संदेश

Rajasthan : Sachin Pilot पुराने कांग्रेसी नेताओं को साधने में लगे

चित्र

पहली पुण्यतिथि पर वाचनालय उद्घाटन पर कल्याण दादा को किया याद

चित्र
० आशा पटेल ०  इंदौर । इंदौर के जुझारू नेता पार्षद से लेकर सांसद तक बने कल्याण जैन की पहली पुण्यतिथि पर उनकी याद को बनाए रखने और गांधी, लोहिया विचारों के नए कार्यकर्ता तैयार करने के लिए अभिनव कला समाज भवन में स्टेट प्रेस क्लब के सहयोग से वाचनालय की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक और समाजवादी समागम के संयोजक डॉ. सुनीलम्, लोहिया विचार मंच तेलंगाना के अध्यक्ष तथा पूर्व न्यायाधीश ठाकुर गोपाल सिंह तथा डॉ राम मनोहर लोहिया रिसर्च फाऊंडेशन नई दिल्ली के अभिषेक रंजन सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप मंत्री ने किया। इस अवसर पर कल्याण जैन स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुनीलम् ने कहा कि कल्याण जैन की पहचान आर्थिक मामलों में सोचने समझने वाले नेता के रूप में थी और वह हर वर्ष बजट को लेकर चिंतित रहते थे तथा बजट के पहले और बाद में अपने सुझाव भी देते थे और देश भर के नेताओं से उम्मीद करते थे कि वह ऐसा बजट बनाएं ताकि गरीब, मजदूर और किसान का भला हो सके। अनुशासन के प्रति भी वे कठोर थे और इसी के चलते समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति के वर्षों अध्यक्ष रहे। डॉ. सुनीलम् ने

स्पिनी ने कार की खरीद-बिक्री को बेहतर बनाने जयपुर में लॉन्च किया स्पिनी पार्क

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान के उपभोक्ताओं के लिए कार की खरीद बिक्री के अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास में भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों के लिए अग्रणी फुल-स्टैक प्लेटफॉर्म स्पिनी ने अपने छठे स्पिनी पार्क का उद्घाटन किया। अजमेर रोड़, भांकरोटा, जयपुर में स्थित यह आधुनिक हब राजस्थान में कारों की खरीद-बिक्री के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा। 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैले स्पिनी पार्क में 500 से अधिक स्पिनी अश्योर्ड, बजट और मैक्स लक्ज़री कारें उपलब्ध हैं। यहाँ अपने सपनों की कार देखने, चुनने और टेस्ट ड्राइव लेने का मौका मिलेगा। कार खरीदना हर किसी के लिए अनूठा अनुभव होता है। हर स्पिनी पार्क को स्थानीय संस्कृति और स्थानीय लोगों की पंसद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया जाता है। जयपुर में भी हम उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों और महत्वाकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कारों की रेंज लेकर आए हैं। स्पेस के दायरे से आगे बढ़कर स्पिनी पार्क, कार की खरीद-बिक्री से जुड़े हर पहलु जैसे सेंटर में कार के नवीकरण के लिए सभी सुविधाओं से युक्त शीर्ष पायदान का पूर्ण स्वामित्व वाला इंटीग्रेटेड क्वालिटी सेंटर है। ऐसे में कारो

हरेला पर्व के अवसर पर सीआईआई-यूकॉस्ट का पर्यावरण शिखर सम्मेलन

चित्र
०. योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - हमारी संस्कृति हमें धरती माता, जल, वायु और पर्यावरण का सम्मान करना सिखाती है, यह बात सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष और एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने हरेला के अवसर पर आयोजित सीआईआई यूकॉस्ट 14वें पर्यावरण शिखर सम्मेलन में बोलते हुए कही। उन्होंने नीति आयोग SDG इंडेक्स में उत्तराखंड को शीर्ष स्थान प्राप्त होने पर राज्य सरकार को बधाई दी।  डॉ. धस्माना ने एसआरएचयू द्वारा की गई कई अनुकरणीय पहलों पर प्रकाश डाला, जिनमें जल संचयन, छत पर सौर स्थापना, ऊर्जा-बचत जनरेटर और हरित संचयन सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) शामिल हैं। उन्होंने साझा किया कि इन पहलों से न केवल वित्तीय लाभ मिलता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष और एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कनिष्क जैन ने कहा, "हमारा लक्ष्य उत्तराखंड में एक स्थायी व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है।" उन्होंने बताया कि स्थिरता और पर्यावरण पर सीआईआई उत्तराखंड पैनल ऊर्जा पर केंद्रित है। दक्षता, अपशिष्ट

