एसएम) के लिए अपने पांचवें सालाना दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। दीक्षांत समारोह का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया। इस अवसर पर रमेश नटराजन, सीईओ, रेडिंगटन लिमिटेड भारत, दक्षिण एशिया और सिंगापुर- मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  अपने सम्बोधन में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट के चेयरमैन शरद जयपुरिया ने डिप्लामा पाने वाले छात्रों को बधाई दी। 235 ग्रेजुएट छात्रों को एआईसीटीई अनुमोदित पीजीडीएम डिप्लोमा दिए गए। कार्यक्रम के दौरान मेधावी ग्रेजुएट छात्रों को मैडल भी दिए गए। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए रमेश नटराजन ने कहा, ‘‘छात्रों को बदलाव को अपनाने के लिए तैयार रहना चाहिए, उन्हें नई चीज़ें सीखना कभी बंद नहीं करना चाहिए। सफलता आपके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप दूसरों को कैसे प्रेरित करते हैं।’’ इस अवसर पर डॉ प्रभात पंकज, डायरे

मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने पर बिजली की दर होंगी 4.50 रू. प्रति यूनिट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में  कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान चैम्बर भवन में हुआ । कार्यक्रम में राजस्थान के उद्यमियों को मध्य प्रदेश में निवेष कर उद्योग लगाने हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश सरकार में कार्यरत विकास आयुक्त (सेज), संयुक्त आयुक्त डी.जी.एफ.टी., कार्यकारी निदेषक, सुविध शाह एवं  राजेश राठौड़ कार्यकारी निदेषक ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य में औद्योगिक भूखण्डों के उपलब्ध होने की अपार संभावनाएं है। पिछले तीन वर्षाें में 9040 एकड़ का लेण्ड बैंक बनाया गया है, जिसमें कि नये 27 औद्योगिक क्षेत्र विकसित हुए है। इसके अतिरिक्त धार जिले में पी.एम. मित्रा टेक्सटाईल पार्क भी विकसित किया जा रहा है। जल की उपलब्धता भी प्रचुर मात्रा मे है। राज्य सरकार द्वारा 1000 क्यूबिक मिलियन लीटर जल औद्योगिक क्षेत्रो हेतु आरक्षित किया गया है। कार्यक्रम में डच्प्क्ब् के प्रखर मिश्रा एवं नितिन श्रीवास्तव का भी सहयोग रहा। कार्यकारी निदेषक द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश में विद्युत दर भी अन्य राज्यों की

हर संगठन के वर्कफोर्स में महिलाओं की संख्या 40 से 50 प्रतिशत होनी चाहिए : अरुंधती भट्टाचार्य

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। महिलाओं को जब किसी कंपनी के वर्कफोर्स में नियुक्त किया जाता है, उनमें से बहुत कम प्रतिशत ही वरिष्ठ प्रबंधन तक पहुंच पाती हैं। इसका कारण यह है कि महिलाएं अकसर विभिन्न अवस्थाओं में वर्कफोर्स से बाहर हो जाती हैं, जैसे कि प्रैग्नेंसी के दौरान, जब उनके बच्चे कक्षा 10 वीं से 12वीं के बीच होते हैं या जब उन्हें घर पर बुजुर्गों की देखभाल करने की आवश्यकता होती है। हर संगठन के वर्कफोर्स में महिलाओं की संख्या 40 से 50 प्रतिशत होनी चाहिए। महिलाओं को वर्कफोर्स में बनाए रखने के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि वे अपनी जॉब्स क्यों छोड़ती हैं और वहीं उन्हें फ्लेक्सिबल वर्क शेड्यूल और स्थान प्रदान किया जाना चाहिए। यह बात सेल्सफोर्स इंडिया की चेयरपर्सन और सीईओ अरुंधति भट्टाचार्य ने जयपुर में आईडब्ल्यूएन राजस्थान वुमन लीडरशिप समिट 2024 में “वुमन एज कैटेलिस्ट फॉर बिल्डिंग ए हेल्थी ऑर्गेनाइजेशन” विषय पर संबोधन के दौरान कही। इस समिट का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) - इंडियन वुमन नेटवर्क (आईडब्ल्यूएन) - राजस्थान चैप्टर द्वारा किया गया था। श्रीमती भट्टाचार्य, जो एसबीआई की पहली

रावत एजुकेशनल ग्रुप एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - रावत एजुकेशनल ग्रुप को शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान हेतु अनेक अंतरराष्ट्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड मिल चुके हैं। रावत ग्रुप के आर बी एस ई और सी बी एस ई के स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप रैंक प्राप्त करके हमेशा ग्रुप को गौरवान्वित किया है। रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत एवम निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा एवम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में हुए पैनल डिस्कशन में रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक एवम अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने हिस्सा लिया और शिक्षा जगत में आ रही समस्याओं एवम तकनीकी शिक्षा के महत्व को बताया। बच्चों को दिए गए अपने संदेश में उन्होंने कर्म करके निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।