संदेश

Farmer Crisis किसानों की समस्याओं का हल नहीं,देश भर में होगा आंदोलन

चित्र

बालीगंज 21पल्ली की ' खूंटी पूजा' सदियों पुरानी पारंपरिक शरद ऋतु अनुष्ठान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   कोलकाता : कोलकाता में दुर्गा पूजा बालीगंज 21 पल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति का पर्याय है। यह खूंटी पूजा एक सदियों पुरानी पारंपरिक शरद ऋतु अनुष्ठान है जो दुर्गा पूजा के आगमन का प्रतीक है। यह "काठामो" या लकड़ी के फ्रेम वाले दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना से पहले की जाने वाली एक पारंपरिक पूजा है। इस वर्ष देवी दुर्गा के आशीर्वाद से, बालीगंज 21 पल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति, की खूंटी पूजा, उनके पूजा, पंडाल में 4 अगस्त 2024 के शुभ दिन पर आयोजित की गयी। दिन का समापन शानदार ढंग से हुआ जब मिरांडा हाउस के युवा छात्र "अंबानी परिवार" के सदस्यों के रूप में तैयार हुए और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। “दुर्गा पूजा कोलकाता के हर व्यक्ति के दिल के बहुतही करीब का एक त्योहार है। मां के आगमन का जश्न मनाने का खूंटी पूजा से बेहतर कोई तरीका नहीं हो सकता. मिरांडा हाउस की कोऑर्डिनेटर शुब्बी टंडन ने कहा कि आज के बच्चों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने का अद्भुत अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजनों से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का खूबसूरत मंच मिलता है।

GST के उच्च अधिकारियों के साथ हुआ व्यापारियों का संवाद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने सदस्यों एवं आम व्यापारीगणों के हितार्थ GST की समस्याओं एव उनके प्रस्तावित समाधान पर एक इंटरएक्टिव (संवाद) सत्र का आयोजन राजस्थान चैम्बर भवन में किया। इस के मुख्य अतिथि स्पेशल सेक्रेटी तथा सदस्य CBIC शशांक प्रिया के साथ ही सत्र में मुख्य आयुक्त, CGST, जयपुर। महेन्द्र रंगा और प्रधान आयुक्त, CGST, जयपुर सी. के. जैन विशिष्ट अतिथि रहे।  संबोधित करते हुए राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि GST भारत का अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है तथा इससे व्यापारियों को पुरानी कर प्रणाली की अपेक्षा काफी लाभ हुआ है। एक राष्ट्र एक कर की अवधारणा साकार हुई है। उन्होंने कहा कि GST की दरों को तर्क संगत बनाया जाना चाहिए। 4 स्लैब के स्थान पर तीन कर स्लैब 5 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और 40 प्रतिशत रखी जानी चाहिए तथा पेट्रोल व डीजल को भी GST के दायरे में लाया जाना चाहिए।  साथ ही जीवन बीमा प्रीमियम या मेडिक्लेम पर लगने वाले ळैज् को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित जनसामान्य को चैम्बर

हरियाली तीज पर राजस्थान प्रदेशवासी लगाएंगे 2 करोड़ पौधे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हरियाली तीज के अवसर पर इस बार पूरे प्रदेश में 'हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत लगभग 2 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। प्रदेश की पहाड़ियों, चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यालयों, अमृत सरोवर, जल स्रोतों के किनारे पौधारोपण कर प्रदेश को हरा-भरा बनाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी 50 जिलों की तैयारियों और माइक्रो प्लानिंग को लेकर समीक्षा की गई।  अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव आशुतोष ए टी पेडणेकर,स्कूल शिक्षा शासन सचिव कृष्ण कुणाल, पंचायती राज शासन सचिव रवि जैन,आयुक्त स्कूल शिक्षा अविचल चतुर्वेदी,आयुक्त ईजीएस श्रीमती टीना डाबी ने प्रत्येक स्तर पर की जा रही तैयारियों को सुनिश्चित किया। सभी जिला कलेक्टरों ने वृहत् स्तर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। अभय कुमार ने कहा कि जो पौधे लगाए जाएं, उन्हें बचाना भी जरूरी है। उन्होंने लगाए जा रहे सभी पौधों की जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पौधों की जानकारी हरियालो राजस्थान ऐप और