द्वारका के पैसिफिक डी21 मॉल में हुआ कवि सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- द्वारका के पैसिफिक डी21 मॉल के स्टूडियो 21 में "कभी तेरी आरज़ू में..." नाम से एक कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। यह आयोजन गोपाल दास नीरज साहित्य समूह द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कवि डॉ. अर्जुन सिसोदिया ने हिस्सा लिया और अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। इस सम्मेलन में कई जाने-माने कवियों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. संजय जैन, अशोक 'आबशार', डॉ. नाथू लाल लोटवाड़ा, डॉ. सीमा वस्त, सीमा रंगा, रामेश्वर देव, गीता रायच, उर्वी उदल, सीरता जैन शामिल थे। जिसने करीब 100 काव्य उत्साही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बदलती दुनिया में प्रौद्योगिकी और एआई के महत्व पर जोर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, जनसंपर्क सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), जयपुर चैप्टर ने विश्व पीआर दिवस के अवसर पर युवाओं के लिए एक फोटो प्रतियोगिता की शुरुआत की, जिसमें उन्हें "हैंड शेक, हग करो और चरण स्पर्श" के थीम के माध्यम से भारतीय संस्कृति, लोकप्रिय रिवाज और परंपराओं को कैद करने और प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधी राजीव ने इस पहल का पोस्टर जारी किया और बदलती दुनिया में प्रौद्योगिकी और एआई के महत्व पर जोर देते हुए जनसंपर्क की भूमिका को रेखांकित किया। इस पहल को लोक संवाद संस्थान, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, निर्वाण विश्वविद्यालय, वैदिक पी.जी. महाविद्यालय, कम्युनिकेशन टुडे, और राजस्थान पत्रकार संघ के सहयोग से लॉन्च किया गया। पीआरएसआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष वीरेंद्र पारीक और सचिव मनीष हूजा ने बताया कि जनसंपर्क पेशेवर रणनीतिक संचार के माध्यम से ब्रांडों को आकार देने और निर्माण में गर्व महसूस करते हैं।  मनीष हूजा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है और प्रस्तुतियाँ 1

विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर सेमिनार : स्तन एवं मुंह के पुनःनिर्माण में तेजी से हो रही वृद्धि

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।   उपचार के पष्चात सामान्य जीवन की शुरूआत में प्लास्टिक सर्जरी प्रकिया अहम भूमिका निभा रहा है। सुपर माइक्रो सर्जरी की सहायता से स्तन पुनर्निर्माण, जबड़ा , जननांग पुनर्निर्माण से अंग ना सिर्फ पहले की तरह काम करने लगता है, रोगी को भी एक बार पूर्णता का अहसास भी दिलाता है। इससे दिखने वाली विकृति भी खत्म हो जाती है।  विष्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के मौके पर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के एडवांस्ड रिकंस्ट्रक्षन सेंटर के प्रमुख डॉ उमेश बंसल ने बताया कि अत्याधुनिक माइक्रो वेस्कुलर तकनीक के द्वारा कैंसर ग्रस्त हिस्से को निकालने के पष्चात हड्डी, चमड़ी एवं मासपेषियों को शरीर के दूसरे हिस्से से लेकर पुनःनिर्माण किया जाता है।  जिससे पेसेंट को कम से कम विकृति होती है तथा अंग के पहले की तरह कार्य करने की प्रकिया भी जल्द ही शुरू हो जाती है।प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा लोकली एडवांस्ड कैंसर का इलाज संभव हो सकता है। यहां एक साल में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की टीम ने सेंटर में 550 से अधिक पुनःनिर्माण सर्जरी करके रोगी के जीवन को पहले की तरह सामान्य करने में अहम भूमिका निभाई है। प्लास्टिक एंड रिक