संदेश

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने ब्रिटानिया के साथ लॉन्च किया महिला उद्यमिता प्रोग्राम

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली, महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रयास में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने महिला उद्यमिता प्रोग्राम का अनावरण किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को ज़रूरी कौशल, ज्ञान एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान कर उनके समक्ष उद्यमिता में आने वाली चुनौतियों को हल करना है। प्रोग्राम का लॉन्च कॉम्प्लीमेंटरी सेल्फ-लर्निंग बेसिक एंटरेप्रेन्योरशिप कोर्सेज़ के साथ हुआ, जो स्किल इंडिया डिजिटल हब पर कई भाषाओं में उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज़ को पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को उनके उद्यमिता कौशल एवं दक्षता के लिए एनएसडीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरेप्रेन्योरशिप एण्ड स्मॉल बिज़नेस डेवलपमेन्ट की ओर से को-ब्राण्डेड सर्टिफिकेट दिया जाएगा।  इस पहल का उद्देश्य देश भर की लगभग 25 लाख महिलाओं को सशक्त बनाना तथा ज़रूरी कौशल, जानकारी एवं संसाधन उपलब्ध कराना है। इस पहल का समापन एक ग्राण्ड फिनाले के साथ होगा, जहां टॉप 50 प्रतिभागी अपने बिज़नेस आइडियाज़ को जूरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनोवेशन एवं उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़

इंडिया-हाउस में लगा भारतीय एथलीटों का जमावड़ा, नीता अंबानी ने किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  पेरिस : पदक जीत कर भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। भारतीय खिलाड़ी बड़ी तादाद में डे ला विलेट पार्क में बने इंडिया हाउस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह, रोहन बोपन्ना, शरत कमल, मनिका बत्रा और अर्जुन बाबूता जैसे शीर्ष भारतीय एथलीटों को इंडिया हाउस में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों से मिलते हुए आईओसी सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने कहा, "ओलंपिक में पहली बार बने इंडिया हाउस में आपका स्वागत है! भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कई भारतीय खिलाड़ी यहां मौजूद हैं। आप में से हर एक ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दूसरा पदक जीतकर हमें गौरवान्वित करने वाले मनु भाकर और सरबजोत सिंह को विशेष धन्यवाद।   खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक भारतीय टीका लगा कर किया गया। नीता अंबानी ने सभी खिलाड़ियों के प्रयासों और दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभार जताया। ओलंपिक आंदोलन का समर्थन करने के लिए इंडिया हाउस में डिजिटल ज्योति भी जलाई गई।

जीत के बाद सरबजोत ने इंडिया हाउस में चखे गोलगप्पे और डोसा

चित्र
० आशा पटेल ०  पेरिस - ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीत के बाद 'इंडिया हाउस' में गोलगप्पे, भेल और डोसा का आनंद लिया। सिंह और मनु भाकर ने दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर भारत को ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।  रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने पदक विजेताओं का स्वागत किया, तो वहीं खिलाड़ियों ने 'इंडिया हाउस' में घर का खाना पाकर अपनी खुशी जाहिर की।  रिलायंस फाउंडेशन ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी रखने वाले भारत के खिलाड़ियों के लिए ‘इंडिया हाउस’ बनाया है, जो भारतीय वास्तुकला और व्यंजनों को प्रदर्शित करता है।  खिलाड़ियों ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गीत पर भी डांस किया। 'इंडिया हाउस' ने खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल और भारतीय संस्कृति का अनुभव कराया। 

Delhi Mohan Garden Candle March उत्तराखंड के शहीद वीरों को श्रद्धांजलि द...

चित्र

उत्तराखंड के शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : दिल्ली की विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उत्तराखंड के शहीद वीर सपूतों जो जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मोहन गार्डन में *लाल फॉर्म से शुरू होकर **पितृ स्थल*तक कैंडल मार्च निकालकर इन वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि देने के लिए लगभग ढ़ाई से तीन किलोमीटर लम्बा मार्च निकाला। इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली की सांसद कंवलजीत सहरावत, विधायक, निगम पार्षद और बी जे पी के प्रदेश सचिव ने भी श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और शहीद जवानों की शहादत को याद किया।  गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी) दिल्ली के प्रतिनिधि के तौर पर जय लाल नवानी, कार्यकारी उपाध्यक्ष कैंडल मार्च में शामिल हुए और उत्तराखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोहन गार्डन क्षेत्र से श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने वालों में मंगल सिंह रावत,संजय सिंह रावत (संजय ज्वैलर्स), रमेश नेगी, हरेंद्र सिंह रावत,दीन दयाल, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह कठैत,मदन फौजी (बी जे पी मंडल अध्यक्ष),पंकज असवाल एवं विनोद नेगी के अत

विधान सभा अध्यक्ष ने किया नज़र फोटो एग्जिबिशन पोस्टर का विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर होने वाली 'नजर फोटो एग्जिबिशन' के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे। पोस्टर का विमोचन करते हुए देवनानी ने आयोजकों को शुभकामनाएं दी। ​एग्जिबिशन के आयोजक फोटो जर्नलिस्ट संजय कुमावत ने देवनानी को बताया कि यह एक अनोखी प्रदर्शनी है,  जिसमें 12 वर्ष के किशोर से लेकर 95 वर्ष के व्यक्ति भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 23 से 25 अगस्त तक यह प्रदर्शनी जवाहर कला केंद्र में आयोजित होगी। इसमें 300 से अधिक तस्वीरों का प्रदर्शन किया जाएगा। ​पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधान सभा के उप निदेशक (जनसम्पर्क) डॉ. लोकेश चन्‍द्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद पालावत, मोहन शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट मनोज श्रेष्ठ, सत्येंद्र सिंह और दिनेश भारद्वाज मौजूद रहे।

बेटियों की शिक्षा के समर्थन में जुटी क्राई संस्था ने जगमगाया पिंक सिटी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, जयपुर के मशहूर ऐतिहासिक स्थल पीले रंग की रोशनी से जगमगाएंगे । यह कार्यक्रम चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) संस्था द्वारा "पूरी पढ़ाई देश की भलाई "अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 20 और 21 जुलाई को, हवा महल, अल्बर्ट हॉल और जंतर मंतर पीली रोशनी से सजाए जा रहे हैं । बता दें यह पीला रंग क्राई संस्था का प्रतीक है। क्राई का यह अभिनव कार्यक्रम पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग (राजस्थान सरकार) के सहयोग से किया जा रहा है। इसका मकसद बेटियों की शिक्षा पर ध्यान आकर्षित करना है। यह क्राई के सात हफ्ते लंबे अभियान का हिस्सा है। क्राई का यह राष्ट्रीय अभियान 24 जून को शुरू किया गया था। हाल के आंकड़े बताते हैं कि भारत में सिर्फ पांच में से तीन लड़कियां ही 12वीं तक पढ़ाई पूरी कर पाती हैं। गरीबी, रीति-रिवाज और स्कूलों की कमी जैसी समस्याएं लड़कियों की पढ़ाई में बाधा डालती हैं। क्राई की क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) और कार्यक्रम विभाग की निदेशक सोहा मोइत्रा ने कहा कि, "बेटियों का 12वीं तक पढ़ना