सर्व सेवा संघ पर नाजायज़ कब्जा एवं ध्वस्तीकरण के खिलाफ़ जंतर मंतर पर हुआ सत्याग्रह

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। वाराणसी एवं रेल प्रशासन ने एक वर्ष पूर्व वाराणसी के राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ परिसर पर नाजायज़ कब्जा करके भवनों के ध्वस्त कर दिया गया था. उसके खिलाफ़ चले लम्बे जनान्दोलन के बाद एक बार फिर विरासत को बचाने की आवाज़ बुलन्द की गई. इसके लिए सर्व सेवा संघ और लोक पुननिर्माण अभियान द्वारा दिल्ली स्थित जन्तर-मन्तर पर एक विशाल ध्यानाकर्षण सत्याग्रह का आयोजन किया गया. 'सच का साथ देने के लिए साथ आयें' - इस प्रेरक अपील के साथ आयोजित इस ध्यानाकर्षण सत्याग्रह में राजनीतिक व जन संगठनों के कई जाने-माने प्रतिनिधियों, गांधीजनों और बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना समर्थन दिया. आगन्तुकों ने सरकार के अनैतिक रुख और स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई संविधान विरोधी विध्वंसक कार्रवाई की भर्त्सना की. आयोजकों द्वारा राष्ट्रपति के नाम लिखे ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि विशेष न्यायिक समिति गठित कर प्रकरण में प्रशासनिक कार्रवाई और शासकीय रवैये की यथाशीघ्र व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए. दोषियों को दण्डित किया जाये. परिसर को वापस लौटाया जाये. हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाय

बीकानेर हाउस में शुरू हुआ तीज उत्सव और रूडा क्रॉफ्ट मेला

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। राजस्थानी तीज उत्सव 2024 में संस्कृति, परंपरा और शिल्प कौशल का भव्य आयोजन नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ शुरू हुआ। यह आयोजन एक सप्ताह तक चलने वाले रूडा क्रॉफ्ट मेले की शुरुआत है। 11 अगस्त तक चलने वाले इस मेले में राजस्थान की उत्कृष्ट कला और शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा। तीज उत्सव में पारंपरिक संगीत, नृत्य और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने वाले प्रदर्शन शामिल रहेंगे। इस संध्या में विशिष्ट अतिथियों और कलाकारों ने अपनी उपस्थिति और प्रदर्शन से उत्सव के माहौल को और बेहतर बना दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत ने कहा कि रूडा क्रॉफ्ट मेला केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि राजस्थान के शिल्पकारों के कौशल और रचनात्मकता का उत्सव है। यह उन्हें एक व्यापक दर्शकों तक पहुंचने और आजीविका को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राजस्थान की सुंदरता और विविधता का अनुभव करने के लिए बीकानेर हाउस में आमंत्रित करते हैं। प्रमुख आवासीय आयुक्त आलोक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि त

सारस्वत महिला मंडल जयपुर की ओर से तीज महोत्सव 2024 का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सारस्वत महिला मंडल जयपुर की ओर से तीज महोत्सव 2024 का आयोजन होटल पॉम स्टे में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब 60 महिलाएं एक मंच पर आई और अपना हिडन टैलेंट शोकेस किया। महिलाओं ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनी सोलह सिंगार में डांस , रैंप वॉक टैलेंट राउंड तीज स्पेशल हाउजी सावन के थीम पर आधारित बॉलीवुड गाने व लोक नृत्य भी किये गये ।   तीज माता की पूजा की गई। डॉक्टर सरीना कालिया ने तीज का महत्व बतलाया। फिर सावन पर आधारित स्पेशल हाउजी खेली गई । एंकर राखी ने ग्रीन चीजों वाला गेम खिलाया गया व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। एडिशनल एसपी ममता सारस्वत राजस्थान पुलिस अकादमी, शास्त्रीनगर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। फैशन शॉ के अतिथि व निर्णायक के तौर पर समाजसेवी ममता शर्मा, आयुषी शेखावत ने शिरकत की।  महिला मंडल की अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने कहा कि तीज कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति को बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए तीज उत्सव मनाया गया। और अपने पुराने रीति रिवाज को बरकरार रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर राजस्था